महमूद लोदी को विस्थापित कर बाबर ने किसे बिहार का प्रशासक नियुक्त किया?
A) बहार खाँ
B) जलाल खाँ
C) फरीद खाँ
D) हसन खाँ
Answer : B
Description :
पानीपत की प्रथम लड़ाई (1526 ई.) के बाद अफगान सुल्तान मुहम्मद शाह नूहानी ने बिहार में स्वतंत्र सत्ता की स्थापना की। 1528 ई. के आसपास सुल्तान मुहम्मद की मृत्यु हो गई। उसके पश्चात् उसका अल्पव्यस्क पुत्र जलालुद्दीन अथवा जलाल खाँ को बाबर ने बिहार का प्रशासक नियुक्त किया।
Related Questions - 1
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की साक्षरता दर सबसे कम है-
A) शिवहर
B) पूर्णिया
C) सहरसा
D) मधेपुरा
Related Questions - 2
बिहार के पटना तथा गया का जिला किस महाजनपद में सम्मिलित था ?
A) अंग
B) मगध
C) वज्जि
D) अश्मक
Related Questions - 3
बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।
| प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र | अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में) |
| (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार | (1) 2 × 250 = 500 |
| (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर) | (2) 400 |
| (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत) | (3) 4 × 500 = 2000 |
| (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत) | (4) 1600 |
कूटः A B C D
A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4
Related Questions - 4
महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। बिहार में खादी का कार्य आरंभ कब हुआ था?
A) 1921 से
B) 1924 से
C) 1920 से
D) 1923 से
Related Questions - 5
किस गवर्नर जनरल ने 1884 में शेष बचे वहाबी कैदियों की रिहाई करवाया था?
A) लार्ड लिट्टन
B) लार्ड डफरिन
C) लार्ड कार्नवालिस
D) लार्ड रिपन