निम्नलिखित कौन-सी नदी गंगा में नहीं मिलती है?
A) किउल
B) कोसी
C) फल्गु
D) बागमती
Answer : D
Description :
बागमती नदी हिमालय की महाभारत श्रेणियों में नेपाल से निकलती है। लहेरिया सराय (दरभंगा) से कुछ दूरी पर दो भागों में बँट जाती है। एक धारा बूढ़ी गंडक में मिल जाती है। दूसरी धारा कोसी में मिल जाती है। बागमती नदी की सहायक नदी लालबकिया, जमुने, सिपरी, धार, कोला, लखनदेई आदि है। यह नदी बाढ़ के लिए कुख्यात है। जिससे मुजफ्फरपुर, दरभंगा तथा मधुबनी जिलों में काफी क्षति पहुँचती है।
Related Questions - 1
किस जोन को विभाजित कर पूर्व-मध्य रेलवे (हाजीपुर) का गठन बिहार में किया गया था?
A) उत्तर-पूर्व रेवले
B) उत्तर-मध्य रेलवे
C) पूर्वी रेलवे
D) उत्तर-पश्चिम रेलवे
Related Questions - 2
अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत सर्वप्रथम किस जगह की यात्रा की ?
A) लुम्बिनी
B) कुशीनगर
C) बोध गया
D) सारनाथ
Related Questions - 3
सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण महिलाओं की जनसंख्या है-
A) 35,621,713
B) 36,721,713
C) 35,721,713
D) 44,267,586
Related Questions - 4
बिहार का एकमात्र तेल शोधक कारखाना किस स्थान पर है?
A) मुंगेर
B) बरौनी
C) सिन्दरी
D) डालमियानगर
Related Questions - 5
क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से बिहार में नलकूप द्वारा सर्वाधिक सिंचाई होती है-
A) पूर्वी चंपारण
B) नालंदा
C) पूर्णियाँ
D) भोजपुर