बिहार में किसान सभा के संस्थापक कौन थे?
A) स्वामी सहजानन्द
B) स्वामी श्रद्धानन्द
C) स्वामी नागार्जुन
D) स्वामी विद्यानन्द
Answer : A
Description :
बिहार में किसानों को एकत्र करने की एवं इन किसानों की कठिनाइयों का निराकरण करने के उद्देश्य से मुंगेर सन् 1922-23 ई. में किसान सभा का गठन शाह मुहम्मद जुबैर एवं श्री कृष्ण सिंह द्वारा आयोजित किया गया था। लेकिन किसान आंदोलन को नया रूप स्वामी सहजानंद सरस्वती ने दिया। 4 मार्च 1928 को सहजानंद सरस्वती ने औपचारिक ढंग से इस आंदोलन की नींव रखी। सन् 1929 ई. में इस सभा की गतिविधि काफी विस्तृत रूप से आरंभ हुई।
Related Questions - 1
किस पर तिरहुत षड्यंत्र केस का मुकदमा चला था?
A) योगेन्द्र शुक्ल
B) बंकिमचंद्र मित्र
C) योगेन्द्र सिन्हा
D) सचिन सान्याल
Related Questions - 2
बिहार प्रदेश में बलथर मिट्टी का विस्तार क्षेत्र है-
A) गंगा के दक्षिण में पश्चिम-पूर्व में
B) गंगा के दक्षिण-पश्चिम में
C) गंगा के मध्य में
D) गंगा के उत्तर-पूर्व में
Related Questions - 3
भोजपुरी भाषा बोलने वाले प्रमुख जिलों में कौन-सा जिला शामिल नहीं हैं?
A) आरा
B) सारण
C) पू. चम्पारण
D) पटना
Related Questions - 4
अजातशुत्र ने किस राज्य के साथ युद्ध में प्रथम बार 'रथमूसल' तथा 'महाशिला-कण्टक' नामक हथियारों का प्रयोग किया ?
A) अंग
B) कौशल
C) लिच्छवी
D) मगध
Related Questions - 5
पटना संग्रहालय की सर्वाधिक चर्चित निधि कौन है?
A) शिव की मूर्ति
B) बुद्ध की मूर्ति
C) दीदारगंज की चांवर धारिणी यक्षिणी
D) जैन मूर्ति