Question :

कुँवर सिंह ने नाना साहब को सहयोग किस लड़ाई में किया था ?


A) कानपुर की लड़ाई में
B) रीवा की लड़ाई में
C) लखनऊ की लड़ाई में
D) झांसी की लड़ाई में

Answer : B

Description :


कुँवर सिंह ने नाना साहब को रीवा की लड़ाई में सहयोग किया था। दिसम्बर 1857 में कुँवर सिंह ने रीवा में नाना साहब के साथ मिलकर अंग्रेजों से युद्ध किया। तत्पश्चात् उन्होंने आजमगढ़ में अंग्रेजों को पराजित किया।


Related Questions - 1


‘आइसोपाम’ योजना के अंतर्गत दलहन, तिलहन एवं मक्का के सिंचाई के लिए किस तरह की व्यवस्था की गई है?


A) स्प्रिंकलर सेटों का वितरण
B) एच डी पी आई पी पाइपों का वितरण
C) (1) तथा (2) दोनों
D) केवल (1)

View Answer

Related Questions - 2


2011 के जनगणना के अनुसार बिहार राज्य के सबसे कम साक्षर जिले (आरोही या बढ़ते क्रम में) हैं-


A) किशनगंज – सहरसा – अररिया - सीवान
B) किशनगंज – बांका – कटिहार - पूर्णिया
C) पूर्णिया – सीतामढ़ी – कटिहार - मधेपुरा
D) किशनगंज – बेगूसराय – कटिहार - अररिया

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 (a) छोटी (1-2 हेक्टेयर)  5.7%
 (b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर)  0.1%
 (c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर)  9.6%
 (d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर)  1.7%

 

कूटः A B C D


A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2

View Answer

Related Questions - 4


पं. जवाहर लाल नेहरू ने कांग्रेस के किस अधिवेशन में सर्वप्रथम भाग लिया था?


A) गया
B) बांकीपुर (पटना)
C) फैजपुर
D) बंबई

View Answer

Related Questions - 5


प्रसिद्ध बौद्ध सारिपुत्र का जन्म कहाँ हुआ था?


A) नालंदा में
B) वैशाली में
C) गया में
D) पटना में

View Answer