Question :

ओदंतपुरी विहार का संस्थापक कौन था?


A) धर्मपाल
B) देवपाल
C) महिपाल
D) नारायणपाल

Answer : A

Description :


ओदंतपुरी विहार का संस्थापक धर्मपाल था। पालवंश के समय ही धर्मपाल ने विक्रमशिला महाविहार की स्थापना कराई। ओदंतपुरी और जगदल के विश्वविद्यालय (बौद्ध शिक्षा केंद्र) भी इसी काल में अस्तित्व में आए।


Related Questions - 1


ह्वेनसांग के अनुसार गुप्तवंश के किस शासक ने मिहिरकुल को परास्त किया था?


A) समुद्रगुप्त ने
B) कुमारगुप्त ने
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने
D) नरसिंहगुप्त बालादित्य ने

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में लोकसभा की कुल सीटों की संख्या कितनी है?


A) 45
B) 54
C) 43
D) 40

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-

 

(i)  मगध नरेश बिम्बिसार का देहावसान

(ii) सम्राट बृहद्रथ की हत्या

(ii) वर्द्धमान महावीर (जैन स्वामी) का देहावसान

(iv) पाटलिपुत्र में तृतीय बौद्ध संगीति

 

कूट:


A) (i), (iii), (iv), (ii)
B) (i), (ii), (iii), (iv)
C) (iv), (iii), (ii), (i)
D) (ii), (iii), (iv), (i)

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गन्ना उत्पादक जिला नहीं है-


A) मुजफ्फरपुर
B) दरभंगा
C) नवादा
D) गोपालगंज

View Answer

Related Questions - 5


सोन नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?


A) आरा से पूरब में
B) पटना से पूरब में
C) पटना से पश्चिम में
D) फतुहा से पूरब में

View Answer