Question :

बिहार राज्य सरकार नगरपालिका अधिनियम 2007 के तहत बिहार में नगर परिषदों की संख्या 43 है तथा 84 नगर पंचायत और 2963 वॉर्ड है। नगर निगम शहरी स्थानीय शासन की सर्वाच्च संसद है। महापौर (मेयर) नगर निगम का राजनैतिक प्रशासन होता है। महापौर निगम की बैठकों की अध्यक्षता करता है इस निगम के प्रशासन की देख-रेख करने के लिए एक अधिकारी होता है, जिसे कमिश्नर पुकारा जाता है इसकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है। नगर पालिका नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्था है और इसे स्थापित करने के लिए 20,000 की जनसंख्या होनी चाहिए।


A) महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल)
B) महान्यायवादी
C) राज्यपाल
D) राज्य का मुख्यमंत्री

Answer : A

Description :


राज्य का प्रथम विधि अधिकारी महाधिवक्ता एडवोकेट जनरल होता है, और भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी महान्यावादी होता है।


Related Questions - 1


बिहार के मनेर में स्थित शाह दौलत का मकबरा किसने बनवाया था ?


A) इब्राहिम खाँ काकर ने
B) हुसैन खाँ तबतबाई ने
C) गयासुद्दीन खाँ ने
D) शुज्जात खाँ ने

View Answer

Related Questions - 2


भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त कहाँ किया था?


A) राजगीर में
B) वैशाली में
C) नालन्दा में
D) बोधगया में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में निर्माणधीन आयुद्ध कारखाना किस स्थान पर स्थापित है?


A) गया
B) हरनौत
C) राजगीर
D) रक्सौल

View Answer

Related Questions - 4


भारत सरकार द्वारा बिहार के कितने जिलों में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार योजना (मनरेगा) चलाई जा रही है?


A) 38
B) 23
C) 32
D) 34

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम किस जिले में शुरु की गई थी?


A) जमुई
B) भोजपुर
C) औरंगाबाद
D) जहानाबाद

View Answer