Question :

बिहार विद्यापीठ के प्रथम कुलाधिपति कब थे?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) मजहरुल हक
D) सच्चिदानंद सिन्हा

Answer : C

Description :


बिहार राष्ट्रीय महाविद्यालय की स्थापना 5 जनवरी, 1921 ई. को हुई, जबकि इसका उद्घाटन महात्मा गांधी ने 6 फरवरी, 1921 ई. को किया। इसीदिन ही बिहार विद्यापीठ का भी उद्घाटन हुआ। राष्ट्रीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र प्रसाद थे जबकि विद्यापीठ के कुलाधिपति मजहरुल हक और कुलपति ब्रजकिशोर प्रसाद बने।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 11 अगस्त, 1942 को सचिवालय के समीप झंडा फहाराने के क्रम में सात छात्रों की मौत पुलिस की गोली से हो गई थी। इन छात्रों की जुलूस पर गोली चलाने का आदेश किस न्यायाधीश ने दिया था?


A) एम. जी. हैलेट ने
B) डब्लू. जी. आर्चर ने
C) टॉमस रम्बोल्ड
D) डब्लू. एच. फ्रूप्स ने

View Answer

Related Questions - 2


मगध की प्रथम राजधानी कौन-सी थी।


A) पाटलिपुत्र
B) वैशाली
C) गिरिव्रज (राजगृह)
D) चम्पा

View Answer

Related Questions - 3


'मैं जहाँ भी हूँ, जगदीशपुर वहीं है।" यह किसने कहा था?


A) अमर सिंह
B) झाँसी की रानी
C) कुँवर सिंह
D) जनरल लॉयड

View Answer

Related Questions - 4


अविभाजित बिहार में सर्वप्रथम किस आधुनिक उद्योग की स्थापना हुई?


A) जूट
B) रसायन
C) तेल शोधन
D) लोहा एवं इस्पात

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का गवर्नर हातिम खाँ किस शासक का पुत्र था ?


A) फिरोजशाह तुगलक
B) बलबन
C) जहाँगीर
D) मुहम्मदशाह

View Answer