Question :

बिहार में 1 हेक्टेयर से कम आकार वाली जोतों का प्रतिशत क्या है?


A) 38.8%
B) 37.8%
C) 40.8%
D) 45.8%

Answer : C

Description :


इसका प्रतिशत 40.8% है। कार्यशील वह जोत है जिसका पूरा या आंशिक उपयोग कृषि उत्पादन के लिए होता है, उसका प्रत्यक्ष संचालन व्यक्ति द्वारा स्वयं होता है, उसका संचालन किसी दूसरे व्यक्ति की सहायता से होता है।


Related Questions - 1


बिहार में ताम्र प्रस्तर युग के परवर्ती चरण के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) चिरांद (सारण)
B) चेचर (वैशाली)
C) सोनपुर एवं मनेर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के स्वतंत्रता संग्राम में किस आंदोलन का महत्वपूर्ण स्थान है ?


A) वहाबी आंदोलन
B) अलीगढ़ आंदोलन
C) पटना आंदोलन
D) अकाली आंदोलन

View Answer

Related Questions - 3


ब्वॉयज एसोसिएशन की स्थापना कहाँ हुई थी?


A) दरभंगा में
B) पटना में
C) भगलपुर में
D) गया में

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2014 में बिहार में राष्ट्रीय उच्चपथ (NH) की कुल लंबाई कितनी थी?


A) 3989 किᵒमीᵒ
B) 8156 किᵒमीᵒ
C) 3735 किᵒमीᵒ
D) 3818 किᵒमीᵒ

View Answer

Related Questions - 5


हर्षवर्द्धन के मृत्योपरांत बिहार के कुछ क्षेत्रों में कुछ समय के लिए तिब्बत की संप्रभुता स्थापित हो गई थी, जिसका अंत कौन किया था ?


A) माधवगुप्त ने
B) जीवितगुप्त ने
C) आदित्य सेन ने
D) कुमारगुप्त-III ने

View Answer