Question :

महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। बिहार में खादी का कार्य आरंभ कब हुआ था?


A) 1921 से
B) 1924 से
C) 1920 से
D) 1923 से

Answer : A

Description :


महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। महात्मा गांधी के नेतृत्व मे चलाये जा रहे खादी आंदोलन का व्यापक असर बिहार प्रांत पर भी पड़ा। 6 फरवरी, 1921 को उन्होंने पटना में लोगों का 11 आह्वान करते हुए कहा कि वे खादी को अपनायें। उन्होंने कहा कि सिर्फ खादी एवं चरखा से ही देश को स्वराज की प्राप्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जी देश के लोग करोड़ों रुपये विदेशों में शिट भेजते हैं और मिल निर्मित वस्त्रों को की खरीदते है। यदि वे इन पैसों को अपने देश में रोकें तो वे इसके सहारे अपने देश की आजादी हासिल कर सकते हैं।


Related Questions - 1


स्वतंत्रता पूर्व बिहार में कौन-सी नहर प्रणाली प्रचलित थी?


A) सोन नहर प्रणाली
B) गंडक नहर प्रणाली
C) कमला नहर प्रणाली
D) सकरी नहर प्रणाली

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का मुख्य उद्देश्य क्या है?


A) खाद्य सुरक्षा
B) मूल्य नियंत्रण
C) कमजोर वर्ग को समर्थन
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


राजगीर में पर्यटकों के लिए क्या दर्शनीय है?


A) जरासंध का अखारा
B) गृध्रकूट पर्वत
C) मखदुम साहब का हुजरा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


1922-23 में मुंगेर में किसान सभा का गठन किसने किया?


A) स्वामी सहजानन्द सरस्वती
B) श्रीकृष्ण सिंह
C) मोहम्मद जुबैर
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कितने भाग पर वनों का विस्तार हैं?


A) 7284 वर्ग किलोमीटर
B) 6845 वर्ग किलोमीटर
C) 6603.24 वर्ग किलोमीटर
D) 4811.23 वर्ग किलोमीटर

View Answer