Question :

पटना में नमक सत्याग्रह कब शुरू हुआ था?


A) 6 अप्रैल, 1930
B) 10 अप्रैल, 1930
C) 19 अप्रैल, 1930
D) 16 अप्रैल, 1930

Answer : D

Description :


पटना में 16 अप्रैल, 1930 ई. को नमक सत्याग्रह शुरू हुआ तथा नरवासपिंड नामक स्थान नमक कानून भंग करने के लिए चुना गया। यहाँ अंबिका कांत सिंह ने सत्याग्रहियों के जत्थे का नेतृत्व किया। इस आंदोलन में रामवृक्ष बेनीपुरी को भी गिरफ्तार किया गया था।


Related Questions - 1


गांधी ने सर्वप्रथम किस किसान आंदोलन में भाग लिया था?


A) खेड़ा
B) चम्पारण
C) बारदोली
D) बारोदा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के किस भाग में उर्वरक भूमि का फैलाव है, जो सरयू, गंडक एवं गंगा नदियों के बहाव के कारण है?


A) दक्षिणी
B) उत्तरी
C) पूर्वी
D) पश्चिमी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था?


A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का विस्तार
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य की कुल जनसंख्या में कौन-सा भाग कार्यशील जनसंख्या के अंतर्गत आता है।


A) आधा
B) एक चौथाई
C) एक तिहाई
D) इनमें कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का शहरी क्षेत्रफल कितनी है?


A) 1682.60 वर्ग किᵒ मीᵒ
B) 1848.40 वर्ग किᵒ मीᵒ
C) 1704.40 वर्ग किᵒ मीᵒ
D) 1804.60 वर्ग किᵒ मीᵒ

View Answer