Question :

किस शासन ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था ?


A) बलबन
B) बाबर
C) इल्तुतमिश
D) अकबर

Answer : C

Description :


इल्तुतमिश ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था, परन्तु शीघ्र ही हस्मुद्दीन इवाज खिलजी ने मलिक जानी को बिहार से मार भगाया। 1226 ई. में इल्तुतमिश के पुत्र नासिरूद्दीन महमूद ने हस्मुद्दीन इवाज खिलजी को मार डालाnऔर बिहार का सूबेदार नियुक्त हुआ।


Related Questions - 1


बिहार की सिंचाई योजना कौन-सी नहीं है?


A) नकटी जलाशय योजना
B) महमुदा सिंचाई योजना
C) मालवी जलाशय योजना
D) मारथुनंदन सिंचाई योजना

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य विद्युत परिषद् राज्य का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम है। जिसका गठन हुआ था-


A) 1 अप्रैल, 1948
B) 1 अप्रैल, 1958
C) 1 अप्रैल, 1938
D) 1 अप्रैल, 1928

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2009 के आधार पर बिहार में सकल राज्य घेरलू उत्पाद को प्रक्षेत्रवार संरचना या इसमें विभिन्न प्रक्षेत्रों की हिस्सों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) राज्य की सकल राज्य घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान तृतीयक क्षेत्र (61.65%) का है।
B) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में प्राथमिक क्षेत्र का हिस्सा 21.74% है।
C) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में द्वितीयक क्षेत्र का हिस्सा 16.61% है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में कितनी प्रतिशत आबादी अपना जीविकोपार्जन कृषि कार्य से नहीं करती है?


A) 80%
B) 75%
C) 96%
D) 15%

View Answer

Related Questions - 5


‘स्वराज्य कथा' पत्रिका का संपादन किसने किया था-


A) बाल मुकुन्द बाजपेयी
B) कृष्ण बल्लभ सहाय
C) बाबू महेश्वरी प्रसाद
D) महेश नारायण

View Answer