Question :
A) सोमेश्वर पहाड़ी
B) पारसनाथ पहाड़ी
C) जेठियान पहाड़ी
D) खड़गपुर पहाड़ी
Answer : A
बिहार की सर्वाधिक ऊँची पहाड़ी चोटी कौन-सी है?
A) सोमेश्वर पहाड़ी
B) पारसनाथ पहाड़ी
C) जेठियान पहाड़ी
D) खड़गपुर पहाड़ी
Answer : A
Description :
बिहार की सर्वाधिक ऊँची पहाड़ी सोमेश्वर पहाड़ी है। सोमेश्वर श्रृंखला की अधिकतम ऊँचाई उत्तर में 609.3 मीटर है जबकि इस श्रृंखला पर निर्मित सोमेश्वर किले की समुद्र तल से ऊँचाई 879.4 मीटर की है।
Related Questions - 1
बिहार के किस विद्वान को ‘मैथिल कोकिल’ कहा जाता था?
A) वाचस्पति मिश्र
B) गोविन्द झा
C) विद्यापति
D) मंडन मिश्र
Related Questions - 2
पटना में गोलघर का निर्माण किसलिए किया गया था ?
A) सैनिक छावनी के लिए
B) प्रशासनिक कार्यों के संचालन
C) अनाज के भंडारण के लिए
D) उपर्युक्त सभी के लिए
Related Questions - 3
इल्तुतमिश ने दिल्ली में सिंहासन पर बैठने के बाद बिहार पर अपना प्रभुत्व स्थापित कर बिहार का शासन किसको प्रदान किया था?
A) यागानतुन को
B) तुगान खाँ को
C) मलिक बया को
D) ख्वाजाजहाँ को
Related Questions - 4
उत्तरी बिहार के विस्तृत मैदान की सबसे पूर्वी नदी जो गंगा में मिलती है?
A) बागमती
B) कमला
C) सरयू
D) महानंदा
Related Questions - 5
बिहार में मुस्लिम प्रभुत्व की स्थापना का श्रेय किसे प्राप्त है?
A) इल्तुतमिश
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) अलाउद्दीन खिलजी
D) इख्तयारूद्दीन बिन बख्तियार खिलजी