Question :

गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के समय में हुआ था?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लॉर्ड लिटन
C) लार्ड कार्नवासिल
D) लार्ड हार्डिग

Answer : C

Description :


गोलघर का निर्माण लॉर्ड कार्नवालिस के समय में हुआ था। पश्चिमी पटना में गाँधी मैदान से पश्चिम में कुछ दूरी पर गोलघर स्थित है। यह एक विशाल गुम्बदाकार गोदाम है जिसे 1786 ई. में कैप्टन गार्स्टिन के ब्रिटिश सेना के लिए अनाज भंडारण के वास्ते निर्माण कराया था। इसके शिखर तक जाने वाली दो वर्तुलाकार सीढ़ियाँ बनी हैं। गोलघर के ऊपर से शहर का एक विहंगम दृश्य देखा जा सकता है।


Related Questions - 1


नंद वंश के पश्चात् मगध पर किस राजवंश ने शासक किया?


A) मौर्य
B) शुंग
C) गुप्त
D) कुषाण

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कौन खरीफ फसल नहीं है?


A) आलू
B) गन्ना
C) अरहर
D) धान

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस रियासत के राजा ने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय भाग लिया था ?


A) पटना
B) मुंगेर
C) जगदीशपुर
D) मुर्शिदाबाद

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में कौन-सा औद्योगिक उपक्रम पटना में नहीं है?


A) बिहार स्टेट सुपर फॉस्फेट फैक्टरी लिमिटेड
B) बिहार स्टेट स्मान लेदर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड
C) बिहार स्टेट टेक्सट बुक पब्लिशिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड
D) बिहार स्टेट डेरी कॉरपोरेशन लिमिटेड

View Answer

Related Questions - 5


चंपारण आंदोलन के समय बिहार का उपराज्यपाल कौन था?


A) एफ. जी. स्लाई
B) एडवर्ड अलबर्ट गेट
C) विलियम टेलर
D) गार्डन रीच वॉन

View Answer