Question :

महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। बिहार में खादी का कार्य आरंभ कब हुआ था?


A) 1921 से
B) 1924 से
C) 1920 से
D) 1923 से

Answer : A

Description :


महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। महात्मा गांधी के नेतृत्व मे चलाये जा रहे खादी आंदोलन का व्यापक असर बिहार प्रांत पर भी पड़ा। 6 फरवरी, 1921 को उन्होंने पटना में लोगों का 11 आह्वान करते हुए कहा कि वे खादी को अपनायें। उन्होंने कहा कि सिर्फ खादी एवं चरखा से ही देश को स्वराज की प्राप्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जी देश के लोग करोड़ों रुपये विदेशों में शिट भेजते हैं और मिल निर्मित वस्त्रों को की खरीदते है। यदि वे इन पैसों को अपने देश में रोकें तो वे इसके सहारे अपने देश की आजादी हासिल कर सकते हैं।


Related Questions - 1


बिहार राज्य मे गागरिक डॉक्टर उपलब्धि का अनुपात क्या है?


A) 1 : 1000
B) 1 : 3541
C) 1 : 3431
D) 1 : 4040

View Answer

Related Questions - 2


अंग महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?


A) गया
B) गिरिव्रज
C) वैशाली
D) चम्पा

View Answer

Related Questions - 3


जयप्रकाश नारायण का सम्बन्ध किस आन्दोलन से उनके जीवन के अन्तिम चरण में तक रहा था?


A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
B) समाजवादी आन्दोलन
C) वामपंथी आन्दोलन
D) सर्वोदय आन्दोलन

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण पुरुषों की संख्या है-


A) 37,594,994
B) 37,694,995
C) 48,073,850
D) 37,794,991

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य चीनी निगम की स्थापना किस वर्ष की गई?


A) 1962 ईᵒ
B) 1968 ईᵒ
C) 1972 ईᵒ
D) 1974 ईᵒ

View Answer