Question :

बिहार में गंगा की दक्षिणी सहायक नदियाँ कौन-सी हैं?


A) सोन-पुनपुन-दामोदर-मयूराक्षी
B) सोन-पुनपुन-किऊल-चंदन
C) सोन-कोसी-अजय-गंडक
D) गंडक-कोसी-घाघरा-महानंदा

Answer : B

Description :


बिहार की नदियों को दो वर्गों में बाँटा जा सकता है। (1) उत्तरी बिहार की नदियाँ। (2) दक्षिण बिहार की नदियाँ। उत्तरी बिहार की नदियाँ हिमालय से निकलती है और दक्षिण तथा पूर्व की ओर बहते हुए गंगा में मिल जाती है। इनमें घाघरा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कोसी तथा महानन्दा प्रमुख है। दक्षिण बिहार की नदियाँ पठारी भाग से निकलनी है और उत्तर की ओर बहती हुई गंगा या उसकी सहायक नदियों में मिल जाती है। इनमें सोन, पुनपुन किउल, चंदन, फल्गु, चचाने तथा कर्मनासा नदियाँ प्रमुख है।


Related Questions - 1


बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?


A) मीर जाफर
B) अलीवर्दी खां
C) मीर कासिम
D) सिराजुद्दौला

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व किसने किया था?


A) एलᵒ एनᵒ मिश्र ने
B) नीतीश कुमार ने

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में अनेक जिलों में बाढ़ पीड़ित कार्यक्रम चलाया जाता रहता है। इनमें से प्रमुख जिले कौन से हैं?


A) पटना, गोडा, मुंगेर, भोजपुर
B) दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सहरसा
C) पᵒ चम्पारण, सीवान, भागलपुर
D) गया, जहानाबाद, सारण, जमशेदपुर

View Answer

Related Questions - 4


गंगा नदी की ‘दिआरा’ भूमि का नामकरण निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है?


A) दिया
B) डहर
C) देवरा
D) दायरा

View Answer

Related Questions - 5


वेद के किस ग्रंथ में बिहार के विदेह राज्य में आर्यों के आगमन तथा निवास का साक्ष्य विवरण मिलता है?


A) शतपथ ब्राह्मण
B) एतरेय ब्राह्मण
C) ताण्ड्य ब्राह्मण
D) गोपथ ब्राह्मण

View Answer