Question :

निम्नलिखित कौन-सी नदी गंगा में नहीं मिलती है?


A) किउल
B) कोसी
C) फल्गु
D) बागमती

Answer : D

Description :


बागमती नदी हिमालय की महाभारत श्रेणियों में नेपाल से निकलती है। लहेरिया सराय (दरभंगा) से कुछ दूरी पर दो भागों में बँट जाती है। एक धारा बूढ़ी गंडक में मिल जाती है। दूसरी धारा कोसी में मिल जाती है। बागमती नदी की सहायक नदी लालबकिया, जमुने, सिपरी, धार, कोला, लखनदेई आदि है। यह नदी बाढ़ के लिए कुख्यात है। जिससे मुजफ्फरपुर, दरभंगा तथा मधुबनी जिलों में काफी क्षति पहुँचती है।


Related Questions - 1


सर्वप्रथम मगध के किस शासक ने गिरिव्रज (राजगृह) के अतिरिक्त वैशाली को भी अपनी राजधानी बनाया था ?


A) कालाशोक
B) नागदशक
C) महापदम्नंद
D) शिशुनाग

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में भाबर (भांगर) मिट्टी के मैदान क्षेत्र है-


A) सीवान के पूर्वी भाग
B) पूर्णिया के पश्चिमी भाग
C) किशनगंज के समीप
D) चम्पारण के उत्तरी-पश्चिमी भाग

View Answer

Related Questions - 3


उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति करता है-


A) राष्ट्रपति
B) राज्यपाल
C) प्रधानमंत्री
D) मुख्यमंत्री

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के किस दो शहर का चयन राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन के अंतर्गत किया गया था?


A) पटना एवं राजगीर
B) पटना एवं बोधगया
C) मोतिहारी एवं भागलपुर
D) बोधगया एवं औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 5


भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में गया के कुर्था थाने पर झंडा लहराने की कोशिश में कौन मारे गए थे?


A) कुलानंद वैदिक
B) जगलाल चौधरी
C) कपिलमुनि
D) श्याम बिहारी लाल

View Answer