Question :
A) राजराज चोल
B) खारवेल
C) मिनांडर
D) पुष्यमित्र शुंग
Answer : B
बराबर पर्वत-श्रृंख्ला स्थिर गोरथगिरि किसके द्वारा विजित की गई?
A) राजराज चोल
B) खारवेल
C) मिनांडर
D) पुष्यमित्र शुंग
Answer : B
Description :
अपने शासनकाल के आठवें वर्ष में, खारवेल ने उत्तर की ओर अपने सैन्य अभियान शुरू किए। उसकी सेनाएँ राजगृह के प्राचीन शहर की ओर बढ़ीं गोरथगिरी का किला, जो राजगृह की रक्षा करने के लिए था, उस पर तेजी से आक्रमण कर, नष्ट कर दिया गया। आधुनिक बराबर पहाड़ी के साथ गोरथगिरी का किला, मगध की राजधानी, पाटलिपुत्र की रक्षा के लिए सैन्य किले की तरह थे। गोरथगिरी और बराबर पहाड़ी वर्तमान में बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित हैं।
Related Questions - 1
1942 ई. के भारत छोड़ो आंदोलन में किस जिला को अपराधी जिला घोषित किया गया था?
A) दरभंगा
B) सारण
C) पटना
D) गया
Related Questions - 2
बिहार की वह नदी जो अपना मार्ग बदलने के लिए कुख्यात है?
A) कोसी
B) गंडक
C) महानंदा
D) कमला
Related Questions - 3
बिहार में नमक सत्याग्रह सर्वप्रथम कहाँ से शुरू हुआ था ?
A) चंपारण एवं पटना
B) चंपारण एवं सारण
C) पटना एवं शाहाबाद
D) सारण एवं भागलपुर
Related Questions - 4
श्री राजेन्द्र प्रसाद के भाई का क्या नाम है?
A) राय साहब महेन्द्र प्रसाद
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) जयनंदन प्रसाद
D) गजेंद्र प्रसाद