Question :

बिहार राज्य का नाम बिहार किसने दिया था?


A) मुगलों ने
B) मौर्यों ने
C) अंग्रेजों ने
D) तुर्कों ने

Answer : D

Description :


बिहार प्रदेश का बिहार नाम तुर्कों का ही दिया हुआ है। इस क्षेत्र में बौद्ध विहारों की संख्या अधिक थी। अतः उन्होंने इसे विहारों का प्रदेश अर्थात बिहार कहा।


Related Questions - 1


बिहार के राजगीर में अनेक जलस्रोत है, बताइए निम्नलिखित में से कौन-सा जलस्रोत वहां नहीं है?


A) सूर्यकुण्ड
B) गोमुख कुण्ड
C) रामेश्वर कुण्ड
D) नानक कुण्ड

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में बुद्ध परिक्रमा के अंतर्गत राजगीर को गया से तथा वैशाली को केसरिया से जोड़ने के लिए रेलवे द्वारा कौन-सी रेलवे लाइन योजना कार्यरत है?


A) राजगीर से तिलैया
B) हाजीपुर से सुगौली
C) उपर्युक्त दोनों सही है
D) ऐसा कोई योजना नहीं है।

View Answer

Related Questions - 3


राज्य की राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?


A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमंत्री
C) भारत के गृहमंत्री
D) भारत के मुख्य न्यायाधीश

View Answer

Related Questions - 4


बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच की सीमा रेखा बनाने वाली नदियाँ कौन-सी हैं-


A) कमला, सोना और बागमती
B) बूढ़ी गंडक, कोसी और गंगा
C) कर्मनाशा, गंडक, और घाघरा
D) उत्तरी कोयल, अजय, पुनपुन

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश की जलवायु में कितने मौसम प्रचलित हैं?


A) ग्रीष्म, वर्षा, शिशिर व शीत
B) शीत, ग्रीष्म, बसंत व वर्षा
C) शीत, ग्रीष्म, व वर्षा
D) शीत व ग्रीष्म

View Answer