Question :

पटना लॉन का गाँधी मैदान के रूप में नामकरण कब किया गया?


A) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान
B) साइमन आयोग-विरोधी रैली के दौरान
C) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान
D) भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर

Answer : D

Description :


भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर ऐतिहासिक पटना लॉन का नाम बदलकर गाँधी मैदान रखा गया था। इसे आजादी से पहले बैंकिपोर मैदान के रूप में भी जाना जाता था। मैदान के एक दक्षिणी छोर के पास 90 के दशक में गाँधी की एक प्रतिमा बनाई गई थी। यह गंगा के तट के पास बिहार की राजधानी के मध्य में स्थित है।


Related Questions - 1


अवध के शाह ने कुँवर सिंह को फरमान दिया था उसका सम्बन्ध किससे था?


A) दानापुर से
B) मिर्जापुर से
C) आजमगढ़
D) गोरखपुर से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कहाँ आधुनिक आधारभूत संरचनाओं के सृजन हेतु मेगा विकास केंद्रो की स्थापना का प्रावधान किया गया था?


A) छपरा
B) भागलपुर
C) हाजीपुर
D) (1) और (2)

View Answer

Related Questions - 3


मधुबनी चित्रकला का प्रमुख चित्रकार कौन था?


A) शिवलाल
B) सेवकराम
C) लालचन्द
D) भारतीदयाल

View Answer

Related Questions - 4


किस विद्वान के अनुसार चंद्रगुप्त मौर्य ने पालिब्रोथस (पाटलिपुत्रक) उपनाम धारण किया था ?


A) विलियम जॉस
B) प्लूटार्क
C) जस्टिन
D) स्ट्रैबो

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में मानसून कब लौटता है?


A) सितम्बर के प्रथम सप्ताह में
B) मध्य अक्टूबर में
C) सितम्बर के अन्तिम सप्ताह में
D) अक्टूबर के अन्तिम सप्ताह में

View Answer