Question :

गोलघर का निर्माण किस गवर्नर जनरल के समय में हुआ था?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) लॉर्ड लिटन
C) लार्ड कार्नवासिल
D) लार्ड हार्डिग

Answer : C

Description :


गोलघर का निर्माण लॉर्ड कार्नवालिस के समय में हुआ था। पश्चिमी पटना में गाँधी मैदान से पश्चिम में कुछ दूरी पर गोलघर स्थित है। यह एक विशाल गुम्बदाकार गोदाम है जिसे 1786 ई. में कैप्टन गार्स्टिन के ब्रिटिश सेना के लिए अनाज भंडारण के वास्ते निर्माण कराया था। इसके शिखर तक जाने वाली दो वर्तुलाकार सीढ़ियाँ बनी हैं। गोलघर के ऊपर से शहर का एक विहंगम दृश्य देखा जा सकता है।


Related Questions - 1


बिहार में किसके समय में पंजी-प्रबंध का विकास हुआ था ?


A) कर्नाट शासक
B) तुर्क शासक
C) गहड़वाल शासक
D) उज्जैनी शासक

View Answer

Related Questions - 2


'नालन्दा बिहार' का विध्वंस किया थाः


A) बख्तियार खलजी
B) कुतुबद्दीन ऐबक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) अलाउद्दीन खलजी

View Answer

Related Questions - 3


कनिष्क ने पाटलिपुत्र के किस बौद्ध विद्वान को अपने दरबार में प्रश्रय दिया था ?


A) वसुदेव
B) वसुमित्र
C) पाश्र्व
D) अश्वघोष

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के प्रथम राष्ट्रीय महाविद्यालय की 1921 में स्थापना कहाँ हुई थी?


A) पटना
B) भागलपुर
C) नालन्दा
D) गया

View Answer

Related Questions - 5


9 नवम्बर, 1942 ई. को जयप्रकाश नारायण के साथ कौन-कौन से लोग हजारीबाग जेल से भाग निकले थे ?


A) रामविनोद सिंह, दीपनारायण सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, एवं फणीन्द्र घोष
B) योगेन्द्र शुक्ल, सूरज नारायण सिंह, शालिग्राम सिंह, रामनन्दन मिश्र एवं गुलाली सोनार
C) श्यामा प्रसाद सिंह, अनुग्रह नारायण सिन्हा, सुरेश मिश्र एवं दीप नारायण सिंह
D) योगेन्द्र शुक्ल, श्रीकृष्ण सिंह, शालिग्राम सिंह एवं सुरेश मिश्र

View Answer