Question :

भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान फूलेना प्रसाद श्रीवास्तव की मृत्यु झंडा फहराने के क्रम में पुलिस की गोली से कहाँ हुई थी?


A) चम्पारण
B) छपरा
C) सीवान
D) आरा

Answer : C

Description :


भारत छोड़ो आंदोलन के समय सीवान में फूलेना प्रसाद श्रीवास्तव की मृत्यु झंडा फहराने के क्रम में पुलिस की गोली से हुई। जबकि गया के कुर्था थाने पर झंडा लहराने की कोशिश में श्याम बिहारी लाल मारे गए। इसी प्रयास में कटिहार थाने और डुमरांव में पुलिस ने क्रमशः ध्रुव कुमार और कपिल मुनि को गोली मार दी गई।


Related Questions - 1


क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) नवम
B) बारहवां
C) ग्यारहवां
D) तेरहवां

View Answer

Related Questions - 2


बिहार सरकार एनᵒ टीᵒ पीᵒ सीᵒ और बीᵒ एसᵒ ईᵒ डीᵒ के मध्य नवीनगर में 1980 मेगावाट की ताप विद्युत गृह की स्थापना हेतु समझौता 4 अक्टूबर 2007 को हुआ था। यह नवीनगर बिहार के किस जिला में स्थित है?


A) नवादा
B) नालंदा
C) औरंगाबाद
D) रोहतास

View Answer

Related Questions - 3


चंद्रगुप्त प्रथम का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था?


A) इलाहाबाद में
B) बनारस में
C) कन्नौज में
D) पाटलिपुत्र में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि विश्वविद्यालय स्थापित किये गये हैं-


A) पटना, समस्तीपुर
B) मुजफ्फरपुर, पटना
C) पटना, भागलपुर
D) भागलपुर, समस्तीपुर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में शांति व्यवस्था स्थापित करने के बाद राजा मानसिंह ने उड़ीसा पर कब आक्रमण किया था ?


A) 1590 ई.
B) 1595 ई.
C) 1596 ई.
D) 1599 ई.

View Answer