Question :

बिहार के पटना तथा गया का जिला किस महाजनपद में सम्मिलित था ?


A) अंग
B) मगध
C) वज्जि
D) अश्मक

Answer : B

Description :


बिहार के पटना तथा गया जिले मगध महाजनपद में सम्मिलित थे। बुद्ध काल में मगध एक शक्तिशाली राजतन्त्र था। मगध की गद्दी पर शासन करने वाले महत्वपूर्ण वंशों में हर्यक वंश, शिशुनाग वंश, नन्द वंश, मौर्य वंश, शुंग वंश, गुप्त वंश आदि थे।


Related Questions - 1


तिरहुत के मुख्य क्षेत्र में कर्नाटों के स्थान पर किस वंश का राज्य स्थापित हुआ था?


A) मिथिलावंश
B) मल्ल वंश
C) कोइलवरवंश
D) आइनवारा वंश

View Answer

Related Questions - 2


मगध साम्राज्य का उत्कर्ष कहाँ हुआ था?


A) जरासंध के शासनकाल में
B) बिम्बिसार के शासनकाल में
C) अजातशत्रु के शासनकाल में
D) चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में

View Answer

Related Questions - 3


वज्जि संघ की राजधानी कहाँ थी?


A) वैशाली
B) मुजफ्फरपुर
C) कुण्डग्राम
D) मिथिला

View Answer

Related Questions - 4


मगध जनपद का संस्थापक कौन था?


A) बृहद्रथ तथा जरासंघ
B) महापदमनंद
C) शिशुनाग
D) कालाशोक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में उत्तरी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पाई जाती है?


A) दलदली मिट्टी
B) नवीन जलोढ़ मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) बल सुन्दरी मिट्टी

View Answer