Question :

1835 में पहला जिला स्कूल कहाँ खोला गया था?


A) मुजफ्फरपुर
B) दरभंगा
C) पटना
D) राँची

Answer : C

Description :


पटना हाई स्कूल वर्ष 1835 में खोला गया था। जिला स्कूलों को इस स्कूल के आधार पर संस्थागत बनाया गया था। इसे बाद में जिला स्कूल भी कहा जाता था। 1863 में, भागलपुर में जिला स्कूल स्थापित किया गया और देवघर, मोतीहारी, हजारीबाग और चाइबासा के जिलों को भी एक स्कूल मिला।


Related Questions - 1


बिहार में गंगा का दक्षिणी भाग कितने क्षेत्रफल पर विस्तृत है?


A) 33,183 वर्ग किलोमीटर
B) 37,183 वर्ग किलोमीटर
C) 33,670 वर्ग किलोमीटर
D) 32,670 वर्ग किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 2


ई-गवर्नेस के लिए पूरे भारत में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित होने वाला राज्य कौन है?


A) उत्तर प्रदेश
B) गुजरात
C) हिमाचल प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय राज्य संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों को केन्द्र सरकार कर में हिस्सा प्राप्त होता है?


A) अनुच्छेद 370
B) अनुच्छेद 270
C) अनुच्छेद 212
D) अनुच्छेद 282

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में आने वाला चर्चित विदेशी यात्री सबसे पहला कौन था ?


A) मेगस्थनीज
B) फाह्यान
C) ह्वेनसांग
D) इत्सिंग

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य की चर्चित गंगाजल की घटना किस जिले से सम्बन्धित है?


A) बक्सर
B) मधेपुरा
C) भागलपुर
D) कटिहार

View Answer