बिहार में किसान सभा के संस्थापक कौन थे?
A) स्वामी सहजानन्द
B) स्वामी श्रद्धानन्द
C) स्वामी नागार्जुन
D) स्वामी विद्यानन्द
Answer : A
Description :
बिहार में किसानों को एकत्र करने की एवं इन किसानों की कठिनाइयों का निराकरण करने के उद्देश्य से मुंगेर सन् 1922-23 ई. में किसान सभा का गठन शाह मुहम्मद जुबैर एवं श्री कृष्ण सिंह द्वारा आयोजित किया गया था। लेकिन किसान आंदोलन को नया रूप स्वामी सहजानंद सरस्वती ने दिया। 4 मार्च 1928 को सहजानंद सरस्वती ने औपचारिक ढंग से इस आंदोलन की नींव रखी। सन् 1929 ई. में इस सभा की गतिविधि काफी विस्तृत रूप से आरंभ हुई।
Related Questions - 1
सूची-। को सूची-।। से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल है उसका उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) तिरहुत 6
B) मगध 5
C) कोसी 3
D) मुंगेर 5
Related Questions - 2
बिहार राज्य के किस जिले में फलों का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
A) वैशाली
B) सारण
C) भागलपुर
D) मुजफ्फरपुर
Related Questions - 3
बिहार में आदिमानव के उपस्थिति के आरंभिक साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुई है?
A) चंपारण एवं मुजफ्फरपुर से
B) मुंगेर एवं नालंदा से
C) गया एवं सारण से
D) चंपारण एवं मुंगेर से
Related Questions - 4
सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए-
सूची-। (बिहार के प्रमुख) |
सूची-।। (खेल) |
A. हेमन ट्रॉफी | 1. क्रिकेट |
B. कजन्स कप | 2. हॉकी |
C. अनुग्रह नारायण शील्ड | 3. फुटबॉल |
D. रवि मेहता शील्ड | 4. वॉलीबॉल |
कूटः A B C D
A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1
Related Questions - 5
बिहार राज्य में बहुचर्चित ‘गंगाजल’ की घटना कब घटी थी?
A) 1980 में
B) 1981 में
C) 1982 में
D) 1983 में