Question :

बिहार में किसान सभा के संस्थापक कौन थे?


A) स्वामी सहजानन्द
B) स्वामी श्रद्धानन्द
C) स्वामी नागार्जुन
D) स्वामी विद्यानन्द

Answer : A

Description :


बिहार में किसानों को एकत्र करने की एवं इन किसानों की कठिनाइयों का निराकरण करने के उद्देश्य से मुंगेर सन् 1922-23 ई. में किसान सभा का गठन शाह मुहम्मद जुबैर एवं श्री कृष्ण सिंह द्वारा आयोजित किया गया था। लेकिन किसान आंदोलन को नया रूप स्वामी सहजानंद सरस्वती ने दिया। 4 मार्च 1928 को सहजानंद सरस्वती ने औपचारिक ढंग से इस आंदोलन की नींव रखी। सन् 1929 ई. में इस सभा की गतिविधि काफी विस्तृत रूप से आरंभ हुई।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है


A) बिम्बिसार - हर्यक वंश
B) महापद्मनन्द - मौर्यवंश
C) कालाशोक - शिशुनाग वंश
D) घनानंद - नन्दवंश

View Answer

Related Questions - 2


गया के कांग्रेस अधिवेशन में सबसे प्रमुख प्रश्न क्या था?


A) नमक सत्याग्रह
B) व्यक्तिगत सत्याग्रह
C) सांप्रदायिक समस्या
D) विधानपरिषद् में प्रवेश

View Answer

Related Questions - 3


हर्यक वंश का अंतिम शासक कौन था ?


A) उदयिन
B) नागदशक
C) अनिरुद्ध
D) अजातशत्रु

View Answer

Related Questions - 4


खुदीराम बोस को कब फाँसी दी गई थी?


A) 5 अगस्त, 1907
B) 8 अगस्त, 1908
C) 9 अगस्त, 1909
D) 6 अगस्त, 1908

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस जिले में अभ्रक पाया जाता है?


A) नवादा
B) गया
C) जमुई
D) उपरोक्त सभी

View Answer