महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। बिहार में खादी का कार्य आरंभ कब हुआ था?
A) 1921 से
B) 1924 से
C) 1920 से
D) 1923 से
Answer : A
Description :
महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। महात्मा गांधी के नेतृत्व मे चलाये जा रहे खादी आंदोलन का व्यापक असर बिहार प्रांत पर भी पड़ा। 6 फरवरी, 1921 को उन्होंने पटना में लोगों का 11 आह्वान करते हुए कहा कि वे खादी को अपनायें। उन्होंने कहा कि सिर्फ खादी एवं चरखा से ही देश को स्वराज की प्राप्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जी देश के लोग करोड़ों रुपये विदेशों में शिट भेजते हैं और मिल निर्मित वस्त्रों को की खरीदते है। यदि वे इन पैसों को अपने देश में रोकें तो वे इसके सहारे अपने देश की आजादी हासिल कर सकते हैं।
Related Questions - 1
बिहार का कौन-सा भाग भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहलाता है?
A) पश्चिमी चम्पारण, नालन्दा, गया, और सासाराम का क्षेत्र
B) गया, नालन्दा, बोधगया, सासाराम का क्षेत्र
C) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
D) गया, बोधगया, पूर्वी चम्पारण, भागलपुर का क्षेत्र
Related Questions - 2
बिहार में प्रथम बालिका विद्यालय की स्थापना किसने की थी?
A) श्रीमती संध्या सिन्हा
B) श्रीमती अघोरकामिनी देवी
C) श्रीमती प्रभावती देवी
D) श्रीमती कौशल किशोर कामिनी देवी
Related Questions - 3
बिहार में कहाँ सोपस्टोन का उत्पादन होता है?
A) आमझौर (रोहतास)
B) मिगारे (पूर्णिया)
C) मंजोस (जमुई)
D) शंकरपुर (मुंगेर)
Related Questions - 4
बिहार राज्य में बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास कार्यक्रम भागीदारी होती है।
A) केंद्र एवं राज्य सरकार (50:50)
B) केंद्र एवं राज्य सरकार (80:20)
C) केंद्र एवं राज्य सरकार (20:80)
D) केंद्र एवं राज्य सरकार (40:60)
Related Questions - 5
बिहार के स्वराज्य पार्टी की स्थापना कब हुई थी?
A) फरवरी 1920 में
B) फरवरी 1922 में
C) फरवरी 1921 में
D) फरवरी 1923 में