Question :

बिहार में कोसी परियोजना कब बनकर तैयार हुई?


A) 1948 ईᵒ में
B) 1959 ईᵒ में
C) 1960 ईᵒ में
D) 1965 ईᵒ में

Answer : D

Description :


1965 ईᵒ में


Related Questions - 1


वर्ष 2009 के आधार पर बिहार में सकल राज्य घेरलू उत्पाद को प्रक्षेत्रवार संरचना या इसमें विभिन्न प्रक्षेत्रों की हिस्सों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) राज्य की सकल राज्य घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान तृतीयक क्षेत्र (61.65%) का है।
B) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में प्राथमिक क्षेत्र का हिस्सा 21.74% है।
C) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में द्वितीयक क्षेत्र का हिस्सा 16.61% है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में बाजरा का सर्वाधिक उत्पादन होता है-


A) पटना
B) गया
C) मुंगेर
D) भोजपुर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पटना स्थित मगध स्टॉक एक्सचेंज का क्या कार्य है?


A) यह प्राथमिक शेयर बाजार है
B) यह द्वितीयक (secondary) पूँजी बाजार है, जहाँ धारित शेयर एवं अन्य प्रपत्रों की क्रय बिक्री होती है
C) यह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज की शाखा है।
D) यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित निवेश संस्थान है

View Answer

Related Questions - 4


अमर सिंह ने 1857 के आंदोलन के दौरान अपनी सरकार कहाँ स्थापित की थी?


A) कैमूर में
B) आरा में
C) सिंहभूम में
D) जगदीशपुर में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार विभाजन (15 नवम्बर, 2000) के उपरांत बिहार का कौन-सा उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ?


A) शक्कर उद्योग
B) जूट उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लाह (लाख) उद्योग

View Answer