Question :

बिहार विधानमंडल में सम्मिलित है-


A) राज्यपाल
B) विधान परिषद्
C) विधान सभा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


बिहार विधानमंडल में राज्यपाल, विधान परिषद् तथा विधान सभा तीनों सम्मिलत है। संविधान के अनुच्छेद 173 में उल्लेख किया गया है कि विधानमंडल की सदस्यता के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। संविधान के अनुसार शपथ ले, नामांकन की तिथि को उसकी आयु 25 (विधान सभा के लिए) तथा 30 वर्ष (विधान परिषद् के लिए) हो। राज्यपाल द्वारा अधिवेशन आहूत किया जाता है। अनुच्छेद 176 में उल्लेख किया गया है कि राज्यपाल को वर्ष के प्रथम सत्र की शुरुआत में तथा चुनावों के बाद प्रथम सत्र की शुरुआत में भाषण देना होगा।


Related Questions - 1


मध्यकाल में बिहार आये ईरानी यात्रियों में कौन एक धर्माचार्य था ?


A) अब्दुल लतीफ
B) मुल्ला बहबहानी
C) मुहम्मद सादिक
D) मुल्ला तकिया

View Answer

Related Questions - 2


अधिसंरचना सूचकांक के अनुसार बिहार किस श्रेणी में आता है?


A) निम्न
B) निम्न मध्यम
C) उच्चतम मध्यम
D) उच्च

View Answer

Related Questions - 3


वज्जिगण की एक शाखा बुली की बहुत समय तक राजधानी स्थापित रही थी ऐसी नगरी का नाम क्या था?


A) लौरियानंदन गढ़
B) रामपुरवा
C) मनेर
D) पावापुरी

View Answer

Related Questions - 4


कोसी परियोजना का अंग है-


A) वाल्मीकि नगर बांध
B) बाल पहाड़ी बांध
C) चंद्रपुर विद्युत गृह
D) कटैया जल विद्युत गृह

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में पुनपुन बराज सिंचाई परियोजना कहाँ स्थित है?


A) औरंगाबाद में
B) भागलपुर में
C) पटना में
D) गया में

View Answer