द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन वैशाली में हुआ, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?
A) बौद्ध धर्म दो भागों स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) कुछ कठोर नियम बनाए गए और अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer : A
Description :
द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन साबकमीर की अध्यक्षता में वैशाली में कालाशोक के समय हुआ था। इस संगीति में बौद्ध संघ दो समुदाय में बँट गया। (1) स्थाविर (2) महासंघिक स्थाविर का नेतृत्व महाकच्चायन ने तथा महासंघिक का नेतृत्व महाकस्सप ने किया। बाद में यही सम्प्रदाय कई 34 सम्प्रदायों में बँट गया।
Related Questions - 1
सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए
| सूची-। | सूची-।। |
| (a) छोटी (1-2 हेक्टेयर) | 5.7% |
| (b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर) | 0.1% |
| (c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर) | 9.6% |
| (d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर) | 1.7% |
कूटः A B C D
A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2
Related Questions - 2
बिहार राज्य के पूर्वी मध्यवर्ती भाग एवं दक्षिण पश्चिमी पहाड़ी भाग में किस तरह के वन पाये जाते हैं?
A) आर्द्ध पतझड़ वन
B) शुष्क पर्णपाती वन
C) सदावहार वन
D) शुष्क पतझड़ वन
Related Questions - 3
अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर किस कथा का दृष्य अंकित हैं?
A) रामगुप्त एवं देवी के
B) नल दमयंती के प्रणय-गाथा
C) रामायण के
D) महाभारत के
Related Questions - 4
बिहार में शहरी स्थानीय प्रशासन की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ हुई थी?
A) मद्रास (1687)
B) कलकत्ता (1870)
C) बम्बई (1842)
D) पटना (1937)