भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान फूलेना प्रसाद श्रीवास्तव की मृत्यु झंडा फहराने के क्रम में पुलिस की गोली से कहाँ हुई थी?
A) चम्पारण
B) छपरा
C) सीवान
D) आरा
Answer : C
Description :
भारत छोड़ो आंदोलन के समय सीवान में फूलेना प्रसाद श्रीवास्तव की मृत्यु झंडा फहराने के क्रम में पुलिस की गोली से हुई। जबकि गया के कुर्था थाने पर झंडा लहराने की कोशिश में श्याम बिहारी लाल मारे गए। इसी प्रयास में कटिहार थाने और डुमरांव में पुलिस ने क्रमशः ध्रुव कुमार और कपिल मुनि को गोली मार दी गई।
Related Questions - 1
महात्मा गांधी चम्पारण किसके निमंत्रण पर गए थे?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) जयप्रकाश नारायण
C) राजकुमार शुक्ल
D) अब्दुल बारी
Related Questions - 2
मौखरी शासक ने किसे परास्त कर मगध के अधिकांश भाग को जीत लिया?
A) शंकरगुप्त
B) दामोदरगुप्त
C) माधवगुप्त
D) महासेनगुप्त
Related Questions - 3
12 दिसम्बर, 1911 को किस ब्रिटिश राजा ने बंगाल से पृथक कर बिहार (उड़ीसा भी सम्मिलित) प्रांत की गठन की घोषणा की थी?
A) जार्ज द्वितीय
B) एलिजाबेथ प्रथम
C) जार्ज पंचम
D) जार्ज षष्ठ
Related Questions - 4
BOT व्यवस्था के अंतर्गत बिहार राज्य में किस क्षेत्र के विकास के लिए निवेश आमंत्रित किया जाता है?
A) सड़क
B) विद्युत
C) संचार
D) रेल परिवहन
Related Questions - 5
बिहार में कौन-सा जिला पूर्वी चम्पारण का मुख्यालय है?
A) बेतिया
B) केसरिया
C) मोतिहारी
D) मुजफ्फरपुर