Question :

प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?


A) जैन धर्म ग्रंथों का अंतिम रुप में संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों काप्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था इसमें जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों का प्रणयन किया गया एवं जैन धर्म का दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ। स्थूलभद्र के शिष्य श्वेताम्बर तथा भद्रबाहु के शिष्य दिगम्बर कहे गये।


Related Questions - 1


बिहार प्रांतीय किसान सभा की स्थापना कब हुई थी?


A) नवम्बर 1930
B) नवम्बर 1929
C) नवम्बर 1928
D) नवम्बर 1928

View Answer

Related Questions - 2


चम्पारण आंदोलन (1917) कौन-सा आंदोलन था?


A) किसान आंदोलन
B) जनजातीय आंदोलन
C) कपड़ा मिल मजदूरों का आंदोलन
D) असहयोग आंदोलन

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य की प्रमुख प्रचलित भाषाओं में आप किसे शामिल नहीं कर सकते हैं?


A) अवधी
B) मगधी
C) भोजपुरी
D) मैथिली

View Answer

Related Questions - 4


पाटलिपुत्र की स्थापना करने वाला उदयिन अजातशत्रु का उत्तराधिकारी था ? वह किस वंश से सम्बन्धित था ?


A) हर्यक वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नन्द वंश
D) पाल वंश

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी कुमार की नियुक्ति मुख्यमंत्री के रुप में किसने की?


A) प्रधानमंत्री ने
B) राष्ट्रपति ने
C) राज्यपाल ने
D) पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने

View Answer