Question :
A) 6 अप्रैल, 1930
B) 10 अप्रैल, 1930
C) 19 अप्रैल, 1930
D) 16 अप्रैल, 1930
Answer : D
पटना में नमक सत्याग्रह कब शुरू हुआ था?
A) 6 अप्रैल, 1930
B) 10 अप्रैल, 1930
C) 19 अप्रैल, 1930
D) 16 अप्रैल, 1930
Answer : D
Description :
पटना में 16 अप्रैल, 1930 ई. को नमक सत्याग्रह शुरू हुआ तथा नरवासपिंड नामक स्थान नमक कानून भंग करने के लिए चुना गया। यहाँ अंबिका कांत सिंह ने सत्याग्रहियों के जत्थे का नेतृत्व किया। इस आंदोलन में रामवृक्ष बेनीपुरी को भी गिरफ्तार किया गया था।
Related Questions - 1
बिहार में चूना पत्थर कहाँ पाया जाता है?
A) सोन घाटी के पश्चिम
B) कैमूल की पहाड़ियाँ
C) उपर्युक्त दोनों जगह
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित विद्युत उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित करें-
नए प्रस्तावित जल विद्युत परियोजना | स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट) |
(a) इंद्रपुरी जलाशय | (1) 345 मेगावाट |
(b) सिनाफदर पीएसएस | (2) 450 |
(c) पंचगोटिया सीएसएस | (3) 225 |
(d) डगमारा बैराज | (4) 126 |
कूटः A B C D
A) 3 4 2 1
B) 2 1 4 3
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1
Related Questions - 3
बिहार राज्य की चौहद्दी कौन-सा है?
A) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में उत्तर प्रदेश एवं ओडिशा, पूर्व में झारखण्ड तथा पश्चिम में मध्य प्रदेश।
B) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड, पूर्व में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में मध्य प्रदेश।
C) उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड, पूरब में पश्चिम बंगाल तथा पश्चिम में उत्तर प्रदेश।
D) उत्तर में उत्तर प्रदेश, दक्षिण में झारखण्ड पूर्व में पश्चिम बंगाल, पश्चिम में नेपाल
Related Questions - 4
बिहार के उत्तरी मैदानी भाग में पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम में दोआब का सही क्रम कौन-सा है?
1. घाघरा-गंडक दोआब
2. गंडक-कोसी दोआब
3. कोशी-महानंदा दोआब
A) 1, 2, 3 सही क्रम है
B) 1, 3, 2 सही क्रम है
C) 3, 1, 2 सही क्रम है
D) 3, 2, 1 सही क्रम है
Related Questions - 5
बिहार में स्वराज्य पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
A) राजेन्द्र प्रसाद
B) श्री नारायण प्रसाद
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) धरनीधर प्रसाद