Question :
A) ई. पू. चौथी शताब्दी
B) ई. पू. छठवीं शताब्दी
C) ई. पू. दूसरी शताब्दी
D) ई. पू. पहली शताब्दी
Answer : B
प्रथम मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस शताब्दी में हुआ था ?
A) ई. पू. चौथी शताब्दी
B) ई. पू. छठवीं शताब्दी
C) ई. पू. दूसरी शताब्दी
D) ई. पू. पहली शताब्दी
Answer : B
Description :
उत्तर वैदिक काल में पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बिहार में लोहे का व्यापक प्रयोग शुरू हो चुका था। इससे लोगों के जीवन में बदलाव आने लगा और उनका जीवन सुदृढ़ हुआ कृषि, उद्योग तथा व्यापार के विकास से जनपदों का निर्माण सम्भव हो सका। छठीं शताब्दी ई. पू. में 16 महाजनपदों का उदय हुआ जिसमें मगध एक शक्तिशाली महाजनपद के रूप में विकसित हुआ।
Related Questions - 1
सारण जिले में हरिहर क्षेत्र का मेला या सोनपुर का मेला किस नदी के किनारे आयोजित किया जाता है?
A) सोन-गंगा के संगम पर
B) पुनपुन नदी के पास
C) गंगा-गंडक के संगम पर
D) सोन-घाघरा के संगम पर
Related Questions - 2
किस गवर्नर जनरल ने 1884 में शेष बचे वहाबी कैदियों की रिहाई करवाया था?
A) लार्ड लिट्टन
B) लार्ड डफरिन
C) लार्ड कार्नवालिस
D) लार्ड रिपन
Related Questions - 3
भोजपुरी भाषा बोलने वाले प्रमुख जिलों में कौन-सा जिला शामिल नहीं हैं?
A) आरा
B) सारण
C) पू. चम्पारण
D) पटना
Related Questions - 4
बिहार का पहला डॉल्फिन अभयारण्य कहाँ अवस्थित हैं?
A) विक्रमशिला
B) परमान
C) गोगोबिल
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
गंगा नदी की ‘दिआरा’ भूमि का नामकरण निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध है?
A) दिया
B) डहर
C) देवरा
D) दायरा