Question :

बिहार से प्राप्त होनेवाले अशोक के स्तम्भलेख कौन नहीं है ?


A) लौरिया अरेराज
B) लौरिया नन्दनगढ़
C) रुम्मिनदेई
D) रामपुरवा

Answer : C

Description :


अशोक के रुम्मिनदेई स्तम्भलेख नेपाल की तराई में स्थित है। लौरिया अरेराज, लौरिया नन्दनगढ़ तथा रामपुरवा बिहार के चंपारण जिले में स्थित है।


Related Questions - 1


बिहार के वर्तमान राज्यपाल निम्नलिखित में से कौन हैं?


A) लाल जी टंडन
B) देवानंद कुँवर
C) आर. एल. भाटिया
D) सूरजभान

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में किस वर्ष दूरदर्शन का केंद्र स्थापित किया गया था।


A) 1947
B) 1956
C) 1978
D) 1943

View Answer

Related Questions - 3


एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार असहयोग आंदोलन के दौरान कहाँ स्थिति सबसे गंभीर थी?


A) भागलपुर
B) पटना
C) तिरहुत
D) इनमें कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस भाग में अपोढ़ मिट्टी की प्रधानता है?


A) गंगा का उत्तरी मैदान
B) गंगा का दक्षिणी मैदान
C) छोटानागपुर का पठार
D) कैमूल पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer