Question :

द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन वैशाली में हुआ, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?


A) बौद्ध धर्म दो भागों स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) कुछ कठोर नियम बनाए गए और अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : A

Description :


द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन साबकमीर की अध्यक्षता में वैशाली में कालाशोक के समय हुआ था। इस संगीति में बौद्ध संघ दो समुदाय में बँट गया। (1) स्थाविर (2) महासंघिक स्थाविर का नेतृत्व महाकच्चायन ने तथा महासंघिक का नेतृत्व महाकस्सप ने किया। बाद में यही सम्प्रदाय कई 34 सम्प्रदायों में बँट गया।


Related Questions - 1


बिहार के किस जिले में लौह अयस्क का खनिज हेमेटाइट पाया जाता है?


A) गया
B) जमुई
C) नवादा
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में कहाँ से बॉक्साइट का उत्पादन किया जाता हैं?


A) खड्गपुर पहाड़ी
B) रामनगर पहाड़ी
C) गया
D) नवादा

View Answer

Related Questions - 3


कुसुमकुमारी देवी, सुश्री गौरी दास बिहार की चर्चित महिलाएं क्या थी?


A) क्रान्तिकारी
B) संगीतज्ञ
C) साहित्यकार
D) समाज सुधारक

View Answer

Related Questions - 4


बक्सर के युद्ध में ब्रिटिश सेनापति कौन था?


A) लार्ड क्लाईव
B) सर हेक्टर मुनरो
C) वैनसिटार्ट
D) मिडलटन

View Answer

Related Questions - 5


दक्षिण बिहार में प्रवाहित होने वाली नदी का सही क्रम जो पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम जो गंगा में मिलती है-


A) सोन-पुनपुन-फल्गु-सकरी
B) सोन-पुनपुन-सकरी-फल्गु
C) सोन-फल्गु-पुनपुन-सकरी
D) फल्गु-सोन-पुनपुन-सकरी

View Answer