Question :

सर्वाधिक औसत वर्षा वाला क्षेत्र किशनगंज बिहार के किस प्रादेशिक प्रदेश में पड़ता है?


A) उत्तर-पश्चिमी गिरिपद प्रदेश
B) उत्तर-पूर्व मैदानी भाग
C) गंगा का मध्य प्रदेश
D) दक्षिण-पश्चिम मैदानी भाग

Answer : B

Description :


किशनगंज जहाँ सर्वाधिक औसत वार्षिक वर्षा होती है बिहार के उत्तर-पूर्व मैदानी भाग में स्थित है।


Related Questions - 1


बिहार में पटना स्थित मगध स्टॉक एक्सचेंज का क्या कार्य है।


A) यह प्राथमिक शेयर बाजार है
B) यह द्वितीयक पूँजी बाजार हैं जहाँ धारित शेयर एवं अन्य प्रपत्रों की क्रय बिक्री होती है।
C) यह बंबई स्टॉक एक्सचेंज की शाखा है।
D) यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित निवेश संस्थान है।

View Answer

Related Questions - 2


प्लासी के युद्ध (1757) के उपरांत बिहार का उपनवाब कौन बना था ?


A) मीरन
B) मीर जाफर
C) शुज्जात खां
D) मीरकासिम

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन संस्थान प्राथमिक शिक्षा से जुड़ा है?


A) बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक निगम
B) बिहार शिक्षा परियोजना
C) राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण पर्षद (SCERT)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


2001-2011 के बीच बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर रही-


A) 25.42%
B) 26.34%
C) 23.54%
D) 25.34%

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के सबसे कम प्रति व्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद वाले चार जिले का क्रम (बढ़ते क्रम या आरोही क्रम में) कौन-सा है?


A) अरवल-शिवहर-गोपालगंज-अररिया
B) सीतामढ़ी-शिवहर-अरवल-अररिया
C) अररिया-शिवहर-अरवल-सीतामढ़ी
D) शिवहर-अररिया-जमुई-अरवल

View Answer