Question :

भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान फूलेना प्रसाद श्रीवास्तव की मृत्यु झंडा फहराने के क्रम में पुलिस की गोली से कहाँ हुई थी?


A) चम्पारण
B) छपरा
C) सीवान
D) आरा

Answer : C

Description :


भारत छोड़ो आंदोलन के समय सीवान में फूलेना प्रसाद श्रीवास्तव की मृत्यु झंडा फहराने के क्रम में पुलिस की गोली से हुई। जबकि गया के कुर्था थाने पर झंडा लहराने की कोशिश में श्याम बिहारी लाल मारे गए। इसी प्रयास में कटिहार थाने और डुमरांव में पुलिस ने क्रमशः ध्रुव कुमार और कपिल मुनि को गोली मार दी गई।


Related Questions - 1


प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कब हुआ था?


A) 583 ई. पू. में
B) 483 ई० पू०
C) 384 ई० पू० में
D) 358 ई० पू०

View Answer

Related Questions - 2


1857 के विद्रोह ने बिहार के कई नगरों को प्रभावित किया था। बिहार के विभिन्न नगरों में विद्रोह के विस्फोट का सही क्रम निम्नलिखित में कौन प्रकट करता है?


A) पटना, जगदीशपुर, मुजफ्फरपुर
B) पटना, मुजफ्फरपुर, जगदीशपुर
C) मुजफ्फरपुर, पटना, जगदीशपुर
D) जगदीशपुर, पटना, मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के गया जिले के अफसढ़ से प्राप्त अभिलेख में किस राजवंश के बारे में जानकारी मिलती है?


A) परवर्तीगुप्त वंश
B) कण्व वंश
C) पाल वंश
D) मौर्य वंश

View Answer

Related Questions - 4


बिहार एक अलग प्रान्त कब बना?


A) 1911 ईᵒ में
B) 1912 ईᵒ में
C) 1914 ईᵒ में
D) 1917 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में स्थित कौन-सा महाजनपद आठ राज्यों का एक संघ था ?


A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer