बिहार राज्य सरकार नगरपालिका अधिनियम 2007 के तहत बिहार में नगर परिषदों की संख्या 43 है तथा 84 नगर पंचायत और 2963 वॉर्ड है। नगर निगम शहरी स्थानीय शासन की सर्वाच्च संसद है। महापौर (मेयर) नगर निगम का राजनैतिक प्रशासन होता है। महापौर निगम की बैठकों की अध्यक्षता करता है इस निगम के प्रशासन की देख-रेख करने के लिए एक अधिकारी होता है, जिसे कमिश्नर पुकारा जाता है इसकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है। नगर पालिका नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्था है और इसे स्थापित करने के लिए 20,000 की जनसंख्या होनी चाहिए।
A) महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल)
B) महान्यायवादी
C) राज्यपाल
D) राज्य का मुख्यमंत्री
Answer : A
Description :
राज्य का प्रथम विधि अधिकारी महाधिवक्ता एडवोकेट जनरल होता है, और भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी महान्यावादी होता है।
Related Questions - 1
अविभाजित बिहार में सर्वप्रथम किस आधुनिक उद्योग की स्थापना हुई?
A) जूट
B) रसायन
C) तेल शोधन
D) लोहा एवं इस्पात
Related Questions - 2
बिहार प्रदेश के भौगोलिक क्षेत्रफल (93.60 लाख हेक्टेयर) को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में (Zone) विभाजित कर सकते हैं?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5
Related Questions - 3
बिहारी युवक संघ की संस्थापना किस वर्ष मोतिहारी में की गई थी?
A) 1925 ई.
B) 1927 ई.
C) 1928 ई.
D) 1929 ई.
Related Questions - 4
राज्य के विधानमंडल के अंग होते हैं-
A) राज्यपाल
B) विधानपरिषद्
C) विधानसभा
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
किस युद्ध में हुए भारी तबाही तथा जानमाल की हानि को देखकर अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और उसने युद्धनीति त्यागकर धम्मनीति की घोषणा की थी ?
A) कलिंग
B) कश्मीर
C) कम्बोज
D) उज्जैन