Question :

1556-57 में मुगल शासक अकबर ने किसकी विद्वता के पुरस्कार में उसे मिथिला का राज्य दे दिया था ?


A) शिव सिंह
B) हरि सिंह
C) महेश ठाकुर
D) राजा मान सिंह

Answer : C

Description :


1556-57 में मुगल शासक अकबर ने मैथिल ब्राह्मण महेश ठाकुर की विद्वता के पुरस्कार में उसे मिथिला का राज्य दे दिया था। महेश ठाकुर खंडवाला वंश के थे जिन्होंने अपनी राजधानी सरिसम- पाहि तथा राजग्राम में बनायी। उनकी मृत्यु 1558 ई. में हो गई।


Related Questions - 1


अमरुद उत्पादन में भारत के राज्यों में बिहार का स्थान कौन-सा है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में जननी एवं बाल सुरक्षा योजना का शुभारंभ कब से किया गया है?


A) 1 जुलाई 2006
B) 1 जुलाई 2007
C) 1 जुलाई 2008
D) 2 अक्टूबर 2006

View Answer

Related Questions - 3


महावीर का जन्म स्थान कहाँ था?


A) कपिलवस्तु
B) लुम्बिनी
C) कुण्डग्राम
D) पावापुरी

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार निम्नलिखित में से बिहार के जिलों का कौन-सा समूह जनसंख्या घनत्व का सही अवरोही क्रम दर्शाता है?


A) दरभंगा-समस्तीपुर-सीवान-सारण
B) सीवान-सारण-दरभंगा-समस्तीपुर
C) सारण-दरभंगा-समस्तीपुर-सीवान
D) शिवहर-पटना-दरभंगा-वैशाली

View Answer

Related Questions - 5


तिब्बती इतिहासकार धर्मस्वामी तिरहुत कब आया था ?


A) 1142 ई. में
B) 1234 ई. में
C) 1321 ई. में
D) 1134 ई. में

View Answer