Question :

बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों का आगमन कब हुआ था ?


A) ऋग्वैदिक काल में
B) महाजनपद काल में
C) उत्तर वैदिक काल में
D) गुप्त काल में

Answer : C

Description :


भारत में आर्यों का आगमन ऋग्वैदिक काल में ही हो गया था। भारत में आर्यों की जानकारी ऋग्वेद से मिलती है, जो हिन्द-यूरोपीय भाषाओं का सबसे पुराना ग्रंथ है। उत्तर वैदिक काल के अंत में 600 ई. पू. के आस-पास आर्यों का विस्तार बिहार सहित पूर्वी भारत में हुआ। यहाँ इन्हें ऐसे लोगों से सम्पर्क हुआ जो ताँबे के औजारों और काले-व-लाल मृदभांडों का प्रयोग करते थे।


Related Questions - 1


बूढ़ी गंडक किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) मोतिहारी के निकट
B) हाजीपुर के निकट
C) मुजफ्फरपुर के निकट
D) मुंगेर के उत्तर में

View Answer

Related Questions - 2


मगध की आरंभिक राजधानी कहाँ थी?


A) राजगीर
B) पाटलिग्राम
C) पाटलीपुत्र
D) चम्पा

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार में पुरुष साक्षरता दर है-


A) 54.3%
B) 73.39%
C) 67.9%
D) 52.5%

View Answer

Related Questions - 4


खान जमान खाँ के बाद निम्नलिखित में से कौन बिहार का सूबेदार बना ?


A) नुसरतयार खाँ
B) फखरुद्दौला खाँ
C) अलीवर्दी खाँ
D) हैबतजंग

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या में महिलाओं की जनसंख्या का प्रतिशत क्या है?


A) 47.86%
B) 46.10%
C) 45.86%
D) 44.75%

View Answer