Question :

बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?


A) प्रतिमा सिंह
B) वीणा शाही
C) राबड़ी देवी
D) कुसुम राय

Answer : C

Description :


बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी थी। इनका प्रथम कार्यकाल 25 जुलाई, 1997 से 12 फरवरी, 1999, दूसरा कार्यकाल 9 मार्च, 1999 से 1 मार्च, 2000 तथा तीसरा कार्यकाल कार्यवाहक के रुप में 1 मार्च, 2000 से 3 मार्च, 2000 तक रहा।


Related Questions - 1


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार में तारापुर गोलीकांड की घटना कब घटी थी?


A) 15 फरवरी, 1930
B) 15 फरवरी, 1933
C) 15 फरवरी, 1931
D) 15 फरवरी, 1932

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का कौन-सा भाग भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहलाता है?


A) पश्चिमी चम्पारण, नालन्दा, गया, और सासाराम का क्षेत्र
B) गया, नालन्दा, बोधगया, सासाराम का क्षेत्र
C) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
D) गया, बोधगया, पूर्वी चम्पारण, भागलपुर का क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


मुंगेर का बड़हिया टाल (ताल) विद्रोह का उद्देश्य क्या था?


A) बकाश्त भूमि की वापसी
B) भूमिहार किसानों का शोषण बन्द हो
C) जमींदारी प्रथा की समाप्ति
D) वर्ग युद्ध की शुरुआत करना

View Answer

Related Questions - 4


स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने एक पत्रिका का प्रकाशन किया, जिसका नाम था?


A) जनक्रांति
B) हुंकार
C) कृषक समाचार
D) विद्रोही

View Answer

Related Questions - 5


मगध के परवर्ती गुप्तवंश का संस्थापक कौन था ?


A) कृष्णगुप्त
B) हर्ष गुप्त
C) माधवगुप्त
D) जीवित गुप्त

View Answer