Question :

किस शासन ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था ?


A) बलबन
B) बाबर
C) इल्तुतमिश
D) अकबर

Answer : C

Description :


इल्तुतमिश ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था, परन्तु शीघ्र ही हस्मुद्दीन इवाज खिलजी ने मलिक जानी को बिहार से मार भगाया। 1226 ई. में इल्तुतमिश के पुत्र नासिरूद्दीन महमूद ने हस्मुद्दीन इवाज खिलजी को मार डालाnऔर बिहार का सूबेदार नियुक्त हुआ।


Related Questions - 1


वर्ष 2014 में बिहार में सड़कों की कुल लंबाई कितनी थी?


A) 1,20,540 किᵒमीᵒ
B) 1,40,220 किᵒमीᵒ
C) 86,358 किᵒमीᵒ
D) 81,219 किᵒमीᵒ

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत आने वाले अभयारण्य कौन हैं??


A) वाल्मीकि नगर
B) भीम बाँध
C) संजय गाँधी जैविक अद्यान
D) अ एवं ब दोनों

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में ताम्र प्रस्तर युग के परवर्ती चरण के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) चिरांद (सारण)
B) चेचर (वैशाली)
C) सोनपुर एवं मनेर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में स्टीमर के द्वारा जलमार्ग का प्रयोग किया जाता है। इसके प्रमुख नियमित भागों में कौन-सा नहीं है?


A) बरारी घाट से महादेवपुर घाट
B) महेन्द्रु घाट से पटना
C) मोकामा से बरौनी
D) पटना से बरौनी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार मे उद्योगों को सर्वाधिक नुकसान किस वजह से हुआ है?


A) कार्यरत पूंजी का अभाव, कच्ची सामग्री की अनुपलब्धता
B) सड़कों की खस्ता स्थिति, बिजली की अनियमितता
C) अपर्याप्त संचार सुविधा, अनुसंधान की कमी, राजनैतिक इच्छा शक्ति की कमी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer