वज्जि संघ के लिच्छवियों को पराजित करनेवाला मगध का शासक कौन था ?
A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) नागदशक
D) कालाशोक
Answer : B
Description :
अजातशत्रु का पहला युद्ध कोशल के साथ हुआ। अजातशत्रु का दूसरा युद्ध वैशाली से हुआ, जो ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। उसने अपने एक मंत्री वस्सकार की मदद से वज्जिसंघ में पहले फूट डलवाई और फिर नए साजो- सामान के साथ आक्रमण किया। वैशाली पर आक्रमण में सुविधा हो इसके लिए उसने पाटलिपुत्र में एक सैनिक छावनी का भी निर्माण कराया, जो बाद में मगध की राजधानी बना। वैशाली से हुए युद्ध में अजातशत्रु विजयी हुआ एवं मगध की सत्ता और भी मजबूत हुई।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में किस राजा ने पाटलिपुत्र को बसाया था ?
A) शिशुनाग
B) बिम्बिसार
C) अजातशत्रु
D) उदयिन
Related Questions - 2
वर्ष 2014 में बिहार में राष्ट्रीय उच्चपथ (NH) की कुल लंबाई कितनी थी?
A) 3989 किᵒमीᵒ
B) 8156 किᵒमीᵒ
C) 3735 किᵒमीᵒ
D) 3818 किᵒमीᵒ
Related Questions - 3
बिहार के किस क्रांतिकारी नेता ने 14 अप्रैल 1929 को प्रथम नौजवान दिवस मनाने का ऐलान किया था ?
A) फणीन्द्र नाथ घोष
B) मणीन्द्र नारायण
C) प्रो. ज्ञान साहा
D) हेमेंद्र नाथ घोष
Related Questions - 4
मुख्यतः किस मानसून से बिहार में वर्षा प्राप्त होती है?
A) अरब सागर
B) बंगाल की खाड़ी
C) हिंद महासागर
D) हिमालय
Related Questions - 5
वर्ष 2009 के आधार पर बिहार में सकल राज्य घेरलू उत्पाद को प्रक्षेत्रवार संरचना या इसमें विभिन्न प्रक्षेत्रों की हिस्सों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?
A) राज्य की सकल राज्य घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान तृतीयक क्षेत्र (61.65%) का है।
B) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में प्राथमिक क्षेत्र का हिस्सा 21.74% है।
C) राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में द्वितीयक क्षेत्र का हिस्सा 16.61% है।
D) उपर्युक्त सभी