Question :
A) प्रतिमा सिंह
B) वीणा शाही
C) राबड़ी देवी
D) कुसुम राय
Answer : C
बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?
A) प्रतिमा सिंह
B) वीणा शाही
C) राबड़ी देवी
D) कुसुम राय
Answer : C
Description :
बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी थी। इनका प्रथम कार्यकाल 25 जुलाई, 1997 से 12 फरवरी, 1999, दूसरा कार्यकाल 9 मार्च, 1999 से 1 मार्च, 2000 तथा तीसरा कार्यकाल कार्यवाहक के रुप में 1 मार्च, 2000 से 3 मार्च, 2000 तक रहा।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।
प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र | अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में) |
(a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार | (1) 2 × 250 = 500 |
(b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर) | (2) 400 |
(c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत) | (3) 4 × 500 = 2000 |
(d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत) | (4) 1600 |
कूटः A B C D
A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4
Related Questions - 2
Related Questions - 3
केंद्र सरकार से बिहार को मिलने वाली संसाधनों में शामिल किया जा सकता है-
A) केन्द्रीय करों में राज्य के हिस्सा को
B) केन्द्र से सकल ऋण
C) केन्द्रीय सहायता अनुदान
D) उपर्युक्त सभी को
Related Questions - 4
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण पुरुषों की संख्या है-
A) 37,594,994
B) 37,694,995
C) 48,073,850
D) 37,794,991
Related Questions - 5
बिहार प्रदेश में 5 से 7 किᵒ मीᵒ चोड़ी पट्टी का तराई क्षेत्र विस्तृत है-
A) पश्चिम चम्पारण-सीतामढ़ी-अररिया-किशनगंज
B) पश्चिम चम्पारण-छपरा-दरभंगा-किशनगंज
C) मधुबनी-सुपौल-मधेपुरा-पूर्णियाँ
D) सीतामढ़ी-मधुबनी-मधेपुरा-पूर्णियाँ