Question :

प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?


A) जैन धर्म ग्रंथों का अंतिम रुप में संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों काप्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था इसमें जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों का प्रणयन किया गया एवं जैन धर्म का दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ। स्थूलभद्र के शिष्य श्वेताम्बर तथा भद्रबाहु के शिष्य दिगम्बर कहे गये।


Related Questions - 1


कमला नदी किस स्थान पर प्रवेश करती है?


A) मधुबनी
B) सहरसा
C) जयनगर
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 2


प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से संबंधित कौन-सी बातें सत्य हैं?


A) यहाँ नामांकन के लिए प्रवेश ली जाती थी
B) यह शिक्षा का अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र था।
C) नालंदा विश्वविद्यालय को इब्ने बख्तियार खिलजी ने काफी क्षति पहुँचाया था।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिम्बिसार एवं अजातशत्रु किस वंश का था ?


A) हर्यक वंश
B) शिशुनाग वंश
C) नंद वंश
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


ताल मिट्टी की प्रधान फसल कौन-सा है?


A) धान, ज्वार, बाजरा, अरहर
B) दलहन, तिलहन, गेहूँ
C) गेहूँ, धान, मकई
D) धान, दलहन, तेलहन

View Answer

Related Questions - 5


महाजनपद युग में पावापुरी किसकी राजधानी थी ?


A) कोलिय गणराज्य की
B) लिच्छवि गणराज्य की
C) शाक्य गणराज्य की
D) मल्ल गणराज्य की

View Answer