Question :

बिहार में असहयोग आंदोलन कब प्रारंभ हुआ था?


A) 1917
B) 1924
C) 1918
D) 1920

Answer : D

Description :


दिसम्बर 1920 ई. में गांधीजी ने बिहार की यात्रा की थी। इस यात्रा ने असहयोग आंदोलन की पृष्ठभूमि निर्मित कर दी थी। असहयोग आंदोलन के दौरान खाद्यान्न के अभाव से पीड़ित लोगों ने उत्तरी बिहार एवं भागलपुर में अनेक बाजारों को लूट लिया था।


Related Questions - 1


बिहार में सबसे कम अवधि के लिए कब राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था?


A) 1968 में छः दिनों के लिए
B) 1999 में एक माह के लिए
C) 1980 में पंद्रह दिनों के लिए
D) 1995 में चार दिनों के लिए

View Answer

Related Questions - 2


किस वर्ष में विजयवाड़ा में तिलक स्वराज कोष जमा करने का निर्णय किया गया था?


A) 1921 ई.
B) 1922 ई.
C) 1924 ई.
D) 1923 ई.

View Answer

Related Questions - 3


कालाशोक उत्तराधिकारी कौन था ?


A) बिन्दुसार का
B) शिशुनाग का
C) अजातशत्रु का
D) बिम्बिसार का

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कौन-से पद पर रह चुके हैं??


A) भारत के रेलमंत्री
B) भारत के पथ एवं परिवहन मंत्री
C) भारत के कृषि राज्य मंत्री
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में जिला स्तर पर जिला परिषद् का गठन किया गया है। जिला परिषद् के एक सदस्य का चुनाव कितने की आबादी पर होगा?


A) 50,000
B) 30,000
C) 70,000
D) 25,000

View Answer