Question :

मगध साम्राज्य का उत्कर्ष प्रारंभ कहाँ हुआ था ?


A) जरासंध के शासनकाल में
B) अजातशत्रु के शासनकाल में
C) चंद्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में
D) बिम्बिसार के शासनकाल में

Answer : D

Description :


मगध साम्राज्य का उत्कर्ष बिम्बिसार के शासनकाल में प्रारंभ हुआ। उसने चेटक की पुत्री चेल्लना से विवाह करके राज्य की उत्तरी सीमा को सुरक्षित किया। इसके पश्चात् महाकोशला से विवाह करके दहेज में काशी प्राप्त किया। अपनी आंतरिक स्थिति मजबूत करने के पश्चात् उसने अंग को जीतकर मगध साम्राज्य में मिला लिया।


Related Questions - 1


बिहार के उत्तरी मैदानी भाग में पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम में दोआब का सही क्रम कौन-सा है?

 

1. घाघरा-गंडक दोआब

2. गंडक-कोसी दोआब

3. कोशी-महानंदा दोआब


A) 1, 2, 3 सही क्रम है
B) 1, 3, 2 सही क्रम है
C) 3, 1, 2 सही क्रम है
D) 3, 2, 1 सही क्रम है

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का प्रथम मुस्लिम विजेता कौन था?


A) मलिक इब्राहीम
B) इल्तुमिश
C) बख्तियार खलजी
D) अली मर्दान खलजी

View Answer

Related Questions - 3


बक्सर (बिहार) के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया था ?


A) क्लाइव
B) हैक्टर मुनरो
C) लार्ड हेस्टिंग्स
D) जेम्स एलेक्जेंडर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में अब तक कुल कितने बार राष्ट्रपति शासन लागू किया जा चुका है?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में ग्राम पंचायत के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है?


A) ग्राम पंचायत का गठन प्रत्येक 7000 व्यक्तियों की आबादी पर किया जाएगा
B) प्रत्येक 1,500 आबादी पर ग्राम पंचायत के लिए एक सदस्य के प्रत्यक्ष चुनाव का प्रावधान है
C) ग्राम प्रचायतों का सर्वोच्च पदाधिकारी मुखिया होगा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer