Question :

बिहार राज्य सरकार नगरपालिका अधिनियम 2007 के तहत बिहार में नगर परिषदों की संख्या 43 है तथा 84 नगर पंचायत और 2963 वॉर्ड है। नगर निगम शहरी स्थानीय शासन की सर्वाच्च संसद है। महापौर (मेयर) नगर निगम का राजनैतिक प्रशासन होता है। महापौर निगम की बैठकों की अध्यक्षता करता है इस निगम के प्रशासन की देख-रेख करने के लिए एक अधिकारी होता है, जिसे कमिश्नर पुकारा जाता है इसकी नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है। नगर पालिका नगरों में स्थानीय स्वशासन की संस्था है और इसे स्थापित करने के लिए 20,000 की जनसंख्या होनी चाहिए।


A) महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल)
B) महान्यायवादी
C) राज्यपाल
D) राज्य का मुख्यमंत्री

Answer : A

Description :


राज्य का प्रथम विधि अधिकारी महाधिवक्ता एडवोकेट जनरल होता है, और भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी महान्यावादी होता है।


Related Questions - 1


मौर्यकाल में पाटलिपुत्र का प्रशासन तीस नागरिकों की सभा संचालित करती थी जो पांच-पांच सदस्यों की छ: समितियों में संगठित थी। यह कथन किसका है?


A) चाणक्य का
B) डिमाक्लिसस का
C) मेगास्थनीज का
D) फाहियान का

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का पृथक् प्रान्त के रूप में गठन कब हुआ था ?


A) सन् 1909
B) सन् 1910
C) सन् 1912
D) सन् 1914

View Answer

Related Questions - 3


किस चेरो राजा ने जगदीशपुर के मेले की शुरुआत की थी?


A) बाघमल
B) धुधीलिया
C) फूलचन्द
D) मेदिनी राय

View Answer

Related Questions - 4


यूनानी दूत मेगास्थनीज किसके दरबार में पाटलिपुत्र आया था ?


A) अशोक महान
B) बिंदुसार
C) अजातशत्रु
D) चंद्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का कौन-सा राज्य उत्तरवैदिक काल का एक महत्वपूर्ण राज्य था?


A) मगध
B) अंग
C) वज्जि
D) विदेह

View Answer