Question :

बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

Answer : A

Description :


मुजफ्फरपुर (कांटी) का विस्तार 2 × 250 = 500 मेगावाट, कटिहार 4 × 250 = 1000 मेगावाट ताप बिजली घर प्रस्तावित है।


Related Questions - 1


तीरभुक्ति (आधुनिक दरभंगा) का राज्यपाल कौन था ?


A) गोविन्दगुप्त
B) घटोत्कचगुप्त
C) चिरादत्त
D) पर्णदत्त

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य की प्रथम रेलवे लाइन का निर्माण निम्नलिखित में से किस स्थान के मध्य हुआ था?


A) दिल्ली से मुगल सराय
B) मुगल सराय से कलकत्ता
C) पटना से कलकत्ता
D) किउल से आसनसोल

View Answer

Related Questions - 3


दानापुर की सैनिकों ने कंपनी के विरुद्ध विद्रोह कब किया था?


A) 25 जुलाई, 1857
B) 25 जून, 1857
C) 25 मई, 1857
D) 25 अगस्त, 1857

View Answer

Related Questions - 4


सर स्टैफोर्ड क्रिप्स दिल्ली कब पहुंचे थे?


A) 23 जनवरी, 1941
B) 22 मार्च, 1942
C) 23 जून, 1942
D) 23 अक्तूबर, 1942

View Answer

Related Questions - 5


कर्नाट वंश का पूर्णत: अंत कब हुआ था?


A) 1378 ई. तक
B) 11350 ई. तक
C) 1355 ई. तक
D) 1360 ई. तक

View Answer