Question :

महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। बिहार में खादी का कार्य आरंभ कब हुआ था?


A) 1921 से
B) 1924 से
C) 1920 से
D) 1923 से

Answer : A

Description :


महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। महात्मा गांधी के नेतृत्व मे चलाये जा रहे खादी आंदोलन का व्यापक असर बिहार प्रांत पर भी पड़ा। 6 फरवरी, 1921 को उन्होंने पटना में लोगों का 11 आह्वान करते हुए कहा कि वे खादी को अपनायें। उन्होंने कहा कि सिर्फ खादी एवं चरखा से ही देश को स्वराज की प्राप्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जी देश के लोग करोड़ों रुपये विदेशों में शिट भेजते हैं और मिल निर्मित वस्त्रों को की खरीदते है। यदि वे इन पैसों को अपने देश में रोकें तो वे इसके सहारे अपने देश की आजादी हासिल कर सकते हैं।


Related Questions - 1


भारत के पूर्वी-पश्चिमी कॉरिडोर सड़क परियोजना का अंग बिहार का कौन-सा राष्ट्रीय उच्च पथ है?


A) NH-28
B) NH-57
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कितने जिले मुख्यमंत्री बागवानी मिशन में सम्मिलित हैं?


A) 20
B) 23
C) 19
D) 15

View Answer

Related Questions - 3


1857 के दौरान बिहार में कहाँ के लोगों को आभास हुआ कि मानो देश से सरकारी प्रशासन समाप्त हो चुका है/था ?


A) गया
B) पटना
C) तिरहुत
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 4


अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के किस वर्ष के अधिवेशन में बिहार राज्य को अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति में एक स्थान दिया गया ?


A) जुलाई 1921
B) जुलाई 1923
C) जुलाई 19201
D) जुलाई 1922

View Answer

Related Questions - 5


किस शासन ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था ?


A) बलबन
B) बाबर
C) इल्तुतमिश
D) अकबर

View Answer