Question :

राज्य के विधानमंडल के अंग होते हैं-


A) राज्यपाल
B) विधानपरिषद्
C) विधानसभा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


राज्य के विधानमंडल के तीन अंग होने है- राज्यपाल, विधानपरिषद् तथा विधान सभा। कुछ राज्यों में विधान परिषद् का निर्माण किया गया है जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर कर्नाटक एवं आंधप्रदेश आदि। शेष राज्यों में राज्यपाल एक विधान सभा मिलकर विधान मंडल के अंग बनते हैं।


Related Questions - 1


बिहार का तीन बार मुख्यमंत्री बनने का गौरव किसे प्राप्त है?


A) श्रीकृष्ण सिंह
B) कर्पूरी ठाकुर
C) महामाया प्रसाद
D) भोला पासवान शास्त्री एवं जगन्नाथ मिश्रा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य के किस भाग में अपोढ़ मिट्टी (Drift Soil) की प्रधानता है?


A) छोटा नागपुर का पठार
B) गंगा का दक्षिणी मैदान
C) गंगा का उत्तरी मैदान
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में साक्षरता से सम्बन्धित कौन-सा कथन असत्य है?


A) उत्तर बिहार से ज्यादा साक्षर दक्षिण बिहार के जिले हैं।
B) बिहार में सर्वाधिक साक्षरता नगरीय पुरुषों की है।
C) बिहार में सबसे कम साक्षरता ग्रामीण महिलाओं की है।
D) उत्तर बिहार मे पुरुष दक्षिण बिहार के पुरुषों से अधिक साक्षर है।

View Answer

Related Questions - 4


'मैं जहाँ भी हूँ, जगदीशपुर वहीं है।" यह किसने कहा था?


A) अमर सिंह
B) झाँसी की रानी
C) कुँवर सिंह
D) जनरल लॉयड

View Answer

Related Questions - 5


1935 के अधिनियम के अनुसार बिहार विधानसभा के चुनाव कब हुए थे?


A) 22-27 जनवरी 1935 को
B) 22-27 जनवरी 1936 को
C) 22-27 जनवरी 1937 को
D) 22-27 जनवरी 1939 को

View Answer