Question :
A) बिहार शरीफ (ओदंतपुरी)
B) अजीमाबाद
C) गया
D) मुंगेर
Answer : A
बख्तियार खिलजी की बिहार में पहली महत्वपूर्ण विजय कहाँ की थी?
A) बिहार शरीफ (ओदंतपुरी)
B) अजीमाबाद
C) गया
D) मुंगेर
Answer : A
Description :
1197-98 ई. के पश्चात् बख्तियार खिलजी ने मगध के क्षेत्र में प्रथम आक्रमण किया एवं उसे लूटा। कुतुबद्दीन ऐबक ने उसे अन्य स्थानों पर भी आक्रमण की अनुमति दी। इसके पश्चात् बख्तियार ने आधुनिक बिहार शरीफ पर आक्रमण किया। उसने बिहारशरीफ पर विजय 1198 में प्राप्त की थी। बख्तियार पुर नामक शहर की स्थापना बख्तियार खिलजी ने करवाया।
Related Questions - 1
मगध के किस परवर्तीगुप्त शासक ने मौखरी शासक को पराजित किया था ?
A) कृष्णगुप्त
B) कुमारगुप्त-III
C) दामोदर गुप्त
D) माधवगुप्त
Related Questions - 2
उत्तरी बिहार के विस्तृत मैदान की सबसे पूर्वी नदी जो गंगा में मिलती है?
A) बागमती
B) कमला
C) सरयू
D) महानंदा
Related Questions - 3
निम्नलिखित राज्यों में कहाँ विधान परिषद् है?
A) केरल
B) हिमाचल प्रदेश
C) राजस्थान
D) बिहार
Related Questions - 4
प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?
A) जैन धर्म ग्रंथों का अंतिम रुप में संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों काप्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
महावीर के जन्म स्थल कुण्डग्राम बिहार के किस जिले में स्थित है?
A) मुजफ्फरपुर
B) वैशाली
C) दरभंगा
D) पूर्वी चंपारण