Question :

बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसम्बंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल)

 (A) गंधक  (1) मुंगेर
 (B) शोरा  (2) गोपालगंज
 (C) क्वार्ट्ज  (3) भागलपुर
 (D) सीसा  (4) बांका

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 1 2 4 3
C) 2 1 3 4
D) 2 1 4 3

Answer : B

Description :


सूची-। सूची-।।
 गंधक  मुंगेर
 शोरा  गोपालगंज
 क्वाटर्ज  बांका
 सीसा  भागलपुर

Related Questions - 1


बिहार के उस क्षेत्र की पहचान कीजिए, जहाँ संथालों ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा की थी?


A) मुंगेर-भागलपुर
B) भागलपुर-राजमहल
C) गया-मुंगेर
D) शाहाबाद-गया

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में पहली गैर कांग्रेसी सरकार का गठन कब हुआ था?


A) 1988 में
B) 1974 में
C) 1976 में
D) 1967 में

View Answer

Related Questions - 3


जयप्रकश नारायण की पत्नी का नाम क्या था?


A) प्रभावती देवी
B) सरिता देवी
C) रामप्यारी देवी
D) भागवती देवी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में औद्योगिकीकरण या औद्योगिक विकास नहीं होने के क्या कारण हैं?


A) अपर्याप्त अधिसंरचना
B) निवेश के प्रति उदासीनता
C) सहयोग प्रदाता संस्थाओं की रुग्नता
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के कौन-कौन से व्यक्ति है जो भारत सरकार के रेल मंत्री रह चुके हैं?


A) ललित नारायण मिश्र, राम विलास पासवान, लालू प्रसाद, जगजीवन राम
B) राम विलास पासवान, नीतिश कुमार, लालू प्रसाद, जार्ज फर्नाडीस
C) केवल (2) सत्य है
D) (1) एवं (2) दोनों सत्य है

View Answer