बराबर पर्वत-श्रृंख्ला स्थिर गोरथगिरि किसके द्वारा विजित की गई?
A) राजराज चोल
B) खारवेल
C) मिनांडर
D) पुष्यमित्र शुंग
Answer : B
Description :
अपने शासनकाल के आठवें वर्ष में, खारवेल ने उत्तर की ओर अपने सैन्य अभियान शुरू किए। उसकी सेनाएँ राजगृह के प्राचीन शहर की ओर बढ़ीं गोरथगिरी का किला, जो राजगृह की रक्षा करने के लिए था, उस पर तेजी से आक्रमण कर, नष्ट कर दिया गया। आधुनिक बराबर पहाड़ी के साथ गोरथगिरी का किला, मगध की राजधानी, पाटलिपुत्र की रक्षा के लिए सैन्य किले की तरह थे। गोरथगिरी और बराबर पहाड़ी वर्तमान में बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित हैं।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में कितने प्रतिशत श्रम शक्ति कृषि कार्य में संलग्न है?
A) 70%
B) 75%
C) 73%
D) 77%
Related Questions - 2
बिहार प्रदेश में मानसून लौटना कब प्रारंभ होता है?
A) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में
B) अक्टूबर के मध्य में
C) अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में
D) नवम्बर के प्रथम सप्ताह में
Related Questions - 3
पटना में स्थित पर्यटन स्थल कौन-सा है?
A) अगमकुआँ
B) सैफ खां मस्जिद या मदरसा
C) तख्त श्री हरिमंदिर
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
बिहार एवं उत्तर प्रदेश राज्यों की संयुक्त सिंचाई परियोजना निम्नलिखित में कौन है?
A) दामोदर वैली परियोजना
B) कोसी परियोजना
C) सोन बैरेज परियोजना
D) गंडक परियोजना
Related Questions - 5
बिहार के अक्टूबर-नवम्बर 2010 के विधानसभा चुनाव मे क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे, पाँचवें, छठे एवं सातवें स्थान पर रहने वाले पार्टी का नाम है-
A) राजद, भाजपा, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा, झामूको
B) भाजपा, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा, झामूको
C) भाजपा, राजद, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा, झामूको
D) जदयू, भाजपा, राजद, कांग्रेस, भाकपा, झामूको