Question :

बिहार में गंगा की दक्षिणी सहायक नदियाँ कौन-सी हैं?


A) सोन-पुनपुन-दामोदर-मयूराक्षी
B) सोन-पुनपुन-किऊल-चंदन
C) सोन-कोसी-अजय-गंडक
D) गंडक-कोसी-घाघरा-महानंदा

Answer : B

Description :


बिहार की नदियों को दो वर्गों में बाँटा जा सकता है। (1) उत्तरी बिहार की नदियाँ। (2) दक्षिण बिहार की नदियाँ। उत्तरी बिहार की नदियाँ हिमालय से निकलती है और दक्षिण तथा पूर्व की ओर बहते हुए गंगा में मिल जाती है। इनमें घाघरा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कोसी तथा महानन्दा प्रमुख है। दक्षिण बिहार की नदियाँ पठारी भाग से निकलनी है और उत्तर की ओर बहती हुई गंगा या उसकी सहायक नदियों में मिल जाती है। इनमें सोन, पुनपुन किउल, चंदन, फल्गु, चचाने तथा कर्मनासा नदियाँ प्रमुख है।


Related Questions - 1


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या में महिलाओं की संख्या कितना है?


A) 49,821,295
B) 39,854,714
C) 39,654,714
D) 39,954,714

View Answer

Related Questions - 2


‘विदेह के राजा जनक ने निष्क या सुवर्ण या शतनाम उपहार में दिए’ वह किस ग्रंथ में वर्णित है?


A) वृहदारण्यक उपनिषद्
B) शतपथ ब्राह्मण
C) छांदोग्य उपनिषद्
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान बिहार में उद्योग के सरंचना से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में व्यवहरातः कोई भी खनिज आधारित उद्योग नहीं है
B) बिहार में कृषि आधारित उद्योगों के विकास की संभावना अधिक है
C) बिहार में औद्योगिक क्षेत्र में निजी पूंजी निवेश की भारी कमी है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


महावीर का जन्म स्थान कहाँ था?


A) कपिलवस्तु
B) लुम्बिनी
C) कुण्डग्राम
D) पावापुरी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का प्रथम मुस्लिम विजेता कौन था?


A) मलिक इब्राहीम
B) इल्तुमिश
C) बख्तियार खलजी
D) अली मर्दान खलजी

View Answer