Question :

बराबर पर्वत-श्रृंख्ला स्थिर गोरथगिरि किसके द्वारा विजित की गई?


A) राजराज चोल
B) खारवेल
C) मिनांडर
D) पुष्यमित्र शुंग

Answer : B

Description :


अपने शासनकाल के आठवें वर्ष में, खारवेल ने उत्तर की ओर अपने सैन्य अभियान शुरू किए। उसकी सेनाएँ राजगृह के प्राचीन शहर की ओर बढ़ीं गोरथगिरी का किला, जो राजगृह की रक्षा करने के लिए था, उस पर तेजी से आक्रमण कर, नष्ट कर दिया गया। आधुनिक बराबर पहाड़ी के साथ गोरथगिरी का किला, मगध की राजधानी, पाटलिपुत्र की रक्षा के लिए सैन्य किले की तरह थे। गोरथगिरी और बराबर पहाड़ी वर्तमान में बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित हैं।


Related Questions - 1


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या में महिलाओं की जनसंख्या का प्रतिशत क्या है?


A) 47.86%
B) 46.10%
C) 45.86%
D) 44.75%

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से बिहार की कौन-सा भू-आकृतिक खण्ड झारखण्ड के साध अपनी सीमा साक्षा नहीं करता है?


A) गंगा-सोन विभाजन
B) अंग मैदान
C) मगध मैदान
D) मिथिला मैदान

View Answer

Related Questions - 3


किस काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ?


A) ममलूक वंश के काल में
B) खिलजी युग
C) तुगलक काल में
D) लोदी काल में

View Answer

Related Questions - 4


प्रथम जैन संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था?


A) पाटलिपुत्र में
B) बल्लभी में
C) वैशाली में
D) राजगृह में

View Answer

Related Questions - 5


पाट (Pats) किस प्रकार की स्थलाकृति को क्या कहते हैं?


A) जलोढ़ पंख क्षेत्र
B) बाढ़ की विशेष आकृति
C) सपाट चोटी के पठार
D) लैटेराइट मिट्टी का क्षेत्र

View Answer