Question :

1835 में पहला जिला स्कूल कहाँ खोला गया था?


A) मुजफ्फरपुर
B) दरभंगा
C) पटना
D) राँची

Answer : C

Description :


पटना हाई स्कूल वर्ष 1835 में खोला गया था। जिला स्कूलों को इस स्कूल के आधार पर संस्थागत बनाया गया था। इसे बाद में जिला स्कूल भी कहा जाता था। 1863 में, भागलपुर में जिला स्कूल स्थापित किया गया और देवघर, मोतीहारी, हजारीबाग और चाइबासा के जिलों को भी एक स्कूल मिला।


Related Questions - 1


'मैं जहाँ भी हूँ, जगदीशपुर वहीं है।" यह किसने कहा था?


A) अमर सिंह
B) झाँसी की रानी
C) कुँवर सिंह
D) जनरल लॉयड

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में गंगा के दक्षिणी भाग के मैदान के पुरानी जलोढ़ मिट्टी को कहा जाता है?


A) तराई मिट्टी
B) ताल मिट्टी
C) बांगर मिट्टी
D) केवाल मिट्टी

View Answer

Related Questions - 3


1921 में स्वराज्य सभा की स्थापना कहाँ हुई थी?


A) शाहाबाद में
B) गया में
C) छपरा में
D) पटना में

View Answer

Related Questions - 4


मेगास्थनीज की पुस्तक का नाम क्या है ?


A) अर्थशास्त्र
B) रातजरंगिणी
C) हिस्टोरिका
D) इण्डिका

View Answer

Related Questions - 5


इनमें कौन-सा कथन सत्य है?


A) सहरसा जिला उत्तरी बिहार के तराई में अवस्थित है।
B) काँवर झील बेगुसराय एवं समस्तीपुर की सीमा पर अवस्थित है।
C) कर्मनाशा नदी बक्सर जिला के पश्चिमी सीमा पर अवस्थित है।
D) चीर और सुखनिया नदी खगड़िया जिला में स्थित है।

View Answer