Question :

ई. पू. छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रात्मक व्यवस्था कहां थी?


A) वैशाली
B) एथेन्स
C) स्पार्य
D) पाटलिपुत्र

Answer : A

Description :


ई. पू. छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रात्मक व्यवस्था वैशाली में थी। यह वज्जिसंघ के लिच्छवि गणराज्य की राजधानी थी और बुद्ध के समय यह सबसे शक्तिशाली गणराज्य था। महात्मा बुद्ध ने यहाँ पर अनेक उपदेश दिये थे। मगध के हर्यक वंश के शासक अजातशत्रु ने इस राज्य को मगध में मिला लिया था।


Related Questions - 1


बिहार में नन्द वंश की स्थापना किसने की थी?


A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण
C) घनानंद
D) नागदशक

View Answer

Related Questions - 2


सन् 1956 में भारत राज्य पुनर्गठन के समय पुराने बिहार का कौन-सा जिला पश्चिम बंगाल में शामिल किया गया था?


A) किशनगंज
B) रानीगंज
C) मानभूम
D) साहेबगंज

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में चालू परती भूमि है-


A) 6.48 लाख हेक्टेयर
B) 9.42 लाख हेक्टेयर
C) 18.42 लाख हेक्टेयर
D) 8.48 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में जूट के कारखाने कहाँ स्थापित है?


A) पूर्णिया
B) दरभंगा
C) कटिहार
D) उपर्युक्त सभी जगह

View Answer

Related Questions - 5


हर्षवर्धन ने किसे मगध के क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि बनाया था ?


A) दामोदरगुप्त
B) आदित्य सेन
C) जीवितगुप्त
D) माधवगुप्त

View Answer