Question :

बिहार में 1 हेक्टेयर से कम आकार वाली जोतों का प्रतिशत क्या है?


A) 38.8%
B) 37.8%
C) 40.8%
D) 45.8%

Answer : C

Description :


इसका प्रतिशत 40.8% है। कार्यशील वह जोत है जिसका पूरा या आंशिक उपयोग कृषि उत्पादन के लिए होता है, उसका प्रत्यक्ष संचालन व्यक्ति द्वारा स्वयं होता है, उसका संचालन किसी दूसरे व्यक्ति की सहायता से होता है।


Related Questions - 1


बिहार का कौन-सा स्थान गांधीजी के शब्दों में 'तीर्थस्थान' था?


A) मधुबनी
B) जीरादेई
C) मोतिहारी
D) पटना

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार राज्य क्रिकेट संघ एवं बिहार राज्य शतरंज संघ की स्थापना 1937 में हुई
B) बिहार फुटबॉल संघ एवं बिहार हॉकी संघ की स्थापना 1986 में हुई।
C) 1975-76 में स्पोर्टस अथॉरिटी का गठन हुआ।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहारी स्टूडेंट्स कॉन्फ्रेंस कब स्थापित हुई थी।


A) 1906
B) 1905
C) 1907
D) 1908

View Answer

Related Questions - 4


चंद्रगुप्त प्रथम का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था?


A) इलाहाबाद में
B) बनारस में
C) कन्नौज में
D) पाटलिपुत्र में

View Answer

Related Questions - 5


किस नदी की हुगली नदी के नाम से जाना जाता है?


A) कमला
B) चौसा
C) कोसी
D) सकरी

View Answer