पुरानी जलोढ़ मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?
A) रोहतास-गया-पटना-मुंगेर-भागलपुर क्षेत्र में
B) वैशाली-सारण-मुजफ्फरपुर-चंपारण
C) सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-सारण
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
बिहार में पुरानी जलोढ़ मिट्टी का विस्तार गंगा के दक्षिण भाग में रोहतास से लेकर गया, पटना, मुंगेर होते हुए भागलपुर तक है। इस मिट्टी में धान, भागलपुर तक है। इस मिट्टी में धान, गेहूँ, बाजरा और अरहर की खेती जाती है।
Related Questions - 1
भारतीय राज्य संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों को केन्द्र सरकार कर में हिस्सा प्राप्त होता है?
A) अनुच्छेद 370
B) अनुच्छेद 270
C) अनुच्छेद 212
D) अनुच्छेद 282
Related Questions - 2
बिहार के उत्तरी मैदान में गंगा में मिलने वाली नदियों में कौन शामिल नहीं है?
A) सरयू
B) सोन
C) गंडक
D) बागमती
Related Questions - 3
सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए
| सूची-। | सूची-।। |
| (a) छोटी (1-2 हेक्टेयर) | 5.7% |
| (b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर) | 0.1% |
| (c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर) | 9.6% |
| (d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर) | 1.7% |
कूटः A B C D
A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2
Related Questions - 4
बिहार सरकार ने किसकी जयंती को “श्रम कल्याण दिवस” के रुप में मनाने का निर्णय लिया है?
A) नरेंद्र देव जयंती
B) विश्वकर्मा जयंती
C) जयप्रकाश जयंती
D) महावीर जयंती
Related Questions - 5
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के चार सर्वाधिक साक्षर जिले (अवरोही या घटते क्रम में) हैं-
A) रोहतास – मुंगेर – भोजपुर - औरंगाबाद
B) पटना – मुंगेर – भागलपुर - रोहतास
C) पटना – भागलपुर – मुंगेर - नालंदा
D) पटना – नालंदा – भोजपुर - मुंगेर