Question :

हर्षवर्धन ने किसे मगध के क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि बनाया था ?


A) दामोदरगुप्त
B) आदित्य सेन
C) जीवितगुप्त
D) माधवगुप्त

Answer : D

Description :


हर्षवर्धन ने माधवगुप्त को मगध के क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि बनाया था ताकि गौड़ के शैव राजा शशांक के किसी भी आक्रमण से बचा जा सके। माधवगुप्त मगध में उसके प्रतिनिधि के रूप में शासन करता था। अफसढ़ लेख से पता चलता है कि उसने अनेक शत्रुओं पर विजय प्राप्त की थी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन बिहार की जलवायु को प्रभावित करने वाला कारक नहीं है?


A) दक्षिण-पश्चिम मानसून
B) कर्क रेखा की निकटता
C) हिमालय की स्थिति
D) गंगा नदी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के किस स्थान पर मिनी स्टील प्लांट की स्थापना प्रस्तावित है?


A) भागलपुर
B) बिहटा
C) राजगीर
D) बेगूसराय

View Answer

Related Questions - 3


मोहम्मद जुब्वैर ने असहयोग आंदोलन में किस जिला का नेतृत्व किया था ?


A) शाहाबाद
B) नालंदा
C) मुंगेर
D) सारण

View Answer

Related Questions - 4


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जनजाति की न्यूनतम जनसंख्या प्रतिशत किस जिला में है?


A) शिवहर
B) दरभंगा
C) खगड़िया
D) मधुबनी

View Answer

Related Questions - 5


मगध के परवर्ती गुप्त वंश का संस्थापक कौन था ?


A) कृष्णगुप्त
B) श्रीगुप्त
C) चन्द्रगुप्त
D) देवगुप्त

View Answer