Question :

गांधीजी भारतीय राजनीति में किस आंदोलन से प्रवेश किया था?


A) चम्पारण
B) खेड़ा
C) असहयोग
D) रॉलेट ऐक्ट

Answer : A

Description :


चम्पारण सत्याग्रह का बिहार के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है, इसके माध्यम से गांधीजी ने न केवल भारत में अपने पहले अहिंसात्मक आंदोलन के  प्रयोग को सफल बनाया बल्कि बिहार के किसानों को भी सदियों के अत्याचार से मुक्त करवाया।


Related Questions - 1


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पुरस्कार मिले हैं?-


A) एन. डी. टी. वी. पॉलिटिशियन ऑफ द इयर 2009
B) इंडियन ऑफ द इयर 2008
C) बिजनेस रिफार्मर द इयर 2009
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मगध राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?


A) बिम्बिसार
B) महापद्मनंद
C) अशोक
D) शिशुनाग

View Answer

Related Questions - 3


नंद वंश का अंतिम शासक कौन था?


A) महापद्मनंद
B) मुण्ड
C) घनानंद
D) कालाशोक

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसम्बंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल)

 (A) गंधक  (1) मुंगेर
 (B) शोरा  (2) गोपालगंज
 (C) क्वार्ट्ज  (3) भागलपुर
 (D) सीसा  (4) बांका

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 1 2 4 3
C) 2 1 3 4
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य के किस जिले में फलों का सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) वैशाली
B) सारण
C) भागलपुर
D) मुजफ्फरपुर

View Answer