Question :

निम्नलिखित कौन-सी नदी गंगा में नहीं मिलती है?


A) किउल
B) कोसी
C) फल्गु
D) बागमती

Answer : D

Description :


बागमती नदी हिमालय की महाभारत श्रेणियों में नेपाल से निकलती है। लहेरिया सराय (दरभंगा) से कुछ दूरी पर दो भागों में बँट जाती है। एक धारा बूढ़ी गंडक में मिल जाती है। दूसरी धारा कोसी में मिल जाती है। बागमती नदी की सहायक नदी लालबकिया, जमुने, सिपरी, धार, कोला, लखनदेई आदि है। यह नदी बाढ़ के लिए कुख्यात है। जिससे मुजफ्फरपुर, दरभंगा तथा मधुबनी जिलों में काफी क्षति पहुँचती है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में किस राजा ने पाटलिपुत्र को बसाया था ?


A) शिशुनाग
B) बिम्बिसार
C) अजातशत्रु
D) उदयिन

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में जिला स्तर पर जिला परिषद् का गठन किया गया है। जिला परिषद् के एक सदस्य का चुनाव कितने की आबादी पर होगा?


A) 50,000
B) 30,000
C) 70,000
D) 25,000

View Answer

Related Questions - 3


गंगा का उत्तरी मैदान बिहार के कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?


A) 55,760 वर्ग किमीᵒ
B) 56,980 वर्ग किमीᵒ
C) 66,670 वर्ग किमीᵒ
D) 59,980 वर्ग किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की कोसी नदी का वास्तविक नाम क्या है?


A) कौशिकी
B) पंचाने
C) कमला
D) लालबकिया

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में कुल कितने जिले नेपाल की सीमा से लगे हुए हैं?


A) 5
B) 7
C) 8
D) 4

View Answer