महमूद लोदी को विस्थापित कर बाबर ने किसे बिहार का प्रशासक नियुक्त किया?
A) बहार खाँ
B) जलाल खाँ
C) फरीद खाँ
D) हसन खाँ
Answer : B
Description :
पानीपत की प्रथम लड़ाई (1526 ई.) के बाद अफगान सुल्तान मुहम्मद शाह नूहानी ने बिहार में स्वतंत्र सत्ता की स्थापना की। 1528 ई. के आसपास सुल्तान मुहम्मद की मृत्यु हो गई। उसके पश्चात् उसका अल्पव्यस्क पुत्र जलालुद्दीन अथवा जलाल खाँ को बाबर ने बिहार का प्रशासक नियुक्त किया।
Related Questions - 1
बिम्बिसार ने किस राजकुमारी के साथ विवाह किया था?
A) कोशल देवी
B) चेल्लना
C) क्षेमा
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
बिहार राज्य में वर्ष ‘2002’ को घोषित किया गयाः
A) बाल शिक्षा वर्ष
B) महिला साक्षरता वर्ष
C) पर्यटन वर्ष
D) विद्यालयों में नामांकन वर्ष
Related Questions - 3
बिहार राज्य में अंतिम बार कब राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है?
A) 23 मई 2005
B) 7 मई 2005
C) 23 मार्च 2005
D) 7 मार्च 2005
Related Questions - 4
बिहार राज्य में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2007-12) के लिए कितने कच्चे रेशम के उत्पादन का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया था?
A) 206.65 मैᵒ टन
B) 182.5 मैᵒ टन
C) 162.5 मैᵒ टन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
बिहार राज्य सरकार नगरपालिका अधिनियम 2007 के तहत बिहार में नगर परिषदों की संख्या 43 है तथा 84 नगर पंचायत और 2963 वॉर्ड है। नगर निगम शहरी स्थानीय शासन की सर्वाच्च संसद है। महापौर (मेयर) नगर निगम का राजनैतिक प्रशासन होता है। महापौर निगम की बैठकों की अध्यक्षता करता है इस निगम के प्रशासन की देख-रेख करने के लिए एक अधिकारी होता है, जिसे कमिश्नर पुकारा जाता है इसकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है। नगर पालिका नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्था है और इसे स्थापित करने के लिए 20,000 की जनसंख्या होनी चाहिए।
A) महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल)
B) महान्यायवादी
C) राज्यपाल
D) राज्य का मुख्यमंत्री