Question :

वज्जि संघ के लिच्छवियों को पराजित करनेवाला मगध का शासक कौन था ?


A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) नागदशक
D) कालाशोक

Answer : B

Description :


अजातशत्रु का पहला युद्ध कोशल के साथ हुआ। अजातशत्रु का दूसरा युद्ध वैशाली से हुआ, जो ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। उसने अपने एक मंत्री वस्सकार की मदद से वज्जिसंघ में पहले फूट डलवाई और फिर नए साजो- सामान के साथ आक्रमण किया। वैशाली पर आक्रमण में सुविधा हो इसके लिए उसने पाटलिपुत्र में एक सैनिक छावनी का भी निर्माण कराया, जो बाद में मगध की राजधानी बना। वैशाली से हुए युद्ध में अजातशत्रु विजयी हुआ एवं मगध की सत्ता और भी मजबूत हुई।


Related Questions - 1


क्षेत्रफल के दृष्टि से बिहार किसके सबसे नजदीक है?


A) तमिलनाडु
B) अरुणाचल प्रदेश
C) पश्चिम बंगाल
D) झारखंड

View Answer

Related Questions - 2


छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) सात
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के तुगलक काल के सर्वाधिक महत्वपूर्ण प्रशासक मलिक इब्राहिम या मलिक बया का मकबरा कहाँ है?


A) बख्तियारपुर में
B) बिहारशरीफ में
C) पटना में
D) मुंगेर में

View Answer

Related Questions - 4


प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?


A) जैन धर्म ग्रंथों का अंतिम रुप में संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों काप्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का तीन बार मुख्यमंत्री बनने का गौरव किसे प्राप्त है?


A) श्रीकृष्ण सिंह
B) कर्पूरी ठाकुर
C) महामाया प्रसाद
D) भोला पासवान शास्त्री एवं जगन्नाथ मिश्रा

View Answer