Question :

मगध साम्राज्य का उत्कर्ष प्रारंभ कहाँ हुआ था ?


A) जरासंध के शासनकाल में
B) अजातशत्रु के शासनकाल में
C) चंद्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में
D) बिम्बिसार के शासनकाल में

Answer : D

Description :


मगध साम्राज्य का उत्कर्ष बिम्बिसार के शासनकाल में प्रारंभ हुआ। उसने चेटक की पुत्री चेल्लना से विवाह करके राज्य की उत्तरी सीमा को सुरक्षित किया। इसके पश्चात् महाकोशला से विवाह करके दहेज में काशी प्राप्त किया। अपनी आंतरिक स्थिति मजबूत करने के पश्चात् उसने अंग को जीतकर मगध साम्राज्य में मिला लिया।


Related Questions - 1


बिहार में कालीन एवं गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध कौन है?


A) ओबरा
B) बिहटा
C) डुमरांव
D) नाथनगर

View Answer

Related Questions - 2


गोगाबिल पक्षी विहार किस जिले में है?


A) कटिहार
B) अररिया
C) किशनगंज
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 3


शेरशाह ने किस युद्ध में हुमायूँ को पराजित किया था ?


A) चौसा का युद्ध
B) बिलग्राम अथवा कन्नौज का युद्ध
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


पाटलिपुत्र पर यवन डेमेट्रियस का आक्रमण किस वंश के शासन के समय हुआ ?


A) कण्व वंश
B) मौर्य वंश
C) वंश
D) शुंग वंश

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रांत का विधिवत् उद्घाटन, जिसकी राजधानी पटना बनी, कब हुआ था ?


A) 1 अप्रैल, 1912
B) 1 अप्रैल, 1911
C) 1 जनवरी, 1912
D) 12 दिसम्बर, 1911

View Answer