Question :

महमूद लोदी को विस्थापित कर बाबर ने किसे बिहार का प्रशासक नियुक्त किया?


A) बहार खाँ
B) जलाल खाँ
C) फरीद खाँ
D) हसन खाँ

Answer : B

Description :


पानीपत की प्रथम लड़ाई (1526 ई.) के बाद अफगान सुल्तान मुहम्मद शाह नूहानी ने बिहार में स्वतंत्र सत्ता की स्थापना की। 1528 ई. के आसपास सुल्तान मुहम्मद की मृत्यु हो गई। उसके पश्चात् उसका अल्पव्यस्क पुत्र जलालुद्दीन अथवा जलाल खाँ को बाबर ने बिहार का प्रशासक नियुक्त किया।


Related Questions - 1


चीनी यात्री फाहियान कितने समय तक पाटलिपुत्र में रहा था ?


A) 6 महीने
B) 1 साल
C) 3 साल
D) 14 महीने

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में 1 हेक्टेयर से कम आकार वाली जोतों का प्रतिशत क्या है?


A) 38.8%
B) 37.8%
C) 40.8%
D) 45.8%

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के 38 जिलों के 534 प्रखंड मुख्यालय में कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा रही है, इसका नाम क्या दिया गया है?


A) वसुंधरा
B) वसुधा
C) कबीर
D) महादेव

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के किस नदी द्वारा सर्वाधिक मलवे अपने तली पर निक्षेपित किया जाता है?


A) गंगा
B) गंडक
C) कोसी
D) सोन

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में दियारा भूमि को क्या कहा जाता है?


A) गंगा से पूरब ऊँचा-टीला क्षेत्र
B) जलोढ़ मैदान
C) वर्षा ऋतु में डूबे हुए विशेष क्षेत्र
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer