Question :

बिहार की सर्वाधिक ऊँची पहाड़ी चोटी कौन-सी है?


A) सोमेश्वर पहाड़ी
B) पारसनाथ पहाड़ी
C) जेठियान पहाड़ी
D) खड़गपुर पहाड़ी

Answer : A

Description :


बिहार की सर्वाधिक ऊँची पहाड़ी सोमेश्वर पहाड़ी है। सोमेश्वर श्रृंखला की अधिकतम ऊँचाई उत्तर में 609.3 मीटर है जबकि इस श्रृंखला पर निर्मित सोमेश्वर किले की समुद्र तल से ऊँचाई 879.4 मीटर की है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य विकास एवं निवेश परिषद् की प्रथम बैठक पटना में कब हुई थी?


A) 23 अप्रैल, 2007
B) 1 मई, 2007
C) 25 अप्रैल, 2007
D) 20 मई, 2007

View Answer

Related Questions - 2


1921 में गांधीजी ने पटना में किसका उद्घाटन किया गया था?


A) बिहार विद्यापीठ का
B) बिहार नेशनल कॉलेज का
C) (1) एवं (2) दोनों का
D) बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज का

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में उग्रवाद का मुख्य केंद्र् कौन-सा है?


A) जहानाबाद जिला है
B) गया जिला है
C) भोजपुर जिला है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में 1928 में हुए सर्वदलीय सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की, जिसमें बिहार में साइमन कमीशन का पूर्ण बहिष्कार का निर्णय लिया गया था?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) मजहरुल हक
C) सर अली इमाम
D) सैयद हसन इमाम

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है :


A) बिम्बिसार - हर्यक वंश
B) कालाशोक - शिशुनाग वंश
C) महापद्मनन्द - मौर्य वंश
D) घनानंद - नन्द वंश

View Answer