Question :

निम्नलिखित कौन-सी नदी गंगा में नहीं मिलती है?


A) किउल
B) कोसी
C) फल्गु
D) बागमती

Answer : D

Description :


बागमती नदी हिमालय की महाभारत श्रेणियों में नेपाल से निकलती है। लहेरिया सराय (दरभंगा) से कुछ दूरी पर दो भागों में बँट जाती है। एक धारा बूढ़ी गंडक में मिल जाती है। दूसरी धारा कोसी में मिल जाती है। बागमती नदी की सहायक नदी लालबकिया, जमुने, सिपरी, धार, कोला, लखनदेई आदि है। यह नदी बाढ़ के लिए कुख्यात है। जिससे मुजफ्फरपुर, दरभंगा तथा मधुबनी जिलों में काफी क्षति पहुँचती है।


Related Questions - 1


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य क्या थे?


A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजन
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए और अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ

View Answer

Related Questions - 2


18वीं शताब्दी में बिहार किस उद्योग के लिए विख्यात था?


A) चाय उद्योग
B) कपास उद्योग
C) जूट उद्योग
D) शोरा उद्योग

View Answer

Related Questions - 3


सरकारी संस्थाओं (पैक्स सहित) के चुनाव कराने हेतु स्वतंत्र निर्वाचन प्राधिकार का गठन करने वाला देश का प्रथम राज्य कौन है?


A) बिहार
B) मध्य प्रदेश
C) गुजरात
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 4


अशोक महान का राज्यारोहण कब हुआ था?


A) 232 ई. पू.
B) 321 ई. पू.
C) 273 ई. पू.
D) 206 ई. पू.

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड में शहीद होने वालों में निम्न में से कौन शामिल नहीं थे?


A) उमाकांत प्रसाद सिन्हा
B) राजेन्द्र सिंह
C) रामानंद सिंह
D) जितेंद्र सिंह

View Answer