Question :

बिहार राज्य सरकार नगरपालिका अधिनियम 2007 के तहत बिहार में नगर परिषदों की संख्या 43 है तथा 84 नगर पंचायत और 2963 वॉर्ड है। नगर निगम शहरी स्थानीय शासन की सर्वाच्च संसद है। महापौर (मेयर) नगर निगम का राजनैतिक प्रशासन होता है। महापौर निगम की बैठकों की अध्यक्षता करता है इस निगम के प्रशासन की देख-रेख करने के लिए एक अधिकारी होता है, जिसे कमिश्नर पुकारा जाता है इसकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है। नगर पालिका नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्था है और इसे स्थापित करने के लिए 20,000 की जनसंख्या होनी चाहिए।


A) महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल)
B) महान्यायवादी
C) राज्यपाल
D) राज्य का मुख्यमंत्री

Answer : A

Description :


राज्य का प्रथम विधि अधिकारी महाधिवक्ता एडवोकेट जनरल होता है, और भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी महान्यावादी होता है।


Related Questions - 1


भारत की प्रथम राजधानी होने का श्रेय किसे प्राप्त है?


A) वैशाली को
B) पावापुरी को
C) पाटलिपुत्र को
D) बोधगया को

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित किस स्थान पर नव-प्रस्तर युग के अनेक अवशेष उत्खनन में प्राप्त हुए हैं?


A) चिरांद
B) नालंदा
C) चौसा
D) चम्पारण

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन सल्तनत काल में बिहार का राज्यपाल नहीं रहा था?


A) तुगान खाँ
B) सैफुद्दीन ऐबक
C) हातिम खाँ
D) मुबारिज खाँ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कौन खरीफ फसल नहीं है?


A) आलू
B) गन्ना
C) अरहर
D) धान

View Answer

Related Questions - 5


बहार खाँ लोहानी किस वर्ष बिहार का शासक बना?


A) 1522
B) 1533
C) 1534
D) 1535

View Answer