Question :

बिहार में सरकारी कार्यालयों में सप्ताह में पाँच दिन का कार्य प्रारंभ हुआ था परंतु अब सिर्फ सचिवालय में जारी है-


A) 10 दिसम्बर, 2006 से
B) 15 जनवरी, 2007 से
C) 2 जनवरी, 2007 से
D) 31 दिसम्बर, 2006 से

Answer : C

Description :


2 जनवरी 2007 से बिहार में सरकारी कार्योलयों में सप्ताह में पाँच दिन का कार्य प्रारंभ हुआ था।


Related Questions - 1


बिहार औद्योगिक प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत औसत विद्युत मांग 2050 मेगावाट से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में निबंधित मेंझोली/छोटी इकाइयों द्वारा उत्पादित वस्तुओं पर सिर्फ 1% प्रतिशत केंद्रीय बिक्री कर देय।
B) बीमार तथा बंद पड़ी इकाइयों के पुनरुधार द्वारा के लिए एक संग्रह कोष का निर्णय।
C) राज्य में बिजली उत्पादन के लिए संयंत्र मशीनरी पर हुए खर्च की 50 प्रतिशत राशि अदायगी और सात वर्षो तक विद्युत कर में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय।
D) उपर्युक्त सभी।

View Answer

Related Questions - 2


मुगलकालीन बिहार का गवर्नर कौन था?


A) शुज्जात खाँ
B) सइद खाँ
C) मुकर्रब खाँ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश में खादर मिट्टी का विस्तार क्षेत्र है-


A) कोसी और महानंदा नदी घाटी
B) गंगा की घाटी
C) गंडक की घाटी
D) उपर्युक्त में सभी

View Answer

Related Questions - 4


1556-57 में मुगल शासक अकबर ने किसकी विद्वता के पुरस्कार में उसे मिथिला का राज्य दे दिया था ?


A) शिव सिंह
B) हरि सिंह
C) महेश ठाकुर
D) राजा मान सिंह

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में लोक सभा चुनाव 2009 में जदयू का स्थान था-


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer