कनिष्क ने पाटलिपुत्र के किस बौद्ध विद्वान को अपने दरबार में प्रश्रय दिया था ?
A) वसुदेव
B) वसुमित्र
C) पाश्र्व
D) अश्वघोष
Answer : D
Description :
कनिष्क कुषाण वंश का महान शासक था। उसका साम्राज्य मध्य एशिया से सारनाथ तक विस्तृत था। उसने पाटलिपुत्र के राजा को बुरी तरह परास्त किया तथा हर्जाने के रूप में वह यहाँ से अश्वघोष, बुद्ध का भिक्षापात्र तथा एक अद्भुत मुर्गा ले गया था।
Related Questions - 1
बिहार में कहाँ नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र की स्थापना प्रस्तावित है?
A) रामपुर मुजफ्फरपुर
B) नवीनगर (औरंगाबाद)
C) रजौली (नवादा)
D) कहलगांव (भागलपुर)
Related Questions - 2
पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है साथ ही केसरिया नामक स्थान की खोज एलेक्जेण्डर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी?
A) फाहियान
B) इत्सिंग
C) ह्वेनसांग
D) मैनरीक
Related Questions - 3
कुषाण साम्राज्य के पतन के उपरांत संभवतः मगध पर शासन किसका था?
A) सातवाहनों का
B) लिच्छवियों का
C) चेदियों का
D) वत्सों का
Related Questions - 4
बिहार राज्य की चर्चित गंगाजल की घटना किस जिले से सम्बन्धित है?
A) बक्सर
B) मधेपुरा
C) भागलपुर
D) कटिहार
Related Questions - 5
राज्य में नगर निगम सामान्यतः कितनी आबादी पर स्थापित किए जाते हैं?
A) 3 लाख से ऊपर
B) 2 लाख से ऊपर
C) 4 लाख से ऊपर
D) 5 लाख से अधिक