Question :

अप्रैल 1939 में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का वार्षिक अधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया था?


A) पटना में
B) गया में
C) इलाहाबाद में
D) आरा में

Answer : B

Description :


किसान सभा द्वारा 1933 ई. में एक जाँच कमिटी का गठन किया गया जिसने किसानों की दयनीय दशा के प्रति ध्यान आकर्षित करने का काम किया। 1936 में अखिल भारतीय किसान सभा का गठन हुआ। इसके अध्यक्ष स्वामी सहजानंद सरस्वती थे और महासचिव प्रो. एन.जी.रंगा थे। इन्होंने किसानों की समस्याओं के प्रति भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का ध्यान केंद्रित कराने के प्रयास किये। जवाहरलाल नेहरू ने इन प्रयासों का समर्थन किया। अप्रैल 1939 में अखिल भारतीय किसान सम्मेलन का वार्षिक अधिवेशन गया में आयोजित किया गया था।


Related Questions - 1


बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।

 

पनबिजली परियोजनाएँ स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) कोसी  (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2)
 (b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल  (2) 1.0
 (c) पूर्वी गंडक कैनाल  (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65)
 (d) अगनूर  (4) 15.0 (3 × 5 = 15)

 

कूटः A B C D


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सुमेल कर सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए।

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल) 

 (A) अभ्रक  (1) मुंगेर
 (B) स्वर्ण  (2) गया
 (C) डोलोमाइट  (3) किशनगंज
 (D) पेट्रोलियम  (4) रोहतास

 

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार क्या है?


A) कृषि
B) उद्योग
C) खनन
D) परिवहन

View Answer

Related Questions - 4


जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर वसुपूज्यनाथ की जन्म स्थली कहाँ थी?


A) कुण्डग्राम
B) पटना
C) चम्पा
D) वैशाली

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के पूर्णिया बेसिन के चार जिलों में किसके द्वारा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस की पूर्वेक्षण अनुज्ञप्ति स्वीकृत की गई है?


A) रिलायंस इंडिया लि.
B) रिलायंस एनर्जी
C) तेल एवं प्राकृतिक गैस कॉरपोरेशन
D) टाटा एनर्जी

View Answer