बिहार विधानमंडल में सम्मिलित है-
A) राज्यपाल
B) विधान परिषद्
C) विधान सभा
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
बिहार विधानमंडल में राज्यपाल, विधान परिषद् तथा विधान सभा तीनों सम्मिलत है। संविधान के अनुच्छेद 173 में उल्लेख किया गया है कि विधानमंडल की सदस्यता के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। संविधान के अनुसार शपथ ले, नामांकन की तिथि को उसकी आयु 25 (विधान सभा के लिए) तथा 30 वर्ष (विधान परिषद् के लिए) हो। राज्यपाल द्वारा अधिवेशन आहूत किया जाता है। अनुच्छेद 176 में उल्लेख किया गया है कि राज्यपाल को वर्ष के प्रथम सत्र की शुरुआत में तथा चुनावों के बाद प्रथम सत्र की शुरुआत में भाषण देना होगा।
Related Questions - 1
किस राज्य का पूर्व से पश्चिम तक की लंबाई 483 किलोमीटर है?
A) बिहार
B) ओडिशा
C) छत्तीसगढ़
D) गुजरात
Related Questions - 2
बिहार में चीनी मिलों की उत्पादन की कमी का मुख्य कारण क्या है?
A) निम्न उत्पादन क्षमता
B) विनियोग का अभाव
C) चीनी मूल्य नियंत्रण
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किसने किया था ?
A) अशोक ने
B) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
C) बिम्बिसार ने
D) महापद्मनन्द ने
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से किसने बोधगया में महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुँचायी थी ?
A) देवगुप्त ने
B) ग्रहवर्मन ने
C) शशांक ने
D) दामोदर गुप्त
Related Questions - 5
चंद्रगुप्त के पाटलिपुत्र में राज्याभिषेक और गुप्तवंश की स्थापना का वर्ष था-
A) 318 ई.
B) 320 ई.
C) 320 ई. पू.
D) 300 ई.