Question :

पटना लॉन का गाँधी मैदान के रूप में नामकरण कब किया गया?


A) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान
B) साइमन आयोग-विरोधी रैली के दौरान
C) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान
D) भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर

Answer : D

Description :


भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर ऐतिहासिक पटना लॉन का नाम बदलकर गाँधी मैदान रखा गया था। इसे आजादी से पहले बैंकिपोर मैदान के रूप में भी जाना जाता था। मैदान के एक दक्षिणी छोर के पास 90 के दशक में गाँधी की एक प्रतिमा बनाई गई थी। यह गंगा के तट के पास बिहार की राजधानी के मध्य में स्थित है।


Related Questions - 1


चम्पारण के नील किसानों के मामलों से संबंधित जांच समिति ने सरकार को सर्वसम्मत प्रतिवेदन कब पेश किया था?


A) 4 सितम्बर, 1917 को
B) 4 अक्टूबर, 1917 को
C) 4 दिसम्बर, 1917 को
D) 16 सितम्बर, 1917 को

View Answer

Related Questions - 2


1942 ई. के भारत छोड़ो आंदोलन में किस जिला को अपराधी जिला घोषित किया गया था?


A) दरभंगा
B) सारण
C) पटना
D) गया

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में कांग्रेस कमेटी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?


A) मजहरुल हक
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) डा. सच्चिदानंद सिंहा
D) नवाब सरफराज हुसैन खान

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की नदियों व उनके अन्य नदियों से मिलने के जोड़े प्रस्तुत हैं। गलत जोड़ा इंगित करें-

 

   सूची-।                                       सूची-।।

(मुख्य नदी)                         (जिसमें यह नदी मिलती है।)


A) सरयू गंगा
B) कमला कोसी
C) पुनपुन दामोदर
D) उत्तरी कोयल सोन

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में सबसे पुरानी नहर है-


A) सोन नहर
B) कोसी नहर
C) दानापुर नहर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer