Question :

ग्रीष्म काल में बिहार के पूर्वी भाग में आने वाले चक्रवाती तूफान को किस नाम से जाना जाता है?


A) नार्वेस्टर
B) काल वैशाखी
C) आम्र वैशाखी
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभीष ग्रीष्म ऋतु में बिहार के पूर्वी भाग में आने वाले चक्रवाती तूफान को नार्वेस्टर, काल वैशाखी तथा आम्र वैशाखी के नाम से जाना जाता है।


Related Questions - 1


बिहार में देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित हैं- देवगुप्त, विष्णुगुप्त और...।


A) कुमारगुप्त प्रथम
B) जीवितगुप्त प्रथम
C) जीवितगुप्त द्वितीय
D) कुमारगुप्त द्वितीय

View Answer

Related Questions - 2


बिहार की सीमा से संबंधित कौन-सा कथन सही है?


A) बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करने वाली भारत के राज्यों की संख्या तीन है।
B) देश के झारखण्ड, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल राज्य बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करती है।
C) सोमेश्वर की श्रेणी के शीर्ष भाग बिहार और नेपाल के बीच सीमा रेखा के रुप में जाना जाता है।
D) उपर्युक्त सभी।

View Answer

Related Questions - 3


भोजपुर में उज्जैनिया वंश का संस्थापक कौन था?


A) भोजराज
B) संग्राम देव
C) संतन सिंह
D) सोमराज

View Answer

Related Questions - 4


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें-

 

रचना रचनाकार
 (A) तारीखे शेरशाही  1. अब्बास सर्वानी
 (B) वाकियाते मुश्ताकी  2. रिज्कुलाह
 (C) अफसनाएँ जहाँ  3. शेख कबीर
 (D) बसातीनुल उन्स  4. इखत्सान

 

कूट: A B C D


A) 2 3 1 4
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


पटना कलम किससे सम्बन्धित है?


A) पत्रकारिता से
B) चित्रकला से
C) संगीत से
D) शिक्षा से

View Answer