महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। बिहार में खादी का कार्य आरंभ कब हुआ था?
A) 1921 से
B) 1924 से
C) 1920 से
D) 1923 से
Answer : A
Description :
महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। महात्मा गांधी के नेतृत्व मे चलाये जा रहे खादी आंदोलन का व्यापक असर बिहार प्रांत पर भी पड़ा। 6 फरवरी, 1921 को उन्होंने पटना में लोगों का 11 आह्वान करते हुए कहा कि वे खादी को अपनायें। उन्होंने कहा कि सिर्फ खादी एवं चरखा से ही देश को स्वराज की प्राप्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जी देश के लोग करोड़ों रुपये विदेशों में शिट भेजते हैं और मिल निर्मित वस्त्रों को की खरीदते है। यदि वे इन पैसों को अपने देश में रोकें तो वे इसके सहारे अपने देश की आजादी हासिल कर सकते हैं।
Related Questions - 1
बिहार में पंजीकृत लघु उद्योग किस जिले में अधिकतम हैं?
A) मुंगेर
B) सीतामढ़ी
C) नालंदा
D) पटना
Related Questions - 2
बिहार में ऊर्दू को दूसरी राजभाषा का दर्जा कब दिया गया था?
A) 1984
B) 1985
C) 1989
D) 1992
Related Questions - 3
अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की थी ?
A) स्वामी सहजानंद
B) इंदूलाल याज्ञनिक
C) एन.एन. रंगा
D) पी.सी. जोशी
Related Questions - 4
भारत छोड़ो आंदोलन में बिहार में कौन-सा दल सक्रिय था ?
A) आजाद दल
B) सियाराम दल
C) जयप्रकाश दल
D) आनन्द दल
Related Questions - 5
बिहार में कृषि विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित है?
A) समस्तीपुर (पूसा) में
B) मोतिहारी में
C) मुजफ्फरपुर में
D) नालंदा (हिलसा) में