भारत छोड़ो आंदोलन में बिहार में कौन-सा दल सक्रिय था ?
A) आजाद दल
B) सियाराम दल
C) जयप्रकाश दल
D) आनन्द दल
Answer : B
Description :
भागलपुर के सियाराम सिंह ने सियाराम दल का गठन किया। इसने ही भागलपुर में एक आजाद दस्ते का गठन किया। इस दल द्वारा शस्त्र छीने जाते थे ,और खरीदे भी जाते थे। इस दल की गतिविधियों ने जनता में क्रांति की भावनाओं को बरकरार रखा।
Related Questions - 1
राज्य में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादन करने वाला जिला है-
A) रोहतास
B) नालंदा
C) पंᵒ चंपारण
D) गया
Related Questions - 2
निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-
(i) मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान
(ii) सम्राट बृहद्रथ की हत्या
(ii) वर्द्धमान महावीर (जैन स्वामी) का देहावसान
(iv) पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति
कूट:
A) (i), (iii), (iv), (ii)
B) (i), (ii), (iii), (iv)
C) (iv), (iii), (ii), (i)
D) (ii), (iii), (iv), (i)
Related Questions - 3
बिहार राज्य में बंदूक बनाने का कारखाना कहाँ है?
A) भागलपुर
B) सीतामढ़ी
C) मुंगेर
D) पटना
Related Questions - 4
बिहार राज्य में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2007-12) के लिए कितने कच्चे रेशम के उत्पादन का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया था?
A) 206.65 मैᵒ टन
B) 182.5 मैᵒ टन
C) 162.5 मैᵒ टन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
बिहार में कहाँ आधुनिक आधारभूत संरचनाओं के सृजन हेतु मेगा विकास केंद्रो की स्थापना का प्रावधान किया गया था?
A) छपरा
B) भागलपुर
C) हाजीपुर
D) (1) और (2)