Question :

द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन वैशाली में हुआ, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?


A) बौद्ध धर्म दो भागों स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) कुछ कठोर नियम बनाए गए और अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : A

Description :


द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन साबकमीर की अध्यक्षता में वैशाली में कालाशोक के समय हुआ था। इस संगीति में बौद्ध संघ दो समुदाय में बँट गया। (1) स्थाविर (2) महासंघिक स्थाविर का नेतृत्व महाकच्चायन ने तथा महासंघिक का नेतृत्व महाकस्सप ने किया। बाद में यही सम्प्रदाय कई 34 सम्प्रदायों में बँट गया।


Related Questions - 1


बिहार में प्रथम बालिका विद्यालय की स्थापना किसने की थी?


A) श्रीमती संध्या सिन्हा
B) श्रीमती अघोरकामिनी देवी
C) श्रीमती प्रभावती देवी
D) श्रीमती कौशल किशोर कामिनी देवी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में डी. एम. जी. कृष्णैया हत्याकाण्ड की घटना कब घटी थी?


A) दिसम्बर 1991 में
B) दिसम्बर 1992 में
C) दिसम्बर 1993 में
D) दिसम्बर 1994 में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश में 5 से 7 किᵒ मीᵒ चोड़ी पट्टी का तराई क्षेत्र विस्तृत है-


A) पश्चिम चम्पारण-सीतामढ़ी-अररिया-किशनगंज
B) पश्चिम चम्पारण-छपरा-दरभंगा-किशनगंज
C) मधुबनी-सुपौल-मधेपुरा-पूर्णियाँ
D) सीतामढ़ी-मधुबनी-मधेपुरा-पूर्णियाँ

View Answer

Related Questions - 4


बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?


A) अलीवर्दी खाँ
B) सिराजुद्दौला
C) मीर जाफर
D) मीर कासिम

View Answer

Related Questions - 5


कण्व वंश की सत्ता किसने समाप्त की थी ?


A) आंध्र सातवाहनों ने
B) गुप्तों ने
C) कुषाणों ने
D) शकों ने

View Answer