Question :

बिहार में गंगा की दक्षिणी सहायक नदियाँ कौन-सी हैं?


A) सोन-पुनपुन-दामोदर-मयूराक्षी
B) सोन-पुनपुन-किऊल-चंदन
C) सोन-कोसी-अजय-गंडक
D) गंडक-कोसी-घाघरा-महानंदा

Answer : B

Description :


बिहार की नदियों को दो वर्गों में बाँटा जा सकता है। (1) उत्तरी बिहार की नदियाँ। (2) दक्षिण बिहार की नदियाँ। उत्तरी बिहार की नदियाँ हिमालय से निकलती है और दक्षिण तथा पूर्व की ओर बहते हुए गंगा में मिल जाती है। इनमें घाघरा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कोसी तथा महानन्दा प्रमुख है। दक्षिण बिहार की नदियाँ पठारी भाग से निकलनी है और उत्तर की ओर बहती हुई गंगा या उसकी सहायक नदियों में मिल जाती है। इनमें सोन, पुनपुन किउल, चंदन, फल्गु, चचाने तथा कर्मनासा नदियाँ प्रमुख है।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड कब हुआ था?


A) 11 अगस्त, 1942 को
B) 10 अगस्त, 1942 को
C) 12 अगस्त, 1942 को
D) 11 जुलाई, 1942 को

View Answer

Related Questions - 2


राजकुमार अजीम को किसने बिहार का सूबेदार बनाया था ?


A) मुहम्मदशाह
B) शाहजहाँ
C) जहाँगीर
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 3


बिहार कांग्रेस मंत्रिमंडल (1937-39) द्वारा कौन से कार्य किए गए थे?


A) हरिजनों की शिक्षा एवं उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार सम्बन्धी कार्य
B) बिहार टेनेन्सी अमेण्डमेंट एक्ट (1938)
C) बंदियों को रिहाई, कई पुस्तकों एवं प्रकाशनों पर से प्रतिबन्ध की समाप्ति एवं के.टी. शाह की अध्यक्षता में शिक्षा पुनर्गठन समिति की स्थापना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?


A) गिरिव्रज (राजगीर)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) गया
D) चंपा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में ‘सोना’ का प्राप्ति स्थल कौन-सा है?


A) पटना
B) मुंगेर
C) गया
D) रोहतास

View Answer