Question :

वज्जि संघ के लिच्छवियों को पराजित करनेवाला मगध का शासक कौन था ?


A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) नागदशक
D) कालाशोक

Answer : B

Description :


अजातशत्रु का पहला युद्ध कोशल के साथ हुआ। अजातशत्रु का दूसरा युद्ध वैशाली से हुआ, जो ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। उसने अपने एक मंत्री वस्सकार की मदद से वज्जिसंघ में पहले फूट डलवाई और फिर नए साजो- सामान के साथ आक्रमण किया। वैशाली पर आक्रमण में सुविधा हो इसके लिए उसने पाटलिपुत्र में एक सैनिक छावनी का भी निर्माण कराया, जो बाद में मगध की राजधानी बना। वैशाली से हुए युद्ध में अजातशत्रु विजयी हुआ एवं मगध की सत्ता और भी मजबूत हुई।


Related Questions - 1


मई 1934 ई. में पटना में किसकी अध्यक्षता में कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन हुआ था?


A) नरेन्द्र देव
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) सहजानंद
D) जे.बी.कृपलानी

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण जनसंख्या का घनत्व है।


A) 519 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
B) 324.0 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
C) 497 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
D) उपर्युक्त सभी गलत

View Answer

Related Questions - 3


हर्षवर्द्धन के मृत्यु के बाद मगध के अन्तर्गत एक विस्तृत साम्राज्य स्थापित करने वाला प्रथम शासक कौन था?


A) आदित्य सेन
B) माधवगुप्त
C) देवगुप्त
D) कुमारगुप्त

View Answer

Related Questions - 4


केंद्र सरकार से बिहार को मिलने वाली संसाधनों में शामिल किया जा सकता है-


A) केन्द्रीय करों में राज्य के हिस्सा को
B) केन्द्र से सकल ऋण
C) केन्द्रीय सहायता अनुदान
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 5


भारत का प्रथम भारतीय गवर्नर कौन थे?


A) सीᵒ राजगोपालचारी
B) डॉᵒ सच्चिदानंद सिन्हा
C) डॉᵒ राजेन्द्र प्रसाद
D) सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा

View Answer