Question :

बिहार में किसान सभा के संस्थापक कौन थे?


A) स्वामी सहजानन्द
B) स्वामी श्रद्धानन्द
C) स्वामी नागार्जुन
D) स्वामी विद्यानन्द

Answer : A

Description :


बिहार में किसानों को एकत्र करने की एवं इन किसानों की कठिनाइयों का निराकरण करने के उद्देश्य से मुंगेर सन् 1922-23 ई. में किसान सभा का गठन शाह मुहम्मद जुबैर एवं श्री कृष्ण सिंह द्वारा आयोजित किया गया था। लेकिन किसान आंदोलन को नया रूप स्वामी सहजानंद सरस्वती ने दिया। 4 मार्च 1928 को सहजानंद सरस्वती ने औपचारिक ढंग से इस आंदोलन की नींव रखी। सन् 1929 ई. में इस सभा की गतिविधि काफी विस्तृत रूप से आरंभ हुई।


Related Questions - 1


किसी राज्य में विधान परिषद् की संरचना अथवा विघटन किया जा सकता है-


A) उस राज्य की विधानसभा द्वारा
B) संसद द्वारा
C) संसद द्वारा, राज्यसभा की अनुशंसा पर
D) राष्ट्रपति द्वारा, राज्यसभा की अनुशंसा पर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सदाकत आश्रम कहाँ स्थित है?


A) पटना
B) वैशाली
C) गया
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल है उसका उत्तर दें।

 

      सूची-।                                          सूची-।।

(प्रमंडल का नाम)                           (जिलों की संख्या)


A) तिरहुत 6
B) मगध 5
C) कोसी 3
D) मुंगेर 5

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सुरक्षित (संरक्षित) वन कुल वन क्षेत्र का कितना प्रतिशत है?


A) 82%
B) 87%
C) 89%
D) 91%

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में निर्माणाधीन रेलवे कोच फैक्ट्री कहाँ स्थित है?


A) हरनौत में
B) भागलपुर में
C) राजगीर में
D) रोहतास में

View Answer