Question :
A) 33,183 वर्ग किलोमीटर
B) 37,183 वर्ग किलोमीटर
C) 33,670 वर्ग किलोमीटर
D) 32,670 वर्ग किलोमीटर
Answer : C
बिहार में गंगा का दक्षिणी भाग कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?
A) 33,183 वर्ग किलोमीटर
B) 37,183 वर्ग किलोमीटर
C) 33,670 वर्ग किलोमीटर
D) 32,670 वर्ग किलोमीटर
Answer : C
Description :
गंगा के दक्षिण स्थित मैदानी भाग को दक्षिणी बिहार का मैदान कहते हैं। यह एक त्रिभुजाकार मैदान है, जो पश्चिम में चौड़ा और पूर्व में संकीर्ण है। पटना के समीप इसकी चौड़ाई 135 किमी. गिद्धौर के समीप 40 किमी. और राजमहल के समीप 3 किमी. है। बिहार में गंगा का दक्षिणी भाग 33,670 वर्ग कि.मी. क्षेत्र में विस्तृत है।
Related Questions - 1
बिहार प्रदेश में मानसून का आगमन कब होता है?
A) 10-12 जून
B) 15-20 जून
C) 25-30 जून
D) 5-6 जून
Related Questions - 2
कांग्रेस की अखंडता में वृद्धि करने हेतु 1912 में बांकीपुर (बिहार) की सभा में डेलिगेट शुल्क घटाकर कितना किया गया था?
A) बीस रुपए से दस रुपए
B) दस रुपए से पांच रुपए
C) पचास रुपए से चालीस रुपए
D) पांच रुपए से एक रुपया
Related Questions - 3
पटना कलम शैली का शुभारंभ कब से माना जाता है?
A) 1707 ई.
B) 1750 ई.
C) 1760 ई.
D) 1790 ई.
Related Questions - 4
बिहार के भागों में स्थित कौन-सा महाजनपद में गणतंत्र था?
A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त हुए हैं?
A) मध्य प्रस्तर
B) पूर्व प्रस्तर
C) मध्यवर्ती प्रस्तर
D) नव प्रस्तर