बराबर पर्वत-श्रृंख्ला स्थिर गोरथगिरि किसके द्वारा विजित की गई?
A) राजराज चोल
B) खारवेल
C) मिनांडर
D) पुष्यमित्र शुंग
Answer : B
Description :
अपने शासनकाल के आठवें वर्ष में, खारवेल ने उत्तर की ओर अपने सैन्य अभियान शुरू किए। उसकी सेनाएँ राजगृह के प्राचीन शहर की ओर बढ़ीं गोरथगिरी का किला, जो राजगृह की रक्षा करने के लिए था, उस पर तेजी से आक्रमण कर, नष्ट कर दिया गया। आधुनिक बराबर पहाड़ी के साथ गोरथगिरी का किला, मगध की राजधानी, पाटलिपुत्र की रक्षा के लिए सैन्य किले की तरह थे। गोरथगिरी और बराबर पहाड़ी वर्तमान में बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित हैं।
Related Questions - 1
राजगीर में रोपवे का निर्माण किस देश की सरकार के सहयोग से किया गया है?
A) चीन
B) जापान
C) श्रीलंका
D) इंडोनेशिया
Related Questions - 2
पालवंश के बाद बिहार पर किस वंश के आधिपत्य का प्रमाण मिलता है, जिन्होंने 1124 से 1188 ई. के बीच शासन किया था ?
A) चौहान वंश
B) चेरो वंश
C) गहड़वाल वंश
D) परमार वंश
Related Questions - 3
पटना में नमक सत्याग्रह कब शुरू हुआ था?
A) 6 अप्रैल, 1930
B) 10 अप्रैल, 1930
C) 19 अप्रैल, 1930
D) 16 अप्रैल, 1930
Related Questions - 4
बिहार में कौन-सा औद्योगिक उपक्रम पटना में नहीं है?
A) बिहार स्टेट सुपर फॉस्फेट फैक्टरी लिमिटेड
B) बिहार स्टेट स्मान लेदर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड
C) बिहार स्टेट टेक्सट बुक पब्लिशिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड
D) बिहार स्टेट डेरी कॉरपोरेशन लिमिटेड
Related Questions - 5
कहाँ से प्राप्त स्तंभों पर अशोक का कोई अभिलेख नहीं मिला है?
A) रामपुरवा
B) सहसराम
C) नंदनगढ़
D) अरेराज