बिहार में गंगा की दक्षिणी सहायक नदियाँ कौन-सी हैं?
A) सोन-पुनपुन-दामोदर-मयूराक्षी
B) सोन-पुनपुन-किऊल-चंदन
C) सोन-कोसी-अजय-गंडक
D) गंडक-कोसी-घाघरा-महानंदा
Answer : B
Description :
बिहार की नदियों को दो वर्गों में बाँटा जा सकता है। (1) उत्तरी बिहार की नदियाँ। (2) दक्षिण बिहार की नदियाँ। उत्तरी बिहार की नदियाँ हिमालय से निकलती है और दक्षिण तथा पूर्व की ओर बहते हुए गंगा में मिल जाती है। इनमें घाघरा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कोसी तथा महानन्दा प्रमुख है। दक्षिण बिहार की नदियाँ पठारी भाग से निकलनी है और उत्तर की ओर बहती हुई गंगा या उसकी सहायक नदियों में मिल जाती है। इनमें सोन, पुनपुन किउल, चंदन, फल्गु, चचाने तथा कर्मनासा नदियाँ प्रमुख है।
Related Questions - 1
बिहार के राजकीय उत्पाद का मुख्य स्रोत क्या है?
A) भारी उद्योग
B) कोयला एवं अन्य खनिज
C) कृषि
D) सेवा क्षेत्र
Related Questions - 2
बिहार राज्य में गरीबी का मुख्य कारण क्या है?
A) अर्द्धबेरोजगारी एवं कृषि का परंपरागत रुवरुप
B) भूमि सुधार का अभाव
C) गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम का गलत लक्ष्य निर्धारण एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन में व्याप्त भ्रष्टाचार
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
बिहार में जनजातीय उपयोजना के क्षेत्र के अनुसूचित जाति/जनजाति के बन्धुआ मजदूरों को कितनी धनराशि सहायता के रुप में प्रदान की जाती है?
A) 1,250 रुपये
B) 5,550 रुपये
C) 6,250 रुपये
D) 7,050 रुपये
Related Questions - 4
बिहार में सहकारिता क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण हेतु एक समिति का गठन किया गया है जो है-
A) वैद्यनाथन
B) दूबे कमेटी
C) टुटेजा कमेटी
D) सच्चिदानंद कमेटी