बिहार विधानमंडल में सम्मिलित है-
A) राज्यपाल
B) विधान परिषद्
C) विधान सभा
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
बिहार विधानमंडल में राज्यपाल, विधान परिषद् तथा विधान सभा तीनों सम्मिलत है। संविधान के अनुच्छेद 173 में उल्लेख किया गया है कि विधानमंडल की सदस्यता के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। संविधान के अनुसार शपथ ले, नामांकन की तिथि को उसकी आयु 25 (विधान सभा के लिए) तथा 30 वर्ष (विधान परिषद् के लिए) हो। राज्यपाल द्वारा अधिवेशन आहूत किया जाता है। अनुच्छेद 176 में उल्लेख किया गया है कि राज्यपाल को वर्ष के प्रथम सत्र की शुरुआत में तथा चुनावों के बाद प्रथम सत्र की शुरुआत में भाषण देना होगा।
Related Questions - 1
निम्नलिखित का सही अनुक्रम क्या है था?
(1) सारण अपराधी जिला घोषित
(2) मोहम्मद यूनुस बिहार के प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री बने
(3) बिहार
(4) सदाकत आश्रम की स्थापना
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर च चयन कीजिए:
A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 3, 2, 1
C) 3, 4, 2, 1
D) 2, 1, 3, 4
Related Questions - 2
1942 ई. के भारत छोड़ो आंदोलन में किस जिला को अपराधी जिला घोषित किया गया था?
A) दरभंगा
B) सारण
C) पटना
D) गया
Related Questions - 3
बिहार में इंदिरा गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान, जिसे मेडिकल कॉलेज का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है, कहाँ स्थित है?
A) भागलपुर में
B) पटना में
C) दरभंगा में
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
बिहार का क्षेत्रफल कितना है?
A) 94,163 किमीᵒ
B) 95,163 किमीᵒ
C) 96,163 किमीᵒ
D) 92,263 किमीᵒ
Related Questions - 5
बिहार की सोमेश्वर श्रेणी है-
A) पारसनाथ पहाड़ी से पुरानी
B) राजमहल पहाड़ी से पुरानी
C) खड़गपुर पहाड़ी से पुरानी
D) प्लायोसीन तथा प्लीस्टोसीन युग के मध्य