Question :
A) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान
B) साइमन आयोग-विरोधी रैली के दौरान
C) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान
D) भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर
Answer : D
पटना लॉन का गाँधी मैदान के रूप में नामकरण कब किया गया?
A) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान
B) साइमन आयोग-विरोधी रैली के दौरान
C) चम्पारण सत्याग्रह के दौरान
D) भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर
Answer : D
Description :
भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर ऐतिहासिक पटना लॉन का नाम बदलकर गाँधी मैदान रखा गया था। इसे आजादी से पहले बैंकिपोर मैदान के रूप में भी जाना जाता था। मैदान के एक दक्षिणी छोर के पास 90 के दशक में गाँधी की एक प्रतिमा बनाई गई थी। यह गंगा के तट के पास बिहार की राजधानी के मध्य में स्थित है।
Related Questions - 1
बिहार का एकमात्र तेल शोधक कारखाना किस स्थान पर है?
A) मुंगेर
B) बरौनी
C) सिन्दरी
D) डालमियानगर
Related Questions - 2
किस क्रान्तिकारी पुस्तक को ब्रिटिश सरकार ने प्रतिबन्ध लगाया था?
A) गणेश कथा
B) वीरगाथा
C) देशेर कथा
D) शिवाजी कथा
Related Questions - 3
बलथर मिट्टी की प्रमुख फसल कौन-से हैं?
A) अरहर, ज्वार, बाजरा
B) गेहूँ, ईख, कपास
C) अरहर, धान, जूट
D) जूट, धान, मक्का
Related Questions - 4
फलों के राष्ट्रीय उत्पादन में बिहार राज्य की हिस्सेदारी कितनी है?
A) 5.8%
B) 5.6%
C) 4.6%
D) 6.4%
Related Questions - 5
चीनी यात्री सूंगयूंन' ने भारत यात्रा की थी :
A) 515 ई. से 520 ई.
B) 525 ई. से 529 ई.
C) 545 ई. से 552 ई.
D) 592 ई. से 597 ई.