Question :

राज्य के विधानमंडल के अंग होते हैं-


A) राज्यपाल
B) विधानपरिषद्
C) विधानसभा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


राज्य के विधानमंडल के तीन अंग होने है- राज्यपाल, विधानपरिषद् तथा विधान सभा। कुछ राज्यों में विधान परिषद् का निर्माण किया गया है जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर कर्नाटक एवं आंधप्रदेश आदि। शेष राज्यों में राज्यपाल एक विधान सभा मिलकर विधान मंडल के अंग बनते हैं।


Related Questions - 1


उत्तर बिहार के प्रमुख धंधों में कौन-सा सम्मिलित है।


A) चीनी, जूट, कागज, रसायन
B) चीनी, जूट, कागज, दवा
C) चीनी, इंजीनियरिंग एवं रबर
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2011 के जनगणना के आधार पर बिहार का लिंगानुपात भारत की तुलना में ___________ है।


A) कम
B) कुछ अधिक
C) बहुत अधिक
D) समान

View Answer

Related Questions - 3


मगध के परवर्ती गुप्त शासक और उसके उपाधियों को सुमेलित कीजिए-

 

शासक उपाधि
 (A) हर्षगुप्त  1. परमभट्टारक महाराजाधिराज
 (B) कुमारगुप्त  2. वीर योद्धा
 (C) जीवितगुप्त  3. राजाओं में शिरमौर (क्षितीशचूड़ामणि
 (D) आदित्य सेन  4. महाराजाधिराज

 

कूट: A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 2 4 3 1
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में बोध गया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहाँ पर-


A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी

View Answer

Related Questions - 5


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में 11 अगस्त, 1942 को पटना सचिवालय में पुलिस गोलीकांड में मरने वाले छात्रों की संख्या कितनी थी?


A) 10
B) 7
C) 4
D) 2

View Answer