Question :

बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों का आगमन कब हुआ था ?


A) ऋग्वैदिक काल में
B) महाजनपद काल में
C) उत्तर वैदिक काल में
D) गुप्त काल में

Answer : C

Description :


भारत में आर्यों का आगमन ऋग्वैदिक काल में ही हो गया था। भारत में आर्यों की जानकारी ऋग्वेद से मिलती है, जो हिन्द-यूरोपीय भाषाओं का सबसे पुराना ग्रंथ है। उत्तर वैदिक काल के अंत में 600 ई. पू. के आस-पास आर्यों का विस्तार बिहार सहित पूर्वी भारत में हुआ। यहाँ इन्हें ऐसे लोगों से सम्पर्क हुआ जो ताँबे के औजारों और काले-व-लाल मृदभांडों का प्रयोग करते थे।


Related Questions - 1


बिहार का शहरी क्षेत्रफल कितनी है?


A) 1682.60 वर्ग किᵒ मीᵒ
B) 1848.40 वर्ग किᵒ मीᵒ
C) 1704.40 वर्ग किᵒ मीᵒ
D) 1804.60 वर्ग किᵒ मीᵒ

View Answer

Related Questions - 2


कर्नाट वंश का अंतिम शासक कौन था?


A) शिव सिंह
B) हरि सिंह
C) नरसिंह सिंह
D) शक्ति सिंह

View Answer

Related Questions - 3


हिन्दुओं का पवित्र तीर्थस्थल विण्णुपद मंदिर कहाँ स्थित है?


A) गया में
B) वैशाली में
C) मोतिहारी में
D) पटना में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य हाइड्रोक्लोरिक पावर कॉरपोरेशन की स्थापना कब हुई थी?


A) 1982 ईᵒ में
B) 1962 ईᵒ में
C) 1985 ईᵒ में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


किस वर्ष बख्तियार खिलजी ने मिथिला के कर्नाट शासक नरसिंह देव के खिलाफ आक्रमण करके उसे भी अधीनता स्वीकार करने की बाध्य किया था ?


A) 1024 ई.
B) 1104 ई.
C) 1204 ई.
D) 1304 ई.

View Answer