Question :
A) बिहार शरीफ (ओदंतपुरी)
B) अजीमाबाद
C) गया
D) मुंगेर
Answer : A
बख्तियार खिलजी की बिहार में पहली महत्वपूर्ण विजय कहाँ की थी?
A) बिहार शरीफ (ओदंतपुरी)
B) अजीमाबाद
C) गया
D) मुंगेर
Answer : A
Description :
1197-98 ई. के पश्चात् बख्तियार खिलजी ने मगध के क्षेत्र में प्रथम आक्रमण किया एवं उसे लूटा। कुतुबद्दीन ऐबक ने उसे अन्य स्थानों पर भी आक्रमण की अनुमति दी। इसके पश्चात् बख्तियार ने आधुनिक बिहार शरीफ पर आक्रमण किया। उसने बिहारशरीफ पर विजय 1198 में प्राप्त की थी। बख्तियार पुर नामक शहर की स्थापना बख्तियार खिलजी ने करवाया।
Related Questions - 1
पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति आयोजित कब हुई थी?
A) 251 ई. पू.
B) 273 ई. पू.
C) 321 ई. पू.
D) 147 ई. पू.
Related Questions - 2
बिहार में चीनी मिलों की सर्वाधिक संख्या किस भाग में?
A) उत्तर-पूर्वी
B) दक्षिणी-पश्चिम
C) उत्तर-पश्चिम
D) मध्यवर्ती मैदानी
Related Questions - 3
सामेश्वर श्रेणी नेपाल के साथ कितनी कि.मी. लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का निर्माण करती है?
A) लगभग 40 किमीᵒ
B) लगभग 74 किमीᵒ
C) लगभग 50 किमीᵒ
D) लगभग 85 किमीᵒ
Related Questions - 4
बिहार में चीनी उद्योग प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत निजी क्षेत्र में स्थापित क्षमता को मंजूरी दी गई है-
A) 4500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
B) 2500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
C) 3000 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
D) 3500 टीᵒ सीᵒ डीᵒ पेराई क्षमता
Related Questions - 5
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की स्थापना एक कंपनी के रुप में कब हुआ था?
A) 1980 में
B) 1931 में
C) 1960 में
D) 1975 में