Question :

बिहार में दक्षिणी गंगा के मैदान की औसत ढाल किस ओर है?


A) दक्षिण से उत्तर
B) उत्तर से दक्षिण
C) पूर्व से पश्चिम
D) पश्चिम से पूर्व

Answer : A

Description :


गंगा के दक्षिण में स्थित मैदानी भाग को दक्षिण गंगा का मैदान कहा जाता है। यह मैदान 33620 वर्ग किमी. क्षेत्र में विस्तृत है। दक्षिण गंगा के मैदान में पटना, गया, भोजपुर, रोहतास आदि क्षेत्र पड़ते हैं।


Related Questions - 1


बिहार में मत्स्य प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना किया गया है-


A) सहरसा में
B) दरभंगा में
C) पूर्णिया में
D) किशनगंज में

View Answer

Related Questions - 2


नवीन जलोढ़ मिट्टी कहाँ पायी जाती है?


A) सहरसा
B) पूर्णियाँ
C) दरभंगा
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के शहरी क्षेत्रों में महिला-पुरुष साक्षरता में सबसे अधिक विषमता किस जिले की है?


A) अररिया
B) बेगुसराय
C) सुपौल
D) सहरसा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार सरकार एनᵒ टीᵒ पीᵒ सीᵒ और बीᵒ एसᵒ ईᵒ डीᵒ के मध्य नवीनगर में 1980 मेगावाट की ताप विद्युत गृह की स्थापना हेतु समझौता 4 अक्टूबर 2007 को हुआ था। यह नवीनगर बिहार के किस जिला में स्थित है?


A) नवादा
B) नालंदा
C) औरंगाबाद
D) रोहतास

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के पटना तथा गया का जिला किस महाजनपद में सम्मिलित था ?


A) अंग
B) मगध
C) वज्जि
D) अश्मक

View Answer