गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के समय में हुआ था?
A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लॉर्ड लिटन
C) लार्ड कार्नवासिल
D) लार्ड हार्डिग
Answer : C
Description :
गोलघर का निर्माण लॉर्ड कार्नवालिस के समय में हुआ था। पश्चिमी पटना में गाँधी मैदान से पश्चिम में कुछ दूरी पर गोलघर स्थित है। यह एक विशाल गुम्बदाकार गोदाम है जिसे 1786 ई. में कैप्टन गार्स्टिन के ब्रिटिश सेना के लिए अनाज भंडारण के वास्ते निर्माण कराया था। इसके शिखर तक जाने वाली दो वर्तुलाकार सीढ़ियाँ बनी हैं। गोलघर के ऊपर से शहर का एक विहंगम दृश्य देखा जा सकता है।
Related Questions - 1
राज्य में नगर निगम सामान्यतः कितनी आबादी पर स्थापित किए जाते हैं?
A) 3 लाख से ऊपर
B) 2 लाख से ऊपर
C) 4 लाख से ऊपर
D) 5 लाख से अधिक
Related Questions - 2
“विदेह के राजा जनक ने निष्क या सुवर्ण या शतनाम उपहार में दिए।" यह कहाँ वर्णित है ?
A) वृहदारण्यक उपनिषद्
B) शतपथ ब्राह्मण
C) छांदोग्य उपनिषद्
D) कठोपनिषद्
Related Questions - 3
बिहार की राज्य सरकार ने ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान कितना अतिरिक्त रोजगार पैदा करने का लक्ष्य-निर्धारित किया गया था?
A) 25.28 लाख
B) 58.78 लाख
C) 50.00 लाख
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
वर्ष 2014 में बिहार में राष्ट्रीय उच्चपथ (NH) की कुल लंबाई कितनी थी?
A) 3989 किᵒमीᵒ
B) 8156 किᵒमीᵒ
C) 3735 किᵒमीᵒ
D) 3818 किᵒमीᵒ
Related Questions - 5
बिहार में सोनपुर का मेला किस दिन आयोजित होता है?
A) चैत्र माह की नवमी
B) कार्तिक पूर्णिमा
C) चैत्र शुक्ल की त्रयोदशी
D) वैशाख पूर्णिमा