बिहार में गंगा की दक्षिणी सहायक नदियाँ कौन-सी हैं?
A) सोन-पुनपुन-दामोदर-मयूराक्षी
B) सोन-पुनपुन-किऊल-चंदन
C) सोन-कोसी-अजय-गंडक
D) गंडक-कोसी-घाघरा-महानंदा
Answer : B
Description :
बिहार की नदियों को दो वर्गों में बाँटा जा सकता है। (1) उत्तरी बिहार की नदियाँ। (2) दक्षिण बिहार की नदियाँ। उत्तरी बिहार की नदियाँ हिमालय से निकलती है और दक्षिण तथा पूर्व की ओर बहते हुए गंगा में मिल जाती है। इनमें घाघरा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, कोसी तथा महानन्दा प्रमुख है। दक्षिण बिहार की नदियाँ पठारी भाग से निकलनी है और उत्तर की ओर बहती हुई गंगा या उसकी सहायक नदियों में मिल जाती है। इनमें सोन, पुनपुन किउल, चंदन, फल्गु, चचाने तथा कर्मनासा नदियाँ प्रमुख है।
Related Questions - 1
बिहार में कहाँ कल्याणपुर सीमेंट लिमिटेड नामक सीमेंट कारखाना स्थित है?
A) रीगा में
B) हाजीपुर में
C) बंजारी में
D) पंडौल में
Related Questions - 2
बिहार के जलोढ़ मिट्टी में किसकी बहुलता होती है?
A) नाइट्रोजन
B) पोटाश
C) फॉस्फोरस
D) ह्यूमस
Related Questions - 3
गंगा की दक्षिणी सहायक नदियों में सर्वाधिक लम्बी नदी कौन है?
A) सोन
B) पुनपुन
C) किऊल
D) घाघरा
Related Questions - 4
देश में मखाना का उत्पादन सर्वाधिक कहाँ होता है?
A) झारखंड
B) पंᵒ बंगाल
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार
Related Questions - 5
सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार में तारापुर गोलीकांड की घटना कब घटी थी?
A) 15 फरवरी, 1930
B) 15 फरवरी, 1933
C) 15 फरवरी, 1931
D) 15 फरवरी, 1932