Question :
A) रोहतास-गया-पटना-मुंगेर-भागलपुर क्षेत्र में
B) वैशाली-सारण-मुजफ्फरपुर-चंपारण
C) सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-सारण
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
पुरानी जलोढ़ मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?
A) रोहतास-गया-पटना-मुंगेर-भागलपुर क्षेत्र में
B) वैशाली-सारण-मुजफ्फरपुर-चंपारण
C) सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-सारण
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
बिहार में पुरानी जलोढ़ मिट्टी का विस्तार गंगा के दक्षिण भाग में रोहतास से लेकर गया, पटना, मुंगेर होते हुए भागलपुर तक है। इस मिट्टी में धान, भागलपुर तक है। इस मिट्टी में धान, गेहूँ, बाजरा और अरहर की खेती जाती है।
Related Questions - 1
बिहार में अधिष्ठापित विद्युत क्षमता का मुख्य स्रोतक्या है?
A) जल विद्युत
B) परमाणु विद्युत
C) ताप विद्युत
D) नवीकरणीय ऊर्जा
Related Questions - 2
असहयोग आंदोलन के समय निम्नलिखित में से कौन-से नेता पूर्णिया से संबंधित थे ?
A) पूण्यानंद झा
B) तेजेश्वर प्रसाद
C) गोवर्धन लाल
D) अजित सरकार
Related Questions - 3
भारत में जनसंख्या के अनुसार तीसरा एवं क्षेत्रफल में तेरहवां राज्य कौन है?
A) महाराष्ट्र
B) मध्यप्रदेश
C) कर्नाटक
D) बिहार
Related Questions - 4
बिहार प्रांतीय सम्मेलन के 12वें अधिवेशन 28 एवं 29 अगस्त 1920 को असहयोग का समर्थन तथा प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। यह अधवेशन कहाँ हुआ था?
A) भागलपुर
B) पटना
C) मुजफ्फरपुर
D) गया
Related Questions - 5
चाँद एवं मुण्ड जो चण्डेश्वरी एवं मुण्डेश्वरी नामक मंदिरों से जुड़े हैं। ये संबंधित है ?
A) शाहाबाद के चेरो से
B) भोजपुर के उज्जैनी से
C) मुंगेर के पाल से
D) तिरहुत के कर्नाट से