Question :

प्रथम मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस शताब्दी में हुआ था ?


A) ई. पू. चौथी शताब्दी
B) ई. पू. छठवीं शताब्दी
C) ई. पू. दूसरी शताब्दी
D) ई. पू. पहली शताब्दी

Answer : B

Description :


उत्तर वैदिक काल में पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बिहार में लोहे का व्यापक प्रयोग शुरू हो चुका था। इससे लोगों के जीवन में बदलाव आने लगा और उनका जीवन सुदृढ़ हुआ कृषि, उद्योग तथा व्यापार के विकास से जनपदों का निर्माण सम्भव हो सका। छठीं शताब्दी ई. पू. में 16 महाजनपदों का उदय हुआ जिसमें मगध एक शक्तिशाली महाजनपद के रूप में विकसित हुआ।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस उज्जैनी राजपूत को मुहम्मदशाह शर्की की सेना ने पराजित कर मार डाला?


A) ईश्वर सिंह
B) ओंकारदेव
C) दुर्लभ देव
D) संग्राम सिंह

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कहाँ आधुनिक आधारभूत संरचनाओं के सृजन हेतु मेगा विकास केंद्रो की स्थापना का प्रावधान किया गया था?


A) छपरा
B) भागलपुर
C) हाजीपुर
D) (1) और (2)

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में अधिकतर चीनी मिलें किस क्षेत्र में स्थापित है?


A) गंगा के उत्तरी मैदान
B) कोसी एवं महानंदा के मध्य भाग
C) गंडक एवं कोसी के मध्य भाग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


शिव का एक प्रसिद्ध स्थान गुप्तेश्वर मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) कैमूर की पहाड़ियों में
B) जेठियान की पहाड़ियों में
C) गिरियक की पहाड़ियों में
D) खड़गपुर की पहाड़ियों में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में कितने मृदा परीक्षण प्रयोगशाला कार्यरत है?


A) 27
B) 23
C) 25
D) 26

View Answer