बराबर पर्वत-श्रृंख्ला स्थिर गोरथगिरि किसके द्वारा विजित की गई?
A) राजराज चोल
B) खारवेल
C) मिनांडर
D) पुष्यमित्र शुंग
Answer : B
Description :
अपने शासनकाल के आठवें वर्ष में, खारवेल ने उत्तर की ओर अपने सैन्य अभियान शुरू किए। उसकी सेनाएँ राजगृह के प्राचीन शहर की ओर बढ़ीं गोरथगिरी का किला, जो राजगृह की रक्षा करने के लिए था, उस पर तेजी से आक्रमण कर, नष्ट कर दिया गया। आधुनिक बराबर पहाड़ी के साथ गोरथगिरी का किला, मगध की राजधानी, पाटलिपुत्र की रक्षा के लिए सैन्य किले की तरह थे। गोरथगिरी और बराबर पहाड़ी वर्तमान में बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित हैं।
Related Questions - 1
बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी कुमार की नियुक्ति मुख्यमंत्री के रुप में किसने की?
A) प्रधानमंत्री ने
B) राष्ट्रपति ने
C) राज्यपाल ने
D) पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने
Related Questions - 2
1928 में सम्पन्न एमस्टरडम ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान जयपाल सिंह किस राज्य के थे?
A) हरियाणा
B) पंजाब
C) मध्यप्रदेश
D) अविभाजित बिहार
Related Questions - 3
किस वर्ष में विजयवाड़ा में तिलक स्वराज कोष जमा करने का निर्णय किया गया था?
A) 1921 ई.
B) 1922 ई.
C) 1924 ई.
D) 1923 ई.
Related Questions - 4
1000 से अधिक लिंग अनुपात वाले बिहार राज्य के जिला को पहचानिए
A) गोपालगंज
B) सारण
C) मुजफ्फरपुर
D) नालंदा
Related Questions - 5
निम्न में बिहार का कौन-सा सर्वोच्च चोटी है?
A) कैमूल की पहाड़ी
B) खड़गपुर की पहाड़ी
C) सोमेश्वर की पहाड़ी
D) जमुई की पहाड़ी