महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। बिहार में खादी का कार्य आरंभ कब हुआ था?
A) 1921 से
B) 1924 से
C) 1920 से
D) 1923 से
Answer : A
Description :
महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। महात्मा गांधी के नेतृत्व मे चलाये जा रहे खादी आंदोलन का व्यापक असर बिहार प्रांत पर भी पड़ा। 6 फरवरी, 1921 को उन्होंने पटना में लोगों का 11 आह्वान करते हुए कहा कि वे खादी को अपनायें। उन्होंने कहा कि सिर्फ खादी एवं चरखा से ही देश को स्वराज की प्राप्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जी देश के लोग करोड़ों रुपये विदेशों में शिट भेजते हैं और मिल निर्मित वस्त्रों को की खरीदते है। यदि वे इन पैसों को अपने देश में रोकें तो वे इसके सहारे अपने देश की आजादी हासिल कर सकते हैं।
Related Questions - 1
महावीर के जन्म स्थल कुण्डग्राम बिहार के किस जिले में स्थित है?
A) पटना
B) वैशाली
C) मुंगेर
D) चंपारण
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी फतूहा के पास गंगा में मिलती है?
A) सोन
B) पुनपुन
C) सकरी
D) बालन
Related Questions - 3
उत्तर बिहार के प्रमुख धंधों में कौन-सा सम्मिलित है।
A) चीनी, जूट, कागज, रसायन
B) चीनी, जूट, कागज, दवा
C) चीनी, इंजीनियरिंग एवं रबर
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 4
बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध ने गृहत्याग के बाद किस आश्रम गए थे?
A) उरुवेला (बोधगया)
B) वैशाली के समीप अलार-कलार के आश्रम
C) सारनाथ
D) कपिलवस्तु
Related Questions - 5
प्रसिद्ध बौद्ध सारिपुत्र का जन्म कहाँ हुआ था?
A) नालंदा में
B) वैशाली में
C) गया में
D) पटना में