Question :

बिहार विधानमंडल में सम्मिलित है-


A) राज्यपाल
B) विधान परिषद्
C) विधान सभा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


बिहार विधानमंडल में राज्यपाल, विधान परिषद् तथा विधान सभा तीनों सम्मिलत है। संविधान के अनुच्छेद 173 में उल्लेख किया गया है कि विधानमंडल की सदस्यता के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। संविधान के अनुसार शपथ ले, नामांकन की तिथि को उसकी आयु 25 (विधान सभा के लिए) तथा 30 वर्ष (विधान परिषद् के लिए) हो। राज्यपाल द्वारा अधिवेशन आहूत किया जाता है। अनुच्छेद 176 में उल्लेख किया गया है कि राज्यपाल को वर्ष के प्रथम सत्र की शुरुआत में तथा चुनावों के बाद प्रथम सत्र की शुरुआत में भाषण देना होगा।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में “जेᵒ पीᵒ आंदोलन” की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?


A) 1976
B) 1978
C) 1974
D) 1975

View Answer

Related Questions - 2


मुजफ्फरपुर जिले में स्थित कांटी विद्युत संयंत्र की उत्पादन क्षमता कितनी है?


A) 320 मेगावाट
B) 220 मेगावाट
C) 471 मेगावाट
D) 380 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य की कुल जनसंख्या में कौन-सा भाग कार्यशील जनसंख्या के अंतर्गत आता है।


A) आधा
B) एक चौथाई
C) एक तिहाई
D) इनमें कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


चम्पारण का नील विद्रोह किस गाँव से प्रारम्भ हुआ था ?


A) पण्डौल
B) जोकितिया
C) जगदीशपुर
D) चकिया

View Answer

Related Questions - 5


मगध के किस परवर्तीगुप्त शासक को "असंख्य शत्रुओं का विजेता" कहा गया है ?


A) कृष्णगुप्त
B) हर्षगुप्त
C) दामोदरगुप्त
D) रामगुप्त

View Answer