Question :

बिहार में गंगा का दक्षिणी भाग कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?


A) 33,183 वर्ग किलोमीटर
B) 37,183 वर्ग किलोमीटर
C) 33,670 वर्ग किलोमीटर
D) 32,670 वर्ग किलोमीटर

Answer : C

Description :


गंगा के दक्षिण स्थित मैदानी भाग को दक्षिणी बिहार का मैदान कहते हैं। यह एक त्रिभुजाकार मैदान है, जो पश्चिम में चौड़ा और पूर्व में संकीर्ण है। पटना के समीप इसकी चौड़ाई 135 किमी. गिद्धौर के समीप 40 किमी. और राजमहल के समीप 3 किमी. है। बिहार में गंगा का दक्षिणी भाग 33,670 वर्ग कि.मी. क्षेत्र में विस्तृत है।


Related Questions - 1


बिहार सरकार ने किनकी जन्म दिवस को ‘शिक्षा दिवस’ के रुप में मनाता हैं?


A) जयप्रकाश नारायण
B) श्री कृष्ण सिंह
C) मौलना अब्दुल कलाम आजाद
D) महजरुल हल

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के पटना तथा गया का जिला किस महाजनपद में सम्मिलित था?


A) अंग
B) मगध
C) वज्जि
D) अश्मक

View Answer

Related Questions - 3


बिम्बिसार ने किस राजकुमारी के साथ विवाह किया था?


A) कोशल देवी
B) चेल्लना
C) क्षेमा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


1921 में स्वराज्य सभा की स्थापना कहाँ हुई थी?


A) शाहाबाद में
B) गया में
C) छपरा में
D) पटना में

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या में महिलाओं की संख्या कितना है?


A) 49,821,295
B) 39,854,714
C) 39,654,714
D) 39,954,714

View Answer