Question :

बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

Answer : A

Description :


मुजफ्फरपुर (कांटी) का विस्तार 2 × 250 = 500 मेगावाट, कटिहार 4 × 250 = 1000 मेगावाट ताप बिजली घर प्रस्तावित है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में सबसे प्रमुख कृषि आधारित उद्योग क्या है?


A) चीनी उद्योग
B) कागज उद्योग
C) मखाना उद्योग
D) उर्वरक उद्योग

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कहाँ आधुनिक आधारभूत संरचनाओं के सृजन हेतु मेगा विकास केंद्रो की स्थापना का प्रावधान किया गया था?


A) छपरा
B) भागलपुर
C) हाजीपुर
D) (1) और (2)

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के किस दो शहर का चयन राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन के अंतर्गत किया गया था?


A) पटना एवं राजगीर
B) पटना एवं बोधगया
C) मोतिहारी एवं भागलपुर
D) बोधगया एवं औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 4


बिहार सरकार द्वारा महिला साक्षरता के लिए “अक्षर आंचल योजना”, जिसमें 40 लाख महिलाओं को प्रथम चरण में साक्षर होना है, कब लागू की गई थी?


A) अगस्त 2007 में
B) अगस्त 2009 में
C) अगस्त 2010 में
D) अक्टूबर 2011 में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में पंचायत समिति का गठन किस स्तर पर किया जाता है?


A) ग्राम
B) प्रखण्ड
C) अनुमण्डल
D) जिला

View Answer