Question :

बिहार में गंगा का दक्षिणी भाग कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?


A) 33,183 वर्ग किलोमीटर
B) 37,183 वर्ग किलोमीटर
C) 33,670 वर्ग किलोमीटर
D) 32,670 वर्ग किलोमीटर

Answer : C

Description :


गंगा के दक्षिण स्थित मैदानी भाग को दक्षिणी बिहार का मैदान कहते हैं। यह एक त्रिभुजाकार मैदान है, जो पश्चिम में चौड़ा और पूर्व में संकीर्ण है। पटना के समीप इसकी चौड़ाई 135 किमी. गिद्धौर के समीप 40 किमी. और राजमहल के समीप 3 किमी. है। बिहार में गंगा का दक्षिणी भाग 33,670 वर्ग कि.मी. क्षेत्र में विस्तृत है।


Related Questions - 1


बिहार के मुख्य रुग्ण उद्योग कौन हैं??


A) चीनी
B) जूट
C) कागज
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के अनुसार, राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में 1,000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है-


A) 916
B) 925
C) 921
D) 934

View Answer

Related Questions - 3


कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार उत्तर बिहार की जलवायु किससे प्रदर्शित की जा सकती है?


A) Cwg
B) Aw
C) CA’w
D) CB’w

View Answer

Related Questions - 4


राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए?


A) बौद्ध धर्म दो भागों यानि स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बँटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सामुदायिक विकास प्रखंड की संख्या कितनी है?


A) 532
B) 534
C) 543
D) 535

View Answer