Question :

मगध साम्राज्य का उत्कर्ष प्रारंभ कहाँ हुआ था ?


A) जरासंध के शासनकाल में
B) अजातशत्रु के शासनकाल में
C) चंद्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में
D) बिम्बिसार के शासनकाल में

Answer : D

Description :


मगध साम्राज्य का उत्कर्ष बिम्बिसार के शासनकाल में प्रारंभ हुआ। उसने चेटक की पुत्री चेल्लना से विवाह करके राज्य की उत्तरी सीमा को सुरक्षित किया। इसके पश्चात् महाकोशला से विवाह करके दहेज में काशी प्राप्त किया। अपनी आंतरिक स्थिति मजबूत करने के पश्चात् उसने अंग को जीतकर मगध साम्राज्य में मिला लिया।


Related Questions - 1


मेगस्थनीज दूत था


A) सेल्यूकस का
B) सिकंदर का
C) डेरियस का
D) यूनानियों का

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में नन्द वंश की स्थापना किसने की थी?


A) महापद्मनन्द
B) काकवर्ण
C) घनानंद
D) नागदशक

View Answer

Related Questions - 3


राजगीर के गृध्रकूट पर्वत पर मगध के किस शासक को भगवान बुद्ध ने बौद्ध धर्म में दीक्षित किया था?


A) बिम्बिसार
B) उद्यन
C) अजातशत्रु
D) शिशुनाग

View Answer

Related Questions - 4


मगध के परवर्ती गुप्त वंश का अंतिम शासक कौन था ?


A) आदित्य सेन
B) जीवितगुप्त-II
C) माधवगुप्त
D) देवगुप्त

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में किस बौद्ध संगीति का आयोजन बिहार क्षेत्र के अन्दर नहीं हुआ था?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer