Question :

राज्य के विधानमंडल के अंग होते हैं-


A) राज्यपाल
B) विधानपरिषद्
C) विधानसभा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


राज्य के विधानमंडल के तीन अंग होने है- राज्यपाल, विधानपरिषद् तथा विधान सभा। कुछ राज्यों में विधान परिषद् का निर्माण किया गया है जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर कर्नाटक एवं आंधप्रदेश आदि। शेष राज्यों में राज्यपाल एक विधान सभा मिलकर विधान मंडल के अंग बनते हैं।


Related Questions - 1


राज्य में DPEP के अन्तर्गत प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के उचित मूल्यांकन एवं मार्गदर्शन हेतु बिहार शिक्षा परियोजना ने गठन कब किया है?


A) राज्य संसाधन समूह (SRG) का
B) राज्य टास्क फोर्स का
C) निगरानी विभाग का
D) रिसर्च काउंसिल का

View Answer

Related Questions - 2


चम्पारण के नील किसानों के मामलों से संबंधित जांच समिति ने सरकार को सर्वसम्मत प्रतिवेदन कब पेश किया था?


A) 4 सितम्बर, 1917 को
B) 4 अक्टूबर, 1917 को
C) 4 दिसम्बर, 1917 को
D) 16 सितम्बर, 1917 को

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में किस जिले में चीनी मिल नहीं हैः


A) मुजफ्फरपुर
B) बांका
C) दरभंगा
D) पटना

View Answer

Related Questions - 4


बिहार प्रदेश के भौगोलिक क्षेत्रफल (93.60 लाख हेक्टेयर) को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में (Zone) विभाजित कर सकते हैं?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में राजपुर नहर परियोजना किस नहर की एक शाखा है-


A) त्रिवेणी नहर
B) कमना नहर
C) पूर्वी कोशी नहर
D) सोन नहर

View Answer