Question :

हर्षवर्धन ने किसे मगध के क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि बनाया था ?


A) दामोदरगुप्त
B) आदित्य सेन
C) जीवितगुप्त
D) माधवगुप्त

Answer : D

Description :


हर्षवर्धन ने माधवगुप्त को मगध के क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि बनाया था ताकि गौड़ के शैव राजा शशांक के किसी भी आक्रमण से बचा जा सके। माधवगुप्त मगध में उसके प्रतिनिधि के रूप में शासन करता था। अफसढ़ लेख से पता चलता है कि उसने अनेक शत्रुओं पर विजय प्राप्त की थी।


Related Questions - 1


शिवालिक श्रेणी का निर्माण किस काल में हुआ था?


A) पेलियोजोइक में
B) इयोजोइक में
C) मेसोजोइक में
D) केनोजोइक में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में शहरों की संख्या वर्तमान में कितना है?


A) 230
B) 125
C) 129
D) 139

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में नलकूपों से सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में की जाती है?


A) सीतामढ़ी
B) समस्तीपुर
C) भोजपुर
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 4


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के दौरान बिहार विधान सभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दुबारा मुख्यमंत्री के रुप में कब गाँधी मैदान में शपथ लिया था?


A) 26 नवम्बर, 2010 में
B) 28 मार्च, 2010 में
C) 24 नवम्बर, 2011 में
D) 24 नवम्बर, 2012 में

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किसने बोधगया में महाबोधि वृक्ष को क्षति पहुँचायी थी ?


A) देवगुप्त ने
B) ग्रहवर्मन ने
C) शशांक ने
D) दामोदर गुप्त

View Answer