Question :

महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। बिहार में खादी का कार्य आरंभ कब हुआ था?


A) 1921 से
B) 1924 से
C) 1920 से
D) 1923 से

Answer : A

Description :


महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। महात्मा गांधी के नेतृत्व मे चलाये जा रहे खादी आंदोलन का व्यापक असर बिहार प्रांत पर भी पड़ा। 6 फरवरी, 1921 को उन्होंने पटना में लोगों का 11 आह्वान करते हुए कहा कि वे खादी को अपनायें। उन्होंने कहा कि सिर्फ खादी एवं चरखा से ही देश को स्वराज की प्राप्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जी देश के लोग करोड़ों रुपये विदेशों में शिट भेजते हैं और मिल निर्मित वस्त्रों को की खरीदते है। यदि वे इन पैसों को अपने देश में रोकें तो वे इसके सहारे अपने देश की आजादी हासिल कर सकते हैं।


Related Questions - 1


बिहार में लक्ष्मणपुर बाथे गाँव का नाम किस घटना से जुड़ा है-


A) यहाँ से अयोध्या के लिए रथ यात्रा प्रारंभ की गई थी
B) यहाँ 1997 में बिहार का सबसे बड़ा नरसंहार हुआ
C) यहाँ पर पुनपन नदी पर पुल बनाया जा रहा है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कौन-सी नहर प्रणाली स्थित नहीं है?


A) तिऊर नहर
B) दामोदर घाटी परियोजना
C) त्रिवेणी नहर
D) ढाका नहर

View Answer

Related Questions - 3


क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से बिहार में नहर द्वारा सर्वाधिक सिंचाई की जाती है-


A) पश्चिमी चंपारण
B) रोहतास
C) गया
D) औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 4


मरुआ का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?


A) दरभंगा
B) सहरसा
C) मुजफ्फरपुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में खेलों से संबंधित कौन-सा कथन असत्य है?


A) राज्य में आयोजित होने वाला मोइनुल हक कप फुटबाल खेल से संबंधित है।
B) पटना स्थित कंकड़बाग में इन्डोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।
C) बिहार में विश्व कप क्रिकेट का कोई मैच नहीं खेला गया है।
D) बिहार में हॉकी की शुरुआत 1904 में पटना कॉलेज के मैदान में हुई?

View Answer