Question :

बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?


A) प्रतिमा सिंह
B) वीणा शाही
C) राबड़ी देवी
D) कुसुम राय

Answer : C

Description :


बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी थी। इनका प्रथम कार्यकाल 25 जुलाई, 1997 से 12 फरवरी, 1999, दूसरा कार्यकाल 9 मार्च, 1999 से 1 मार्च, 2000 तथा तीसरा कार्यकाल कार्यवाहक के रुप में 1 मार्च, 2000 से 3 मार्च, 2000 तक रहा।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में प्लाइउड उद्योग कहाँ स्थित है?


A) मोतिहारी
B) हाजीपुर
C) मुजफ्फरपुर
D) सिवान

View Answer

Related Questions - 3


केंद्र सरकार से बिहार को मिलने वाली संसाधनों में शामिल किया जा सकता है-


A) केन्द्रीय करों में राज्य के हिस्सा को
B) केन्द्र से सकल ऋण
C) केन्द्रीय सहायता अनुदान
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण पुरुषों की संख्या है-


A) 37,594,994
B) 37,694,995
C) 48,073,850
D) 37,794,991

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश में 5 से 7 किᵒ मीᵒ चोड़ी पट्टी का तराई क्षेत्र विस्तृत है-


A) पश्चिम चम्पारण-सीतामढ़ी-अररिया-किशनगंज
B) पश्चिम चम्पारण-छपरा-दरभंगा-किशनगंज
C) मधुबनी-सुपौल-मधेपुरा-पूर्णियाँ
D) सीतामढ़ी-मधुबनी-मधेपुरा-पूर्णियाँ

View Answer