Question :

कनिष्क ने पाटलिपुत्र के किस बौद्ध विद्वान को अपने दरबार में प्रश्रय दिया था ?


A) वसुदेव
B) वसुमित्र
C) पाश्र्व
D) अश्वघोष

Answer : D

Description :


कनिष्क कुषाण वंश का महान शासक था। उसका साम्राज्य मध्य एशिया से सारनाथ तक विस्तृत था। उसने पाटलिपुत्र के राजा को बुरी तरह परास्त किया तथा हर्जाने के रूप में वह यहाँ से अश्वघोष, बुद्ध का भिक्षापात्र तथा एक अद्भुत मुर्गा ले गया था।


Related Questions - 1


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की महिला साक्षरता दर सबसे कम है?


A) सुपौल
B) सहरसा
C) अररिया
D) किशनगंज

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में मौर्यकालीन अभिलेख मिले हैं-


A) लौरिया अरेराज (चंपारण) से
B) लौरिया नंदनगढ़ (चंपारण) से
C) रामपुरवा (चंपारण) से
D) उपर्युक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 3


किस शासक ने पाटलिपुत्र को पुनः राजधानी बनाया और तब से मगध साम्राज्य की राजधानी पाटलिपुत्र ही रही ?


A) अजातशत्रु
B) घनानंद
C) कालाशोक
D) महापदम्नंद

View Answer

Related Questions - 4


शेरशाह द्वारा पटना के नवनिर्माण का वर्णन किस रचना में मिलती है ?


A) आलमगीरनामा
B) बादशाह नामा
C) वाकियाते मुश्ताकी
D) तारीखे दाउदी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है?


A) भाबर
B) बलसुंदरी
C) खादर
D) खोंडोलाइट

View Answer