बिहार विधानमंडल में सम्मिलित है-
A) राज्यपाल
B) विधान परिषद्
C) विधान सभा
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
बिहार विधानमंडल में राज्यपाल, विधान परिषद् तथा विधान सभा तीनों सम्मिलत है। संविधान के अनुच्छेद 173 में उल्लेख किया गया है कि विधानमंडल की सदस्यता के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य है। संविधान के अनुसार शपथ ले, नामांकन की तिथि को उसकी आयु 25 (विधान सभा के लिए) तथा 30 वर्ष (विधान परिषद् के लिए) हो। राज्यपाल द्वारा अधिवेशन आहूत किया जाता है। अनुच्छेद 176 में उल्लेख किया गया है कि राज्यपाल को वर्ष के प्रथम सत्र की शुरुआत में तथा चुनावों के बाद प्रथम सत्र की शुरुआत में भाषण देना होगा।
Related Questions - 1
जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में दशकीय जनसंख्या वृद्धि का सही क्रम है-
A) गया-शिवहर-पूर्णिया-नवादा
B) शिवहर-पूर्णिया-नवादा-सहरसा
C) शिवहर-गया-नवादा-पूर्णिया
D) गया-शिवहर-नवादा-पूर्णिया
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है-
A) पटना में स्थापित ‘निशान्त’ बेसहारा बालिकाओं के लिए बालिका गृह है
B) पटना में स्थापित ‘अपना घर’ निराश्रित बेसहारा बच्चों के लिए बाल गृह है
C) गंगा मेकांग योजना के अंतर्गत पाँच देशों (लाओस, कंबोडिया, म्यामार, थाइलैंड, वियतनाम) को पर्यटकों का विशेष चार्टर द्वारा पटना, नालंदा, बोधगया, परिभ्रमण।
D) राज्य के सर्वश्रेष्ठ किसान को ‘किसान रत्न’ की उपाधि एवं 3 लाख रुपये दिया जाता है।
Related Questions - 3
Related Questions - 4
बिहार का कौन-सा राज्य उत्तरवैदिक काल का एक महत्वपूर्ण राज्य था ?
A) मगध
B) अंग
C) बंग
D) विदेह
Related Questions - 5
सुल्तानगंज से प्राप्त बुद्ध की कांस्य मूर्ति किस कलाशैली का सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है?
A) पाल कला
B) गुप्त कला
C) मौर्य कला
D) शुंग कला