Question :
A) प्रतिमा सिंह
B) वीणा शाही
C) राबड़ी देवी
D) कुसुम राय
Answer : C
बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?
A) प्रतिमा सिंह
B) वीणा शाही
C) राबड़ी देवी
D) कुसुम राय
Answer : C
Description :
बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी थी। इनका प्रथम कार्यकाल 25 जुलाई, 1997 से 12 फरवरी, 1999, दूसरा कार्यकाल 9 मार्च, 1999 से 1 मार्च, 2000 तथा तीसरा कार्यकाल कार्यवाहक के रुप में 1 मार्च, 2000 से 3 मार्च, 2000 तक रहा।
Related Questions - 1
किस शासक ने गया के निकट बराबर की पहाड़ियों में आजीवकों के लिए गुफाओं का निर्माण करवाया था ?
A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) दशरथ
C) अशोक
D) बिंदुसार
Related Questions - 2
सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 5 जुलाई, 1930 को कहाँ से गिरफ्तार किया गया था?
A) पटना
B) मुंगेर
C) छपरा
D) गया
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन गया षड्यंत्र केस (1933) से संबंधित नहीं थे?
A) सहदेव सिंह
B) उमानाथ शर्मा
C) ब्रजभूषण सहाय
D) फणीन्द्र नाथ घोष
Related Questions - 4
क्रांतिकारी पार्टी हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी का काम बिहार में किसे सौंपा गया था?
A) चंद्रशेखर आजाद एवं सचिंद्र सान्याल
B) फणींद्र नाथ घोष एवं भगत सिंह
C) ज्ञान साहा एवं बटुकेश्वर दत
D) प्रफुल्ल चाकी एवं खुदिराम बोस
Related Questions - 5
पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृत्तान्त में मिलता है?
A) फाहियान
B) स्ट्रेबो
C) ह्वेनसांग
D) मेगास्थनीज