मगध साम्राज्य का उत्कर्ष प्रारंभ कहाँ हुआ था ?
A) जरासंध के शासनकाल में
B) अजातशत्रु के शासनकाल में
C) चंद्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में
D) बिम्बिसार के शासनकाल में
Answer : D
Description :
मगध साम्राज्य का उत्कर्ष बिम्बिसार के शासनकाल में प्रारंभ हुआ। उसने चेटक की पुत्री चेल्लना से विवाह करके राज्य की उत्तरी सीमा को सुरक्षित किया। इसके पश्चात् महाकोशला से विवाह करके दहेज में काशी प्राप्त किया। अपनी आंतरिक स्थिति मजबूत करने के पश्चात् उसने अंग को जीतकर मगध साम्राज्य में मिला लिया।
Related Questions - 1
किस पत्रिका के भारतीय संपादक को हटाकर सरकार ने उसके स्थान पर कनिंघम को नियुक्त किया था?
A) बिहारी
B) सरस्वती
C) स्वराज्य कथा
D) बिहार हेराल्ड
Related Questions - 2
गहड़वाल वंशीय शासकों द्वारा बिहार में तुरुष्कदंड की वसूली की चर्चा एक अभिलेख में मिलती है। इसकी प्राप्ति कहाँ से हुई है?
A) गया
B) मनेर
C) मंगेर
D) पटना
Related Questions - 3
भारत के सर्वाधिक जनसंख्या वाले नगर में बिहार की राजधानी (पटना) का स्थान कौन-सा है-
A) 12वाँ
B) 13वाँ
C) 19वाँ
D) 15वाँ
Related Questions - 4
बिहार के बरौनी ताप विद्युत गृह से संबंधित कौन-सी बातें सत्य हैं?
A) बरौनी ताप विद्युतगृह सोवियत रुस के सहयोग से स्थापित किया गया है।
B) बरौनी ताप विद्युत संयंत्र की उत्पादन क्षमता 320 मेगावाट है।
C) वर्तमान में बरौनी ताप विद्युत गृह की स्थिति खराब है और बिजली उत्पादन न के बराबर होता है।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बिहार में देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित हैं- देवगुप्त, विष्णुगुप्त और...।
A) कुमारगुप्त प्रथम
B) जीवितगुप्त प्रथम
C) जीवितगुप्त द्वितीय
D) कुमारगुप्त द्वितीय