Question :

बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

Answer : A

Description :


मुजफ्फरपुर (कांटी) का विस्तार 2 × 250 = 500 मेगावाट, कटिहार 4 × 250 = 1000 मेगावाट ताप बिजली घर प्रस्तावित है।


Related Questions - 1


बिहार में गैर कृषि आधारित उद्योग का संपूर्ण भारत में कितना हिस्सा है?


A) 0.98%
B) 2.2%
C) 0.52%
D) 3.08%

View Answer

Related Questions - 2


मुजफ्फरपुर बमकांड (1908) का दोषी ठहराकर किसे फांसी दी गई?


A) प्रफुल्ल चाकी
B) खुदीराम बोस
C) सचिन्द्र सान्याल
D) जतिन दास

View Answer

Related Questions - 3


आजाद दस्ता का गठन किसलिए हुआ था?


A) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए
B) तोड-फोड़ की कार्रवाईयों के लिए
C) युद्ध कार्यों में सरकार को बाधा पहुँचाने के लिए
D) उपर्युक्त (2) एवं (3) दोनों के लिए

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के भौगोलिक जनवायु को किस नाम से नहीं जाना जाता है?


A) मानसूनी जलवायु
B) उष्ण-आर्द्र जलवायु
C) भूमध्य रेखीय जलवायु
D) उपोष्ण जलवायु

View Answer

Related Questions - 5


ह्वेनसांग ने पाटलिपुत्र की यात्रा किस वर्ष में की?


A) 635 ई.
B) 636 ई.
C) 637 ई.
D) 638 ई.

View Answer