Question :

बिहार में गंगा की दक्षिणी सहायक नदियाँ कौन-सी हैं?


A) सोन-पुनपुन-दामोदर-मयूराक्षी
B) सोन-पुनपुन-किऊल-चंदन
C) सोन-कोसी-अजय-गंडक
D) गंडक-कोसी-घाघरा-महानंदा

Answer : B

Description :


बिहार की नदियों को दो वर्गों में बाँटा जा सकता है। (1) उत्तरी बिहार की नदियाँ। (2) दक्षिण बिहार की नदियाँ। उत्तरी बिहार की नदियाँ हिमालय से निकलती है और दक्षिण तथा पूर्व की ओर बहते हुए गंगा में मिल जाती है। इनमें घाघरा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कोसी तथा महानन्दा प्रमुख है। दक्षिण बिहार की नदियाँ पठारी भाग से निकलनी है और उत्तर की ओर बहती हुई गंगा या उसकी सहायक नदियों में मिल जाती है। इनमें सोन, पुनपुन किउल, चंदन, फल्गु, चचाने तथा कर्मनासा नदियाँ प्रमुख है।


Related Questions - 1


बिहार का सबसे अधिक प्रतिव्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद वाले चार जिले का क्रम (घटते या अवरोही क्रम) कौन-सा है?


A) पटना-भागलपुर-नालंदा-मुजफ्फरपुर
B) पटना-मुंगेर-बेगूसराय-भागलपुर
C) पटना-नालंदा-गया-भागलपुर
D) पटना-मुजफ्फरपुर-भागलपुर-मुंगेर

View Answer

Related Questions - 2


किससे मुक्ति दिलाने के कारण चंद्रगुप्त मौर्य को 'भारत का मुक्तिदाता' कहा जाता है?


A) ईरानियों से
B) यूनानियों से
C) शकों से
D) यूचियों से

View Answer

Related Questions - 3


मेगास्थनीज का पाटलिपुत्र आगमन कब हुआ था ?


A) 311 ई. पू. में
B) 315 ई. पू. में
C) 320 ई. पू. में
D) 305 ई. पू. में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की किस जेल में कैदियों ने विदेशी वस्त्रों के बहिष्कार के लिए 'नंगी हड़ताल' की थी?


A) छपरा
B) मुजफ्फरपुर
C) मुंगेर
D) पटना

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का कौन-सा जिला नाइलोन उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?


A) मुंगेर
B) मधुबनी
C) गोपालगंज
D) भोजपुर

View Answer