Question :

बिहार के पटना तथा गया का जिला किस महाजनपद में सम्मिलित था ?


A) अंग
B) मगध
C) वज्जि
D) अश्मक

Answer : B

Description :


बिहार के पटना तथा गया जिले मगध महाजनपद में सम्मिलित थे। बुद्ध काल में मगध एक शक्तिशाली राजतन्त्र था। मगध की गद्दी पर शासन करने वाले महत्वपूर्ण वंशों में हर्यक वंश, शिशुनाग वंश, नन्द वंश, मौर्य वंश, शुंग वंश, गुप्त वंश आदि थे।


Related Questions - 1


बिहार में कोसी परियोजना कब बनकर तैयार हुई?


A) 1948 ईᵒ में
B) 1959 ईᵒ में
C) 1960 ईᵒ में
D) 1965 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कृषि साख का मुख्य साधन है-


A) को-ऑपरेटिव बैंक
B) ग्रामीण बैंक
C) साहुकार व महाजन
D) नाबार्ड

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के उस क्षेत्र की पहचान कीजिए, जहाँ संथालों ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा की थी?


A) मुंगेर-भागलपुर
B) भागलपुर-राजमहल
C) गया-मुंगेर
D) शाहाबाद-गया

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के गर्म जलकुण्डों का जल त्वचा रोगियों के लिए लाभप्रद है क्योंकि


A) यह जल स्वच्छ होता है
B) यह गर्म होता है
C) इसमें खनिज लवण व गन्धक मिली होती है
D) इसमें अनेक रासायनिक मिश्रण होते हैं

View Answer

Related Questions - 5


चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था ?


A) तक्षशिला
B) विक्रमशिला
C) मगध
D) नालंदा

View Answer