Question :

द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन वैशाली में हुआ, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?


A) बौद्ध धर्म दो भागों स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) कुछ कठोर नियम बनाए गए और अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : A

Description :


द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन साबकमीर की अध्यक्षता में वैशाली में कालाशोक के समय हुआ था। इस संगीति में बौद्ध संघ दो समुदाय में बँट गया। (1) स्थाविर (2) महासंघिक स्थाविर का नेतृत्व महाकच्चायन ने तथा महासंघिक का नेतृत्व महाकस्सप ने किया। बाद में यही सम्प्रदाय कई 34 सम्प्रदायों में बँट गया।


Related Questions - 1


जनगणना 2011 के अनुसार, राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में 1,000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है-


A) 916
B) 925
C) 921
D) 934

View Answer

Related Questions - 2


छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) सात
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में चावल उत्पादक प्रमुख जिला नहीं है-


A) पटना
B) गया
C) मुजफ्फरपुर
D) कैमूर

View Answer

Related Questions - 4


राज्य की मुख्य नकदी फसल कौन सी है?


A) चाय
B) रबड़
C) गन्ना
D) नारियल और कॉफी

View Answer

Related Questions - 5


किस विद्वान के अनुसार चंद्रगुप्त मौर्य ने पालिब्रोथस (पाटलिपुत्रक) उपनाम धारण किया था ?


A) विलियम जॉस
B) प्लूटार्क
C) जस्टिन
D) स्ट्रैबो

View Answer