हर्षवर्धन ने किसे मगध के क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि बनाया था ?
A) दामोदरगुप्त
B) आदित्य सेन
C) जीवितगुप्त
D) माधवगुप्त
Answer : D
Description :
हर्षवर्धन ने माधवगुप्त को मगध के क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि बनाया था ताकि गौड़ के शैव राजा शशांक के किसी भी आक्रमण से बचा जा सके। माधवगुप्त मगध में उसके प्रतिनिधि के रूप में शासन करता था। अफसढ़ लेख से पता चलता है कि उसने अनेक शत्रुओं पर विजय प्राप्त की थी।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
बिहार के संदर्भ में राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना के लाभन्वित गर्भवती महिलाओं को जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही हों, को प्रथम दो जीवित प्रसव पर कितनी धनराशि सहायता के तौर पर दी जाती है?
A) 250 रुपये
B) 300 रुपये
C) 500 रुपये
D) 550 रुपये
Related Questions - 3
गया के समीप नागार्जुनी की पहाड़ियों में प्रसिद्ध गोपी गुफा का निर्माण किसने करवाया था?
A) अशोक
B) चन्द्रगुप्त
C) बिंदुसार
D) दशरथ
Related Questions - 4
सूची-। को (बिहार के प्रमंडल) सूची-।। (प्रमंडल में जिलों की संख्या) से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल हैं, उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) पटना 6
B) भागलपुर 3
C) पूर्णियाँ 4
D) सारण 3
Related Questions - 5
बिहार का वह कौन-सा तीन जिला है जो राज्य की कुल चावल उत्पादन का 27% पैदा करता है?
A) दरभंगा, रोहतास, औरंगाबाद
B) गोपालगंज, नालंदा, रोहतास
C) रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर
D) रोहतास, औरंगाबाद, पटना