महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। बिहार में खादी का कार्य आरंभ कब हुआ था?
A) 1921 से
B) 1924 से
C) 1920 से
D) 1923 से
Answer : A
Description :
महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। महात्मा गांधी के नेतृत्व मे चलाये जा रहे खादी आंदोलन का व्यापक असर बिहार प्रांत पर भी पड़ा। 6 फरवरी, 1921 को उन्होंने पटना में लोगों का 11 आह्वान करते हुए कहा कि वे खादी को अपनायें। उन्होंने कहा कि सिर्फ खादी एवं चरखा से ही देश को स्वराज की प्राप्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जी देश के लोग करोड़ों रुपये विदेशों में शिट भेजते हैं और मिल निर्मित वस्त्रों को की खरीदते है। यदि वे इन पैसों को अपने देश में रोकें तो वे इसके सहारे अपने देश की आजादी हासिल कर सकते हैं।
Related Questions - 1
बिहार में स्थित कौन-सा महाजनपद आठ राज्यों का एक संघ था?
A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
ईस्ट इण्डिया कम्पनी को बंगाल, बिहार व उड़ीसा में दीवानी का अधिकार किसने प्रदान की थी?
A) मीर जाफर
B) मीर कासिम
C) शुजाउद्दौला
D) शाह आलम द्वितीय
Related Questions - 3
बिहार के पटना में क्या स्थित नहीं है?
A) संजन गाँधी जैविक उद्यान
B) तारामंडल
C) ईसाई गिरिजाघर एवं पश्चिमी दरवाजा
D) रोपवे
Related Questions - 4
बिहार के राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह को सही सुमेलित कीजिए-
दल | चुनाव चिन्ह |
(a) जनता दल यूनाइटेड | 1. बंगला |
(b) राष्ट्रीय जनता दल | 2. कमल फूल |
(c) भारतीय जनता पार्टी | 3. तीर |
(d) लोक जनशक्ति पार्टी | 4. लालटेन |
कूटः A B C D
A) 2 1 3 4
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4
Related Questions - 5
अशोक के 'धम्म' का मूल संदेश क्या है?
A) राजा के प्रति वफादारी
B) शांति एवं अहिंसा
C) बड़ों का सम्मान
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक