Question :

बिहार में गंगा का दक्षिणी भाग कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?


A) 33,183 वर्ग किलोमीटर
B) 37,183 वर्ग किलोमीटर
C) 33,670 वर्ग किलोमीटर
D) 32,670 वर्ग किलोमीटर

Answer : C

Description :


गंगा के दक्षिण स्थित मैदानी भाग को दक्षिणी बिहार का मैदान कहते हैं। यह एक त्रिभुजाकार मैदान है, जो पश्चिम में चौड़ा और पूर्व में संकीर्ण है। पटना के समीप इसकी चौड़ाई 135 किमी. गिद्धौर के समीप 40 किमी. और राजमहल के समीप 3 किमी. है। बिहार में गंगा का दक्षिणी भाग 33,670 वर्ग कि.मी. क्षेत्र में विस्तृत है।


Related Questions - 1


पटना में अनुशीलन समिति की शाखा किसने स्थापित की थी?


A) केदारनाथ बनर्जी ने
B) सचिन्द्रनाथ सान्याल ने
C) खुदीराम बोस ने
D) चुनचुन पांडेय ने

View Answer

Related Questions - 2


कण्व वंश की राजधानी कहाँ थी ?


A) विदिशा
B) पाटलिपुत्र
C) तक्षशिला
D) प्रतिष्ठान

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में जनजातीय उपयोजना के क्षेत्र के अनुसूचित जाति/जनजाति के बन्धुआ मजदूरों को कितनी धनराशि सहायता के रुप में प्रदान की जाती है?


A) 1,250 रुपये
B) 5,550 रुपये
C) 6,250 रुपये
D) 7,050 रुपये

View Answer

Related Questions - 4


अधिसंरचना सूचकांक के अनुसार बिहार किस श्रेणी में आता है?


A) निम्न
B) निम्न मध्यम
C) उच्चतम मध्यम
D) उच्च

View Answer

Related Questions - 5


जट-जटिन लोक नाट्य-नृत्य किस राज्य में विख्यात है?


A) मध्य प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) ओडिशा
D) बिहार

View Answer