Question :

प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?


A) जैन धर्म ग्रंथों का अंतिम रुप में संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों काप्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था इसमें जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों का प्रणयन किया गया एवं जैन धर्म का दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ। स्थूलभद्र के शिष्य श्वेताम्बर तथा भद्रबाहु के शिष्य दिगम्बर कहे गये।


Related Questions - 1


लेटेराइट मिट्टी किस भाग में पायी जाती है?


A) गंगा के दक्षिणी मैदान में
B) छोटानागपुर के पठार के उत्तरी भाग में
C) गंगा के उत्तरी मैदान में
D) तराई क्षेत्र में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में शांति व्यवस्था स्थापित करने के बाद राजा मानसिंह ने उड़ीसा पर कब आक्रमण किया था ?


A) 1590 ई.
B) 1595 ई.
C) 1596 ई.
D) 1599 ई.

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में राज्य पर वित्तीय क्षेत्र में काम करने वाले कौन-से निगम कार्यरत हैं?


A) बिहार राज्य वित्त निगम
B) बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम
C) बिहार राज्य ऋण और निवेश निगम
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सुरक्षित (संरक्षित) वन कुल वन क्षेत्र का कितना प्रतिशत है?


A) 82%
B) 87%
C) 89%
D) 91%

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में स्थित मुख्य रुग्ण उद्योग हैं-


A) चीनी
B) जूट
C) कागज
D) उपर्युक्त सभी

View Answer