Question :

भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान फूलेना प्रसाद श्रीवास्तव की मृत्यु झंडा फहराने के क्रम में पुलिस की गोली से कहाँ हुई थी?


A) चम्पारण
B) छपरा
C) सीवान
D) आरा

Answer : C

Description :


भारत छोड़ो आंदोलन के समय सीवान में फूलेना प्रसाद श्रीवास्तव की मृत्यु झंडा फहराने के क्रम में पुलिस की गोली से हुई। जबकि गया के कुर्था थाने पर झंडा लहराने की कोशिश में श्याम बिहारी लाल मारे गए। इसी प्रयास में कटिहार थाने और डुमरांव में पुलिस ने क्रमशः ध्रुव कुमार और कपिल मुनि को गोली मार दी गई।


Related Questions - 1


बिहार राज्य की मुख्य खाद्यान्न फसलें हैं-


A) चावल, गेंहूँ और मक्का
B) गन्ना, चाय और जौ
C) मूँगफली, मखाना एवं गेहूँ
D) आलू, चना एवं मक्का

View Answer

Related Questions - 2


पाटलिपुत्र के नगर निर्माण तथा सुंदरता का वर्णन किसने किया है ?


A) डाइमेकस ने
B) मेगास्थनीज ने
C) चाणक्य ने
D) जस्टिन ने

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के 38 जिलों के 534 प्रखंड मुख्यालय में कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा रही है, इसका नाम क्या दिया गया है?


A) वसुंधरा
B) वसुधा
C) कबीर
D) महादेव

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में बन्दूक बनाने का कारखाना कहाँ अवस्थित है?


A) मुंगेर
B) खगाड़िया
C) पटना
D) जहानाबाद

View Answer

Related Questions - 5


खादर मिट्टी की प्रमुख फसल कौन-सा है?


A) मक्का, गेहूँ, गन्ना, तम्बाकू
B) जूट, गेहूँ, गन्ना, कपास
C) कपास, जूट, कॉफी, रबर
D) धान, गेहूँ, गन्ना, जूट

View Answer