Question :

बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों का आगमन कब हुआ था ?


A) ऋग्वैदिक काल में
B) महाजनपद काल में
C) उत्तर वैदिक काल में
D) गुप्त काल में

Answer : C

Description :


भारत में आर्यों का आगमन ऋग्वैदिक काल में ही हो गया था। भारत में आर्यों की जानकारी ऋग्वेद से मिलती है, जो हिन्द-यूरोपीय भाषाओं का सबसे पुराना ग्रंथ है। उत्तर वैदिक काल के अंत में 600 ई. पू. के आस-पास आर्यों का विस्तार बिहार सहित पूर्वी भारत में हुआ। यहाँ इन्हें ऐसे लोगों से सम्पर्क हुआ जो ताँबे के औजारों और काले-व-लाल मृदभांडों का प्रयोग करते थे।


Related Questions - 1


बिहार में ‘बिहार शरीफ’ नामक मुसलमानों का तीर्थस्थल माना जाता है। इस नगर का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस सन्त से रहा है?


A) मख्दूम याह्या मनेरी
B) सन्त पीर मख्दूम शाह शर्फुद्दीन
C) हजरत खाँ
D) खुदाबख्श खाँ

View Answer

Related Questions - 2


श्री जगत नारायण लाल की पत्नी का नाम क्या था?


A) श्रीमती रामप्यारी
B) श्रीमती सुन्दरी देवी
C) श्रीमती भगवती देवी
D) श्रीमती मंगला देवी

View Answer

Related Questions - 3


उत्तरी गंगा के मैदान में शिवालिक पर्वत श्रेणियों में सम्मिलित है-


A) रामनगर दून की पहाड़ी श्रृंखला
B) सोमेश्वर की पहाड़ी श्रृंखला
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 1946 में कहा गया कथन "हम बहुत बड़ी भूल करेंगे यदि हम बिहार की जनता और उनके मंत्रिमंडल को लीग के नेताओं के हिंसक व असभ्य आक्रमणों के आगे आरक्षित छोड़ देंगे।" किसका है?


A) महात्मा गांधी
B) जवाहर लाल नेहरू
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) सरदार पटेल

View Answer

Related Questions - 5


गांधीजी ने किस जिले के किसानों का दुःख दूर करने के लिए सत्याग्रह किया था ?


A) बारदोली
B) आणंद
C) चौरा-चौरी
D) चम्पारण

View Answer