Question :
A) दक्षिण से उत्तर
B) उत्तर से दक्षिण
C) पूर्व से पश्चिम
D) पश्चिम से पूर्व
Answer : A
बिहार में दक्षिणी गंगा के मैदान की औसत ढाल किस ओर है?
A) दक्षिण से उत्तर
B) उत्तर से दक्षिण
C) पूर्व से पश्चिम
D) पश्चिम से पूर्व
Answer : A
Description :
गंगा के दक्षिण में स्थित मैदानी भाग को दक्षिण गंगा का मैदान कहा जाता है। यह मैदान 33620 वर्ग किमी. क्षेत्र में विस्तृत है। दक्षिण गंगा के मैदान में पटना, गया, भोजपुर, रोहतास आदि क्षेत्र पड़ते हैं।
Related Questions - 1
भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 9 अगस्त, 1942 को डा. राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार कर किस जेल में रखा गया था?
A) यरवदा
B) छपरा
C) बांकीपुर (पटना)
D) गया
Related Questions - 2
किस पत्रिका के भारतीय संपादक को हटाकर सरकार ने उसके स्थान पर कनिंघम को नियुक्त किया था?
A) बिहारी
B) सरस्वती
C) स्वराज्य कथा
D) बिहार हेराल्ड
Related Questions - 3
बिहार का कौन-सा स्थान गांधीजी के शब्दों में 'तीर्थस्थान' था?
A) मधुबनी
B) जीरादेई
C) मोतिहारी
D) पटना
Related Questions - 4
बिहार का सर्वाधिक कुल कृष्य क्षेत्रफल वाला जिला कौन है?
A) पूर्वी चंपारण
B) पश्चिमी चंपारण
C) रोहतास
D) मधुबनी
Related Questions - 5
बिहार के गया जिले के अपसढ़ से प्राप्त अभिलेख में किस राजवंश के बारे में जानकारी मिलती है?
A) परवर्तीगुप्त वंश
B) हर्यक वंश
C) पाल वंश
D) मौर्य वंश