Question :

भारत छोड़ो आंदोलन में बिहार में कौन-सा दल सक्रिय था ?


A) आजाद दल
B) सियाराम दल
C) जयप्रकाश दल
D) आनन्द दल

Answer : B

Description :


भागलपुर के सियाराम सिंह ने सियाराम दल का गठन किया। इसने ही भागलपुर में एक आजाद दस्ते का गठन किया। इस दल द्वारा शस्त्र छीने जाते थे ,और खरीदे भी जाते थे। इस दल की गतिविधियों ने जनता में क्रांति की भावनाओं को बरकरार रखा।


Related Questions - 1


बिहार विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) राजीव रंजन प्रसाद सिंह
B) रामदयालु सिंह
C) प्रभुनाथ सिंह
D) धनिक लाल मण्डल

View Answer

Related Questions - 2


बूढ़ी गंडक किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) मोतिहारी के निकट
B) हाजीपुर के निकट
C) मुजफ्फरपुर के निकट
D) मुंगेर के उत्तर में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में खादी को काफी प्रगति किनके नेतृत्व में हुआ था ?


A) अब्दुल बारी
B) जगत नारायण लाल
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) ब्रजकिशोर प्रसाद

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में ‘ऑपरेशन टोडरमल’ किस कारण चलाया गया?


A) भूमि-सुधार तथा समुचित भूमि वितरण हेतु
B) अवैध तथा नकली औषधियों पर नियंत्रण हेतु
C) दुग्ध क्रांति हेतु
D) नक्सलवादियों के उन्मूलन हेतु

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में रेल इंजन मरम्मत करने का कारखाना कहाँ है?


A) हरनौत
B) जमालपुर
C) पटना
D) छपरा

View Answer