Question :

बिहार में सरकारी कार्यालयों में सप्ताह में पाँच दिन का कार्य प्रारंभ हुआ था परंतु अब सिर्फ सचिवालय में जारी है-


A) 10 दिसम्बर, 2006 से
B) 15 जनवरी, 2007 से
C) 2 जनवरी, 2007 से
D) 31 दिसम्बर, 2006 से

Answer : C

Description :


2 जनवरी 2007 से बिहार में सरकारी कार्योलयों में सप्ताह में पाँच दिन का कार्य प्रारंभ हुआ था।


Related Questions - 1


चाँद एवं मुण्ड जो चण्डेश्वरी एवं मुण्डेश्वरी नामक मंदिरों से जुड़े हैं। ये संबंधित है ?


A) शाहाबाद के चेरो से
B) भोजपुर के उज्जैनी से
C) मुंगेर के पाल से
D) तिरहुत के कर्नाट से

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। (कृषि जलवायविक क्षेत्रों) का सूची-।। (बिहार के प्रतिशत क्षेत्रफल) से सह-संबंधित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः

 

सूची-। सूची-।।
 (A) उत्तर तथा उत्तर-पूर्वी बिहार मैदान  (1) 29.87%
 (B) दक्षिण बिहार मैदान  (2) 23.71%
 (C) छोटानागपुर पठार  (3) 26.14%
 (D) छोटानागपुर पहाड़ियाँ  (4) 20.28%

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 3


मौर्यकालीन इतिहास के महत्त्वपूर्ण साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए हैं?


A) सासाराम से
B) राजगीर से
C) कुम्हरार से
D) चम्पा से

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में गंगा नदी की लंबाई कितनी है?


A) 445 किमीᵒ
B) 545 किमीᵒ
C) 625 किमीᵒ
D) 450 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 5


भारत के किस राज्य में सबसे पहले जमींदारी उन्मूलन कानून बना?


A) बिहार
B) महाराष्ट्र
C) पश्चिम बंगाल
D) उत्तर प्रदेश

View Answer