Question :

महमूद लोदी को विस्थापित कर बाबर ने किसे बिहार का प्रशासक नियुक्त किया?


A) बहार खाँ
B) जलाल खाँ
C) फरीद खाँ
D) हसन खाँ

Answer : B

Description :


पानीपत की प्रथम लड़ाई (1526 ई.) के बाद अफगान सुल्तान मुहम्मद शाह नूहानी ने बिहार में स्वतंत्र सत्ता की स्थापना की। 1528 ई. के आसपास सुल्तान मुहम्मद की मृत्यु हो गई। उसके पश्चात् उसका अल्पव्यस्क पुत्र जलालुद्दीन अथवा जलाल खाँ को बाबर ने बिहार का प्रशासक नियुक्त किया।


Related Questions - 1


मुल्ला बहबहानी किस देश के यात्री थे?


A) अरब के
B) इराक के
C) ईरान के
D) ग्रीक के

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश में 5 से 7 किᵒ मीᵒ चोड़ी पट्टी का तराई क्षेत्र विस्तृत है-


A) पश्चिम चम्पारण-सीतामढ़ी-अररिया-किशनगंज
B) पश्चिम चम्पारण-छपरा-दरभंगा-किशनगंज
C) मधुबनी-सुपौल-मधेपुरा-पूर्णियाँ
D) सीतामढ़ी-मधुबनी-मधेपुरा-पूर्णियाँ

View Answer

Related Questions - 3


झारखंड की सीमा को स्पर्श करने वाले बिहार के जिलों का सही समूह है-


A) रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बक्सर, मुंगेर।
B) रोहतास, औरंगाबाद, खगड़िया, मुंगेर, शेखपुरा
C) रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार।
D) गया, औरंगाबाद, रोहतास, शेखपुरा, पूर्णिया, नालंदा, कटिहार।

View Answer

Related Questions - 4


15 नवम्बर, 2000 को बिहार विभाजन के उपरांत बिहार में जिलों की संख्या कितनी थी?


A) 38
B) 37
C) 36
D) 35

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में फल्गु नदी के किनारे पर कौन-सा पर्यटन स्थल स्थिल है?


A) बोधगया
B) राजगीर
C) वैशाली
D) पावपुरी

View Answer