Question :

वज्जि संघ के लिच्छवियों को पराजित करनेवाला मगध का शासक कौन था ?


A) बिम्बिसार
B) अजातशत्रु
C) नागदशक
D) कालाशोक

Answer : B

Description :


अजातशत्रु का पहला युद्ध कोशल के साथ हुआ। अजातशत्रु का दूसरा युद्ध वैशाली से हुआ, जो ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है। उसने अपने एक मंत्री वस्सकार की मदद से वज्जिसंघ में पहले फूट डलवाई और फिर नए साजो- सामान के साथ आक्रमण किया। वैशाली पर आक्रमण में सुविधा हो इसके लिए उसने पाटलिपुत्र में एक सैनिक छावनी का भी निर्माण कराया, जो बाद में मगध की राजधानी बना। वैशाली से हुए युद्ध में अजातशत्रु विजयी हुआ एवं मगध की सत्ता और भी मजबूत हुई।


Related Questions - 1


बिहार में पैदा होनेवाली रेशे की फसल है-


A) पटसन
B) मेस्टा
C) सनई
D) जूट

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में चीनी मिलों की रुग्णता का मुख्य कारण क्या है?


A) निम्न उत्पादक क्षमता
B) चीनी मूल्य निंयत्रण नीति
C) विनियोग का अभाव
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मगध साम्राज्य का उत्कर्ष प्रारंभ कहाँ हुआ था ?


A) जरासंध के शासनकाल में
B) अजातशत्रु के शासनकाल में
C) चंद्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में
D) बिम्बिसार के शासनकाल में

View Answer

Related Questions - 4


राज्य के राज्यपाल को उसकी पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है?


A) मुख्यमंत्री
B) राष्ट्रपति
C) राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
D) प्रधानमंत्री

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कार्य शेरशाह द्वारा नहीं किए गए?


A) देश की भूमि का सर्वेक्षण
B) ग्रैंडट्रंक रोड (सड़क-ए-आजम)
C) इबादत खाना का निर्माण
D) किसानों को पट्टा देने तथा कबूलियत की प्रथा का आरंभ

View Answer