Question :

बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

Answer : A

Description :


मुजफ्फरपुर (कांटी) का विस्तार 2 × 250 = 500 मेगावाट, कटिहार 4 × 250 = 1000 मेगावाट ताप बिजली घर प्रस्तावित है।


Related Questions - 1


मध्यकाल में बिहार आये ईरानी यात्रियों में कौन एक धर्माचार्य था ?


A) अब्दुल लतीफ
B) मुल्ला बहबहानी
C) मुहम्मद सादिक
D) मुल्ला तकिया

View Answer

Related Questions - 2


वज्जि संघ के लिच्छवियों को पराजित करनेवाला मगध का शासक कौन था ?


A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) नागदशक
D) कालाशोक

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य का सबसे बड़ा नगर कौन-सा है?


A) पटना
B) मुंगेर
C) गया
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर कौन-सा कथा दृश्य अंकित है?


A) रामगुप्त एवं देवी के
B) शिव तथा पार्वती के
C) रामायण के
D) महाभारत के

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सा कथन असत्य है?


A) बांका जिला के दक्षिणी भाग में अवशिष्ट पहाड़ियाँ हैं।
B) खड़गपुर की पहाड़ी में चूना पत्थर की प्रधानता है।
C) रोहतास की पहाड़ी में चूना पत्थर के साथ बालू पत्थर भी पाए जाते हैं।
D) राजगीर की पहाड़ी में प्रिकेम्ब्रियन चट्टानें पायी जाती है।

View Answer