Question :

कुँवर सिंह ने नाना साहब को सहयोग किस लड़ाई में किया था ?


A) कानपुर की लड़ाई में
B) रीवा की लड़ाई में
C) लखनऊ की लड़ाई में
D) झांसी की लड़ाई में

Answer : B

Description :


कुँवर सिंह ने नाना साहब को रीवा की लड़ाई में सहयोग किया था। दिसम्बर 1857 में कुँवर सिंह ने रीवा में नाना साहब के साथ मिलकर अंग्रेजों से युद्ध किया। तत्पश्चात् उन्होंने आजमगढ़ में अंग्रेजों को पराजित किया।


Related Questions - 1


बिहार में शहरों की संख्या वर्तमान में कितना है?


A) 230
B) 125
C) 129
D) 139

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। (कृषि जलवायविक क्षेत्रों) का सूची-।। (बिहार के प्रतिशत क्षेत्रफल) से सह-संबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

 

सूची-। सूची-।।
 (A) उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान  (1) 29.87%
 (B) दक्षिण बिहार मैदान  (2) 23.71%
 (C) छोटानागपुर पठार  (3) 26.14%
 (D) छोटानागपुर पहाड़ियाँ  (4) 20.28%

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 3


अथर्ववेद में ‘व्रात्य’ शब्द का प्रयोग किस राज्य के लोगों के लिए किया गया है?


A) विदेह
B) मगध
C) कुरु
D) अंग

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में बाल श्रमिकों के पुनर्वास हेतु यहाँ अंर्तराष्ट्रीय संस्था भी सहयोग दे रही हैं वह है


A) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संघ
B) विश्व बैंक
C) मुद्राकोष
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


हसन इमाम की पुत्री का नाम क्या था ?


A) शमी
B) नजमा
C) हिना
D) सबीना

View Answer