Question :

राज्य के विधानमंडल के अंग होते हैं-


A) राज्यपाल
B) विधानपरिषद्
C) विधानसभा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


राज्य के विधानमंडल के तीन अंग होने है- राज्यपाल, विधानपरिषद् तथा विधान सभा। कुछ राज्यों में विधान परिषद् का निर्माण किया गया है जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर कर्नाटक एवं आंधप्रदेश आदि। शेष राज्यों में राज्यपाल एक विधान सभा मिलकर विधान मंडल के अंग बनते हैं।


Related Questions - 1


कुँवर सिंह ने नाना साहब को सहयोग किस लड़ाई में किया था ?


A) कानपुर की लड़ाई में
B) रीवा की लड़ाई में
C) लखनऊ की लड़ाई में
D) झांसी की लड़ाई में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सिंचाई के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य नहीं कहा जा सकता है?


A) बिहार में गण्डक परियोजना की नहरों से चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, सीवान तथा गोपालगंज जिलों में सिंचाई होती है
B) सोन नहर से पटना, गया, रोहतास तथा बक्सर जिलों में सिंचाई होती है
C) कमला नहर से पूर्णिया तथा कटिहार जिलों में सिंचाई होती है
D) पूर्वी कोसी नहर से पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा तथा अररिया जिलों में सिंचाई की जाती है।

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के अनुसार, राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में 1,000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या है-


A) 916
B) 925
C) 921
D) 934

View Answer

Related Questions - 4


किस शासन ने मलिक अलाउद्दीन जानी को बिहार में दिल्ली के प्रथम प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया था ?


A) बलबन
B) बाबर
C) इल्तुतमिश
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में शांति व्यवस्था स्थापित करने के बाद राजा मानसिंह ने उड़ीसा पर कब आक्रमण किया था ?


A) 1590 ई.
B) 1595 ई.
C) 1596 ई.
D) 1599 ई.

View Answer