Question :

बिहार राज्य सरकार नगरपालिका अधिनियम 2007 के तहत बिहार में नगर परिषदों की संख्या 43 है तथा 84 नगर पंचायत और 2963 वॉर्ड है। नगर निगम शहरी स्थानीय शासन की सर्वाच्च संसद है। महापौर (मेयर) नगर निगम का राजनैतिक प्रशासन होता है। महापौर निगम की बैठकों की अध्यक्षता करता है इस निगम के प्रशासन की देख-रेख करने के लिए एक अधिकारी होता है, जिसे कमिश्नर पुकारा जाता है इसकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है। नगर पालिका नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्था है और इसे स्थापित करने के लिए 20,000 की जनसंख्या होनी चाहिए।


A) महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल)
B) महान्यायवादी
C) राज्यपाल
D) राज्य का मुख्यमंत्री

Answer : A

Description :


राज्य का प्रथम विधि अधिकारी महाधिवक्ता एडवोकेट जनरल होता है, और भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी महान्यावादी होता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से पूरे देश में केवल दो प्रांत थे जिन्होंने कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन के पूर्व ही असहयोग का समर्थन किया था ?


A) गुजरात एवं बिहार
B) गुजरात एवं पंजाब
C) गुजरात एवं बंगाल
D) गुजरात एवं राजस्थान

View Answer

Related Questions - 2


होमरूल आंदोलन के दौरान श्रीमती एनीबेंसेट पटना कब आई थी?


A) 18 जुलाई एवं 25 अगस्त 1918
B) 18 जनवरी एवं 25 फरवरी 1918
C) 18 एवं 25 मार्च 1918
D) 18 अप्रैल एवं 25 जुलाई 1918

View Answer

Related Questions - 3


राजगीर के ब्रह्मकुण्ड के जल का औसत तापमान कितना है?


A) 57ᵒC
B) 48ᵒC
C) 87ᵒC
D) 54ᵒC

View Answer

Related Questions - 4


बोधगया के महाबोधि मन्दिर का निर्माण किस काल में हुआ था ?


A) मौर्यकाल
B) शुंग काल
C) गुप्तकाल
D) कण्व काल

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में स्थित कौन-सा महाजनपद आठ राज्यों का एक संघ था ?


A) मगध
B) वज्जि
C) अंग
D) उपर्युक्त सभी

View Answer