Question :
A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) नागदशक
D) कालाशोक
Answer : B
वज्जि संघ के लिच्छवियों को पराजित करनेवाला मगध का शासक कौन था ?
A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) नागदशक
D) कालाशोक
Answer : B
Description :
अजातशत्रु का पहला युद्ध कोशल के साथ हुआ। अजातशत्रु का दूसरा युद्ध वैशाली से हुआ, जो ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। उसने अपने एक मंत्री वस्सकार की मदद से वज्जिसंघ में पहले फूट डलवाई और फिर नए साजो- सामान के साथ आक्रमण किया। वैशाली पर आक्रमण में सुविधा हो इसके लिए उसने पाटलिपुत्र में एक सैनिक छावनी का भी निर्माण कराया, जो बाद में मगध की राजधानी बना। वैशाली से हुए युद्ध में अजातशत्रु विजयी हुआ एवं मगध की सत्ता और भी मजबूत हुई।
Related Questions - 1
बिहार प्रदेश में कुल कितने वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर प्राकृतिक वन फैला हुआ हैं?
A) 6845 वर्ग किलोमीटर
B) 7012 वर्ग किलोमीटर
C) 7864 वर्ग किलोमीटर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
Related Questions - 3
बिहार राज्य में पूर्वी भाग की अपेक्षा पश्चिमी भाग की ढाल-
A) कम है
B) अधिक है
C) बराबर है
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
बिहार का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का किनता प्रतिशत है?
A) 4.02%
B) 2.86%
C) 3.80%
D) 5.28%
Related Questions - 5
निम्नलिखित में किस भाग को भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहते हैं?
A) बक्सर, भोजपुर, सहरसा व छपरा का क्षेत्र
B) गया, नालंदा, बोधगया, व सासाराम का क्षेत्र
C) पटना, नालंदा, बाढ़, आरा का क्षेत्र
D) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का क्षेत्र