Question :

बराबर पर्वत-श्रृंख्ला स्थिर गोरथगिरि किसके द्वारा विजित की गई?


A) राजराज चोल
B) खारवेल
C) मिनांडर
D) पुष्यमित्र शुंग

Answer : B

Description :


अपने शासनकाल के आठवें वर्ष में, खारवेल ने उत्तर की ओर अपने सैन्य अभियान शुरू किए। उसकी सेनाएँ राजगृह के प्राचीन शहर की ओर बढ़ीं गोरथगिरी का किला, जो राजगृह की रक्षा करने के लिए था, उस पर तेजी से आक्रमण कर, नष्ट कर दिया गया। आधुनिक बराबर पहाड़ी के साथ गोरथगिरी का किला, मगध की राजधानी, पाटलिपुत्र की रक्षा के लिए सैन्य किले की तरह थे। गोरथगिरी और बराबर पहाड़ी वर्तमान में बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित हैं।


Related Questions - 1


बिहार के उत्तरी भाग में 32 किलोमीटर लम्बी रामनगर दून की पहाड़ियाँ है, इसकी चौड़ाई कितनी है?


A) 6-8 किलोमीटर
B) 9-10 किलोमीटर
C) 8-16 किलोमीटर
D) 10-18 किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राष्ट्रभाषा परिषद् की स्थापना किस वर्ष हुई थी?


A) 1948 ई.
B) 1950 ई.
C) 1954 ईं.
D) 1962 ई.

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या में पुरुषों की संख्या कितना है?


A) 43,143,795
B) 54,278,157
C) 43,343,795
D) 43,443,795

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) दलहन अनुसंधान केंद्र - मोकामा
B) फल अनुसंधान संस्थान - भागलपुर
C) महावीर कैंसर संस्थान - हाजीपुर
D) राष्ट्रीय लीची अनुसंधान संस्थान - मुजफ्फरपुर

View Answer