Question :

भारत छोड़ो आंदोलन में बिहार में कौन-सा दल सक्रिय था ?


A) आजाद दल
B) सियाराम दल
C) जयप्रकाश दल
D) आनन्द दल

Answer : B

Description :


भागलपुर के सियाराम सिंह ने सियाराम दल का गठन किया। इसने ही भागलपुर में एक आजाद दस्ते का गठन किया। इस दल द्वारा शस्त्र छीने जाते थे ,और खरीदे भी जाते थे। इस दल की गतिविधियों ने जनता में क्रांति की भावनाओं को बरकरार रखा।


Related Questions - 1


मगध के परवर्ती गुप्त शासक और उसके उपाधियों को सुमेलित कीजिए-

 

शासक उपाधि
 (A) हर्षगुप्त  1. परमभट्टारक महाराजाधिराज
 (B) कुमारगुप्त  2. वीर योद्धा
 (C) जीवितगुप्त  3. राजाओं में शिरमौर (क्षितीशचूड़ामणि
 (D) आदित्य सेन  4. महाराजाधिराज

 

कूट: A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 2 4 3 1
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में 1 हेक्टेयर से कम आकार वाली जोतों का प्रतिशत क्या है?


A) 38.8%
B) 37.8%
C) 40.8%
D) 45.8%

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान से गंगा में मिलने वाली नदियों के नाम क्या है?


A) बागमती
B) सरयू
C) सोन
D) गण्डक

View Answer

Related Questions - 4


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान फूलेना प्रसाद श्रीवास्तव की मृत्यु झंडा फहराने के क्रम में पुलिस की गोली से कहाँ हुई थी?


A) चम्पारण
B) छपरा
C) सीवान
D) आरा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में कहाँ पाइराइट्स फास्फेट एवं केमिकल्स लिमिटेड (P.P.C.L) उर्वरक संयंत्र स्थित है?


A) बंजारी
B) रीगा
C) अमझोर
D) पंडौल

View Answer