Question :

किस शासन ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था ?


A) बलबन
B) बाबर
C) इल्तुतमिश
D) अकबर

Answer : C

Description :


इल्तुतमिश ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था, परन्तु शीघ्र ही हस्मुद्दीन इवाज खिलजी ने मलिक जानी को बिहार से मार भगाया। 1226 ई. में इल्तुतमिश के पुत्र नासिरूद्दीन महमूद ने हस्मुद्दीन इवाज खिलजी को मार डालाnऔर बिहार का सूबेदार नियुक्त हुआ।


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश की जलवायु में कितने मौसम प्रचलित हैं?


A) ग्रीष्म, वर्षा, शिशिर व शीत
B) शीत, ग्रीष्म, बसंत व वर्षा
C) शीत, ग्रीष्म, व वर्षा
D) शीत व ग्रीष्म

View Answer

Related Questions - 2


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान किसकी अध्यक्षता में मुसलमानों ने पटना में एक संगठन की स्थापना की थी?


A) अली इमाम
B) सैय्यद हसन इमाम
C) मौलाना हुसैन अहमद
D) प्रो. अब्दुल बारी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के उत्तरी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बल सुंदरी मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) दलदली मिट्टी

View Answer

Related Questions - 4


समुद्रतल से बिहार की ऊँचाई कितनी है?


A) 178 फीट
B) 189 फीट
C) 153 फीट
D) 173 फीट

View Answer

Related Questions - 5


महावीर स्वामी के पिता सिद्धार्थ का संबंध किससे था?


A) सारनाथ से
B) विदेह से
C) वज्जिसंघ से
D) कपिलवस्तु से

View Answer