Question :

बिहार में 1 हेक्टेयर से कम आकार वाली जोतों का प्रतिशत क्या है?


A) 38.8%
B) 37.8%
C) 40.8%
D) 45.8%

Answer : C

Description :


इसका प्रतिशत 40.8% है। कार्यशील वह जोत है जिसका पूरा या आंशिक उपयोग कृषि उत्पादन के लिए होता है, उसका प्रत्यक्ष संचालन व्यक्ति द्वारा स्वयं होता है, उसका संचालन किसी दूसरे व्यक्ति की सहायता से होता है।


Related Questions - 1


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 15 अगस्त, 1942 को छपरा के टाउन हॉल में किनकी अध्यक्षता में एक विराट सभा का आयोजन किया गया था?


A) शांति देवी
B) रामप्यारी देवी
C) सरिता देवी
D) प्रभावती देवी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में ‘सोना’ का प्राप्ति स्थल कौन-सा है?


A) पटना
B) मुंगेर
C) गया
D) रोहतास

View Answer

Related Questions - 3


अपने जनवरी 1927 के बिहार दौरे से गांधीजी ने दास स्मारक अधिकोष के लिए कितनी राशि इकट्ठी की थी ?


A) 40,685 रुपए
B) 50,685 रुपए
C) 49,685 रुपए
D) 60,685 रुपए

View Answer

Related Questions - 4


देश में आपातकाल की घोषणा की स्थिति में राज्य सूची के सभी विषयों पर उस अवधि के दौरान कानून बनाने की शक्ति किसे प्राप्त है?


A) संसद को
B) राष्ट्रपति को
C) राज्यपाल को
D) उपराष्ट्रपति को

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश में शीत ऋतु में झंझावातीय वर्षा होने का क्या कारण है?


A) मानसूनी हवा
B) चक्रवातीय तूफान
C) शुष्क मानसून
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer