Question :

महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। बिहार में खादी का कार्य आरंभ कब हुआ था?


A) 1921 से
B) 1924 से
C) 1920 से
D) 1923 से

Answer : A

Description :


महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। महात्मा गांधी के नेतृत्व मे चलाये जा रहे खादी आंदोलन का व्यापक असर बिहार प्रांत पर भी पड़ा। 6 फरवरी, 1921 को उन्होंने पटना में लोगों का 11 आह्वान करते हुए कहा कि वे खादी को अपनायें। उन्होंने कहा कि सिर्फ खादी एवं चरखा से ही देश को स्वराज की प्राप्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जी देश के लोग करोड़ों रुपये विदेशों में शिट भेजते हैं और मिल निर्मित वस्त्रों को की खरीदते है। यदि वे इन पैसों को अपने देश में रोकें तो वे इसके सहारे अपने देश की आजादी हासिल कर सकते हैं।


Related Questions - 1


एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार असहयोग आंदोलन के दौरान कहाँ स्थिति सबसे गंभीर थी?


A) भागलपुर
B) पटना
C) तिरहुत
D) इनमें कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित देशान्तर रेखाओं में से कौन-सा बिहार से होकर गुजरती है?


A) 80.5ᵒ
B) 86ᵒ
C) 84ᵒ
D) 81ᵒ

View Answer

Related Questions - 3


सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान छपरा जेल कैदियों ने नंगी हड़ताल किस मांग को लेकर की थी?


A) रिहाई की मांग
B) स्वदेशी वस्त्र की मांग
C) सजा कम करने की मांग
D) अच्छी एवं नए वस्त्रों की मांग

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए-

 

सूची-।

(बिहार के प्रमुख)

सूची-।।

(खेल)

 A.  हेमन ट्रॉफी  1. क्रिकेट
 B.  कजन्स कप  2. हॉकी
 C.  अनुग्रह नारायण  शील्ड  3. फुटबॉल
 D.  रवि मेहता शील्ड  4. वॉलीबॉल

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


बनारस षड्यंत्र में कौन शामिल था ?


A) सचिन्द्र नाथ सान्याल
B) खुदीराम बोस
C) प्रफुल्ल चन्द्र चाकी
D) बंकिमचंद्र मित्र

View Answer