Question :

बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसम्बंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल)

 (A) गंधक  (1) मुंगेर
 (B) शोरा  (2) गोपालगंज
 (C) क्वार्ट्ज  (3) भागलपुर
 (D) सीसा  (4) बांका

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 1 2 4 3
C) 2 1 3 4
D) 2 1 4 3

Answer : B

Description :


सूची-। सूची-।।
 गंधक  मुंगेर
 शोरा  गोपालगंज
 क्वाटर्ज  बांका
 सीसा  भागलपुर

Related Questions - 1


बिहार सरकार ने राज्य में किस शहर में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की शाखा खोलने के लिए जमीन आवंटित किया है?


A) किशनगंज
B) सुपौल
C) पटना
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 2


राज्य की मुख्य नकदी फसल कौन सी है?


A) चाय
B) रबड़
C) गन्ना
D) नारियल और कॉफी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में किऊन नदी जो खमरडीहा (हजारीबाग) के निकट से निकलती है, इसमें धाराएँ सम्माहित होती है-


A) फल्गु की
B) पंचाने की
C) सकरी की
D) इनमें सभी की

View Answer

Related Questions - 4


घाघरा नदी नेपाल से निकलकर बिहार के किस जिले में प्रवेश करती है?


A) सारण
B) भोजपुर
C) गोपालगंज
D) पश्चिमी चम्पारण

View Answer

Related Questions - 5


किस यात्री ने पटना को मुगल साम्राज्य का दूसरा सबसे बड़ा नगर तथा उत्तरी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक केन्द्र बताया है?


A) रॉल्फ फिच
B) पीटरमुंडी
C) जॉन मार्शल
D) टैवर्नियर

View Answer