Question :

पटना लॉन का गाँधी मैदान के रूप में नामकरण कब किया गया?


A) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान
B) साइमन आयोग-विरोधी रैली के दौरान
C) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान
D) भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर

Answer : D

Description :


भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर ऐतिहासिक पटना लॉन का नाम बदलकर गाँधी मैदान रखा गया था। इसे आजादी से पहले बैंकिपोर मैदान के रूप में भी जाना जाता था। मैदान के एक दक्षिणी छोर के पास 90 के दशक में गाँधी की एक प्रतिमा बनाई गई थी। यह गंगा के तट के पास बिहार की राजधानी के मध्य में स्थित है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में कौन-सी वित्तीय संस्था बिहार राज्य में औद्योगिक वित्त सहायता करता है?


A) विश्व बैंक
B) बिहार राज्य वित्त निगम
C) नाबार्ड
D) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

View Answer

Related Questions - 2


हर्यक वंश का अंतिम शासक कौन था ?


A) उदयिन
B) नागदशक
C) अनिरुद्ध
D) अजातशत्रु

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में कुल सिंचित भूमि का कितना प्रतिशत भाग नलकूपों द्वारा सींचा जाता है-


A) 27%
B) 28%
C) 41%
D) 37%

View Answer

Related Questions - 4


शेरशाह द्वारा पटना के पुनर्निमाण का विवरण किस रचना में मिलता है?


A) तारीखे शेरशाही
B) अकबरनामा
C) तारीखे दाऊदी
D) तारीखे फिरोजशाही

View Answer

Related Questions - 5


महावीर स्वामी के पिता सिद्धार्थ का संबंध किससे था?


A) सारनाथ से
B) विदेह से
C) वज्जिसंघ से
D) कपिलवस्तु से

View Answer