Question :

भारत छोड़ो आंदोलन में बिहार में कौन-सा दल सक्रिय था ?


A) आजाद दल
B) सियाराम दल
C) जयप्रकाश दल
D) आनन्द दल

Answer : B

Description :


भागलपुर के सियाराम सिंह ने सियाराम दल का गठन किया। इसने ही भागलपुर में एक आजाद दस्ते का गठन किया। इस दल द्वारा शस्त्र छीने जाते थे ,और खरीदे भी जाते थे। इस दल की गतिविधियों ने जनता में क्रांति की भावनाओं को बरकरार रखा।


Related Questions - 1


भारत में बटाने जलाशय योजना किन दो राज्य की संयुक्त सिंचाई परियोजना है?


A) पᵒ बंगाल तथा बिहार
B) बिहार तथा झारखंड
C) बिहार तथा उत्तर प्रदेश
D) झारखंड तथा ओडिशा

View Answer

Related Questions - 2


महावंश के अनुसार, बिम्बिसार किस आयु में सिंहासन पर बैठा था?


A) 15 वर्ष
B) 18 वर्ष
C) 20 वर्ष
D) 21 वर्ष

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में भीमबांध वन्य जीव अभयारण्य कहाँ स्थित है?


A) जमुई
B) लखीसराय
C) मुंगेर
D) पश्चिमी चम्पारण

View Answer

Related Questions - 4


भारत से कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल 1914 में इंग्लैंड भेजे गए, जिसमें शामिल दो बिहारी नेता का नाम क्या था?


A) अली इमाम एवं हसन इमाम
B) राजेन्द्र प्रसाद एवं ब्रजकिशोर प्रसाद
C) महजरुल हक एवं सच्चिदानंद सिन्हा
D) महेश नारायण एवं मजहरुल हक

View Answer

Related Questions - 5


कर्नाट वंश का अंतिम शासक कौन था?


A) शिव सिंह
B) हरि सिंह
C) नरसिंह सिंह
D) शक्ति सिंह

View Answer