Question :

गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के समय में हुआ था?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लॉर्ड लिटन
C) लार्ड कार्नवासिल
D) लार्ड हार्डिग

Answer : C

Description :


गोलघर का निर्माण लॉर्ड कार्नवालिस के समय में हुआ था। पश्चिमी पटना में गाँधी मैदान से पश्चिम में कुछ दूरी पर गोलघर स्थित है। यह एक विशाल गुम्बदाकार गोदाम है जिसे 1786 ई. में कैप्टन गार्स्टिन के ब्रिटिश सेना के लिए अनाज भंडारण के वास्ते निर्माण कराया था। इसके शिखर तक जाने वाली दो वर्तुलाकार सीढ़ियाँ बनी हैं। गोलघर के ऊपर से शहर का एक विहंगम दृश्य देखा जा सकता है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन सल्तनत काल में बिहार का राज्यपाल नहीं रहा था?


A) तुगान खाँ
B) सैफुद्दीन ऐबक
C) हातिम खाँ
D) मुबारिज खाँ

View Answer

Related Questions - 2


क्षेत्रफल की दृष्टि से बिहार का सबसे छोटा जिला है?


A) शिवहर
B) शेखपुरा
C) लक्खीसराय
D) अरवल

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस जिले में काँप मिट्टी की प्रधानता है?


A) सीवान
B) नालंदा
C) मधुबनी
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 4


रोहतासगढ़ में स्थित दर्शनीय स्थल कहाँ है?


A) महादेव मंदिर
B) हरिश्चंद्र मंदिर
C) रोहतासन मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता किसने की थी ?


A) स्वामी सहजानंद
B) इंदूलाल याज्ञनिक
C) एन.एन. रंगा
D) पी.सी. जोशी

View Answer