Question :

भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान फूलेना प्रसाद श्रीवास्तव की मृत्यु झंडा फहराने के क्रम में पुलिस की गोली से कहाँ हुई थी?


A) चम्पारण
B) छपरा
C) सीवान
D) आरा

Answer : C

Description :


भारत छोड़ो आंदोलन के समय सीवान में फूलेना प्रसाद श्रीवास्तव की मृत्यु झंडा फहराने के क्रम में पुलिस की गोली से हुई। जबकि गया के कुर्था थाने पर झंडा लहराने की कोशिश में श्याम बिहारी लाल मारे गए। इसी प्रयास में कटिहार थाने और डुमरांव में पुलिस ने क्रमशः ध्रुव कुमार और कपिल मुनि को गोली मार दी गई।


Related Questions - 1


महावीर स्वामी की माता त्रिशला कहाँ की राजकुमारी थी?


A) लिच्छिवि की
B) कोसल की
C) विदेह की
D) अंग की

View Answer

Related Questions - 2


जय प्रकाश नारायण किस आंदोलन से सम्बन्धित थे?


A) चंपारण सत्याग्रह
B) असहयोग आंदोलन
C) वैयक्तिक सत्याग्रह आंदोलन
D) भारत छोड़ो आंदोलन

View Answer

Related Questions - 3


जय प्रकाश दिवस कब मनाया गया था?


A) जनवरी 1946 में
B) फरवरी 1946 में
C) मार्च 1946 में
D) अप्रैल 1946

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सहसम्बंधित कीजिए सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल)

 (A) गंधक  (1) मुंगेर
 (B) शोरा  (2) गोपालगंज
 (C) क्वार्ट्ज  (3) भागलपुर
 (D) सीसा  (4) बांका

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 1 2 4 3
C) 2 1 3 4
D) 2 1 4 3

View Answer

Related Questions - 5


चाँद एवं मुण्ड जो चण्डेश्वरी एवं मुण्डेश्वरी नामक मंदिरों से जुड़े हैं। ये संबंधित है ?


A) शाहाबाद के चेरो से
B) भोजपुर के उज्जैनी से
C) मुंगेर के पाल से
D) तिरहुत के कर्नाट से

View Answer