Question :

कनिष्क ने पाटलिपुत्र के किस बौद्ध विद्वान को अपने दरबार में प्रश्रय दिया था ?


A) वसुदेव
B) वसुमित्र
C) पाश्र्व
D) अश्वघोष

Answer : D

Description :


कनिष्क कुषाण वंश का महान शासक था। उसका साम्राज्य मध्य एशिया से सारनाथ तक विस्तृत था। उसने पाटलिपुत्र के राजा को बुरी तरह परास्त किया तथा हर्जाने के रूप में वह यहाँ से अश्वघोष, बुद्ध का भिक्षापात्र तथा एक अद्भुत मुर्गा ले गया था।


Related Questions - 1


बिहार विधानसभा चुनाव 2010 में भाग लेने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग अर्थात् एन.डी.ए.) में कौन-कौन-से दल थे?


A) भाजपा, समतापार्टी, जनदादल यूनाइटेड
B) जनता दल, यूनाइटेड भाजपा
C) भाजपा, जदयू, बिहर पीपुल्स पार्टी
D) जनता दलयू, समाजवादी पार्टी, भाजपा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का वाल्मीकि टाइगर प्रोजेक्ट कितने क्षेत्रों में फैला है?


A) 840 वर्ग किलोमीटर
B) 850 वर्ग किलोमीटर
C) 910 वर्ग किलोमीटर
D) 1200 वर्ग किलोमीटर

View Answer

Related Questions - 3


सन् 2011 की जनगणना में बिहार का लिंग अनुपात दर्शाता है-


A) 2001 की जनगणना से अधिक
B) सन् 2001 की जनगणना से कम
C) सन् 2001 की जनगणना की तुलना में नियत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के दक्षिणी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) लाल मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) नवीन जलोढ़ मिट्टी

View Answer

Related Questions - 5


जूट उत्पादन में बिहार का स्थान भारत में है-


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer