बिहार में गंगा का दक्षिणी भाग कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?
A) 33,183 वर्ग किलोमीटर
B) 37,183 वर्ग किलोमीटर
C) 33,670 वर्ग किलोमीटर
D) 32,670 वर्ग किलोमीटर
Answer : C
Description :
गंगा के दक्षिण स्थित मैदानी भाग को दक्षिणी बिहार का मैदान कहते हैं। यह एक त्रिभुजाकार मैदान है, जो पश्चिम में चौड़ा और पूर्व में संकीर्ण है। पटना के समीप इसकी चौड़ाई 135 किमी. गिद्धौर के समीप 40 किमी. और राजमहल के समीप 3 किमी. है। बिहार में गंगा का दक्षिणी भाग 33,670 वर्ग कि.मी. क्षेत्र में विस्तृत है।
Related Questions - 1
बिहार की राज्य सरकार ने ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कितना अतिरिक्त रोजगार पैदा करने का लक्ष्य-निर्धारित किया गया था?
A) 25.28 लाख
B) 58.78 लाख
C) 50.00 लाख
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार का तीन बार मुख्यमंत्री बनने का गौरव किसे प्राप्त है?
A) श्रीकृष्ण सिंह
B) कर्पूरी ठाकुर
C) महामाया प्रसाद
D) भोला पासवान शास्त्री एवं जगन्नाथ मिश्रा
Related Questions - 3
कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है?
A) आर्थिक जीवन
B) राजनीतिक जीवन
C) धार्मिक जीवन
D) सामाजिक जीवन
Related Questions - 4
क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार के सर्वाधिक बड़े जिले का समूह (अवरोही क्रम या घटते क्रम में) कौन-सा है?
A) गया-पश्चिम चम्पारण-पूर्वी चम्पारण-रोहतास
B) पटना-गया-पश्चिम चम्पारण-पूर्वी चम्पारण
C) गया-पटना-पश्चिमी चम्पारण-रोहतास
D) पश्चिमी चम्पारण-गया-पूर्वी चम्पारण-रोहतास
Related Questions - 5
बिहार में गंगा की दक्षिणी सहायक नदियाँ कौन-सी हैं?
A) सोन-पुनपुन-दामोदर-मयूराक्षी
B) सोन-पुनपुन-किऊल-चंदन
C) सोन-कोसी-अजय-गंडक
D) गंडक-कोसी-घाघरा-महानंदा