Question :

निम्नलिखित कौन-सी नदी गंगा में नहीं मिलती है?


A) किउल
B) कोसी
C) फल्गु
D) बागमती

Answer : D

Description :


बागमती नदी हिमालय की महाभारत श्रेणियों में नेपाल से निकलती है। लहेरिया सराय (दरभंगा) से कुछ दूरी पर दो भागों में बँट जाती है। एक धारा बूढ़ी गंडक में मिल जाती है। दूसरी धारा कोसी में मिल जाती है। बागमती नदी की सहायक नदी लालबकिया, जमुने, सिपरी, धार, कोला, लखनदेई आदि है। यह नदी बाढ़ के लिए कुख्यात है। जिससे मुजफ्फरपुर, दरभंगा तथा मधुबनी जिलों में काफी क्षति पहुँचती है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य प्रशासनिक सुधार आयोग की रिपोर्ट के आधार पर बिहार में वर्तमान में 47 विभागों को घटाकर कितने विभाग करने की अनुशंसा की गई थी?


A) 34
B) 44
C) 36
D) 38

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में कौन-सी फसलें उगाई जाती हैं?


A) रबी
B) खरीफ
C) जायद
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?


A) गिरिव्रज (राजगीर)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) गया
D) चंपा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमन्त्री कौन थे?


A) मजहरुल हक
B) तारिक अनवर
C) गुलाब नबी आजाद
D) अब्दुल गफूर

View Answer

Related Questions - 5


किस काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ?


A) ममलूक वंश के काल में
B) खिलजी युग
C) तुगलक काल में
D) लोदी काल में

View Answer