Question :

बिहार प्रदेश में शीत ऋतु में झंझावातीय वर्षा होने का क्या कारण है?


A) मानसूनी हवा
B) चक्रवातीय तूफान
C) शुष्क मानसून
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


बिहार में शीत ऋतु में दिसम्बर और जनवरी के महीने में चक्रवातीय तूफानों द्वारा झंझावातीय वर्षा होती है। जिससे ठंडी अचानक बढ़ जाती है। और इससे रबी के फसल को लाभ पहुँचता है।


Related Questions - 1


असहयोग आंदोलन में भागलपुर जिला में काफी महत्वपूर्ण भूमिका किसने निभाई थी?


A) दीप नारायण सिंह
B) राम नारायण सिंह
C) राजेन्द्र प्रसाद
D) पूण्यानंद झा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में किस दशक में जनसंख्या में कमी अंकित की गई है?


A) 1941 से 1951
B) 1951 से 1961
C) 1921 से 1931
D) 1911 से 1921

View Answer

Related Questions - 3


पंजायती राज अधिनियम, 1993 लागू होने के बाद बिहार में किस अवधि में पंचायती चुनाव कराए गए।


A) 11-30 अप्रैल, 1995
B) 16-28 अप्रैल, 1999
C) 16-28 फरवरी, 2002
D) 11-30 अप्रैल, 2001

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के भौतिक विभागों में किसे शामिल नहीं कर सकते हैं?


A) उत्तरी गंगा का मैदान
B) दक्षिणी गंगा का मैदान
C) छोटा नागपुर का पठार तथा विन्ध्याचल पर्वत का पठार
D) गंगा का पूर्वी मैदान

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के प्राचीन व नवीन नगरों के युग्मों में कौन-सा युग्म असत्य है?


A) पाटलिपुत्र (पटना)
B) बज्रासन (बोधगया)
C) वैशाली (भागलपुर)
D) उदन्तपुर (बिहारशरीफ)

View Answer