Question :

पटना लॉन का गाँधी मैदान के रूप में नामकरण कब किया गया?


A) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान
B) साइमन आयोग-विरोधी रैली के दौरान
C) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान
D) भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर

Answer : D

Description :


भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर ऐतिहासिक पटना लॉन का नाम बदलकर गाँधी मैदान रखा गया था। इसे आजादी से पहले बैंकिपोर मैदान के रूप में भी जाना जाता था। मैदान के एक दक्षिणी छोर के पास 90 के दशक में गाँधी की एक प्रतिमा बनाई गई थी। यह गंगा के तट के पास बिहार की राजधानी के मध्य में स्थित है।


Related Questions - 1


बिहार में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक तथा छात्र अनुपात निर्धारित किया गया है-


A) 1 : 21
B) 1 : 60
C) 1 : 40
D) 1 : 50

View Answer

Related Questions - 2


मगध के किस परवर्तीगुप्त शासक को "असंख्य शत्रुओं का विजेता" कहा गया है ?


A) कृष्णगुप्त
B) हर्षगुप्त
C) दामोदरगुप्त
D) रामगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में गंगा के उत्तरी मैदान से गंगा में मिलने वाली नदियों के नाम क्या है?


A) बागमती
B) सरयू
C) सोन
D) गण्डक

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के इतिहास में पहली बार महिलाओं के लिए जेण्डर बजट कब प्रस्तुत किया गया था?


A) नीतीश कुमार के द्वारा
B) लालू प्रसार यादव के द्वारा
C) राबड़ी देवी के द्वारा
D) सुशील कुमार मोदी के द्वारा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार का कौन-सा प्राचीन राज्य आरंभ में बहुत दिनों तक आर्यावर्त के बाहर था तथा अनार्य जाति के लोगों का आवास स्थल रहा था?


A) राजगृह
B) मगध
C) विदेह
D) पाटलिपुत्र

View Answer