Question :

बिहार की सर्वाधिक ऊँची पहाड़ी चोटी कौन-सी है?


A) सोमेश्वर पहाड़ी
B) पारसनाथ पहाड़ी
C) जेठियान पहाड़ी
D) खड़गपुर पहाड़ी

Answer : A

Description :


बिहार की सर्वाधिक ऊँची पहाड़ी सोमेश्वर पहाड़ी है। सोमेश्वर श्रृंखला की अधिकतम ऊँचाई उत्तर में 609.3 मीटर है जबकि इस श्रृंखला पर निर्मित सोमेश्वर किले की समुद्र तल से ऊँचाई 879.4 मीटर की है।


Related Questions - 1


मुंगेर के दक्षिण पश्चिम में स्थित सूरजगढ़ इतिहास में किसलिए प्रसिद्ध है?


A) प्रांतीय राजधानी रहने के कारण
B) बौद्ध स्तूप के कारण
C) शेरशाह और नूहानी पठान के बीच युद्ध के कारण
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


मौखरी शासक ने किसे परास्त कर मगध के अधिकांश भाग को जीत लिया?


A) शंकरगुप्त
B) दामोदरगुप्त
C) माधवगुप्त
D) महासेनगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में औषधि निर्माण उद्योग कहाँ अवस्थित है?


A) रामपुर, मुजफ्फरपुर
B) नारायणपुर, मुजफ्फरपुर
C) सुरसंड, सीतामढ़ी
D) रुन्नी सैदपुर, सीतामढ़ी

View Answer

Related Questions - 4


18वीं शताब्दी में बिहार किस उद्योग के लिए विख्यात था?


A) चाय उद्योग
B) कपास उद्योग
C) जूट उद्योग
D) शोरा उद्योग

View Answer

Related Questions - 5


सबसे पहले विदेह राज्य का उल्लेख कहाँ से प्राप्त होता है ?


A) यजुर्वेद में
B) ऋग्वेद में
C) विष्णु पुराण
D) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में

View Answer