Question :

बिहार के क्षेत्र में सर्वप्रथम कौन आए?


A) अंग्रेज
B) डच
C) पुर्तगाली
D) डेन

Answer : C

Description :


बिहार में सबसे पहले पुर्तगाली आये। पुर्तगालियों ने बंगाल में हुगली में अपनी व्यापारिक कोठी बनाई। ये लोग चीनी मिट्टी, बर्तन तथा मसाले अपने साथ लाते थे और सूती वस्त्र ले जाते थे।


Related Questions - 1


बिहार का पहला डॉल्फिन अभयारण्य कहाँ अवस्थित हैं?


A) विक्रमशिला
B) परमान
C) गोगोबिल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बिहार शिक्षा परियोजना किस-किस की भागीदारी से शुरु की गई है?


A) यूनिसेफ
B) केन्द्रीय सरकार
C) बिहार सरकार
D) तीनों की भागेदारी से

View Answer

Related Questions - 3


गोपी गुफा का सम्बन्ध किस शासक से है?


A) जीवितगुप्त
B) दशरथ
C) कुमारगुप्त
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के प्रमंडल के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा तथ्य असत्य है?


A) मगध प्रमंडल के जिले हैं- गया, जहानाबाद, नवादा, औरंगाबाद, अरवल
B) तिरहुत प्रमंडल के जिले हैं-पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली।
C) सारण प्रमंडल के जिले हैं- चंपारण, वैशाली, गोपालगंज, शिवहर एवं सीवान।
D) पूर्णिया प्रमंडल के जिले हैं- अररिया, किशनगंज, कटिहार एवं पूर्णिया।

View Answer

Related Questions - 5


राज्य के राज्यपाल को किसे नियुक्ति करने की शक्ति प्राप्त है?


A) राज्य की महाधिवक्ता
B) अधीनस्थ न्यायालयों की न्यायधीशों की
C) राज्य लोक सेवा आयोग्य की अध्यक्ष तथा सदस्यों की
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer