Question :

1835 में पहला जिला स्कूल कहाँ खोला गया था?


A) मुजफ्फरपुर
B) दरभंगा
C) पटना
D) राँची

Answer : C

Description :


पटना हाई स्कूल वर्ष 1835 में खोला गया था। जिला स्कूलों को इस स्कूल के आधार पर संस्थागत बनाया गया था। इसे बाद में जिला स्कूल भी कहा जाता था। 1863 में, भागलपुर में जिला स्कूल स्थापित किया गया और देवघर, मोतीहारी, हजारीबाग और चाइबासा के जिलों को भी एक स्कूल मिला।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में पूर्वी भाग की अपेक्षा पश्चिमी भाग की ढाल-


A) कम है
B) अधिक है
C) बराबर है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृत्तान्त में मिलता है?


A) फाहियान
B) स्ट्रेबो
C) ह्वेनसांग
D) मेगास्थनीज

View Answer

Related Questions - 3


कुँवर सिंह ने अक्टूबर 1857 में निम्न में से किससे मिलने का प्रयास किया था?


A) लक्ष्मीबाई
B) लियाकत अली
C) बेगम हजरत महल
D) तात्या टोपे

View Answer

Related Questions - 4


कुशेश्वर का शिव-मन्दिर बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) सारण
B) चम्पारण
C) मुजफ्फरपुर
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के प्रथम हरिजन मुख्यमंत्री कौन थे?


A) रामविलास पासवान
B) भोला पासवान शास्त्री
C) कर्पूरी ठाकुर
D) रामसुन्दर दास

View Answer